BSEB Scrutiny Apply 12th 2025 Online Form Date Intermediate.bsebscrutiny.com

जैसे की आप सभी जानते हैं, कि बिहार बोर्ड इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित परीक्षार्थियों का BSEB 12th Result 2025 दिनांक 23 मार्च 2025 को प्रकाशित कर दिया गया है। अब Bihar School Examination Board द्वारा छात्रों को BSEB Scrutiny Apply 12th 2025 Online Form भरने का मौका दिया गया हैं।

यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या एक से अधिक या सभी विषयों के प्राप्त मार्क्स से असंतुष्ट हैं, यानी उन्हें लगता हैं की उन्होंने जैसे परीक्षा में सवालों का जवाब लिखा हैं, और उसके अनुकूल उसके Bihar Board 12th Marksheet Result में मार्क्स नहीं आया हैं तो वैसे सभी छात्र अपने उस विषय विषयों की उत्तरपुस्तिका के स्क्रूटिनी http://bsebinter.org/ या https://intermediate.bsebscrutiny.com/login पर दिनांक 28 मार्च 2025 से 07 अप्रैल 2025 तक की अवधि में 120₹/- (एक सौ बीस रूपये मात्र) प्रति विषय की दर से निर्धारित शुल्क के साथ Bihar Board 12th Scrutiny Apply Online 2025 कर सकते हैं।

Bihar Board Inter Scrutiny Apply 12th 2025 Date

Bihar Board 12th Scrutiny Apply BSEB Scrutiny Apply 12th 2025 Onlinehttps://intermediate.bsebscrutiny.com/login
released last date icon gif BSEB Inter Scrutiny Apply 12th 2025 Date28th March 2025
released date icon gif BSEB Inter Scrutiny Apply 12th 2025 Last Date07th April 2025
BSEB Inter Scrutiny Form Fees120₹/- 
Bihar Board 12th Scrutiny Apply Official NotificationDownload
Bihar Board 12th Compartment Exam Form ApplyClick Here
Session Year2023 – 2025
Who can ApplyStudents Who Appeared 12th Exam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम आपको बता दें कि स्क्रूटनी शब्द का मतलब कॉपी को दोबारा जांचना है, अभ्यर्थी जिस भी विषय में स्क्रूटनी के लिए आवेदन करेंगे, उस विषय की कॉपी की दोबारा जांच की जाएगी। जो भी छात्र अपने किसी भी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है, वह उस विषय की कॉपी की दोबारा जांच के लिए Bihar board scrutiny apply 12th 2025 कर सकते है। इसके बाद BSEB Patna द्वारा कॉपी का दोबारा मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके बाद छात्र को प्राप्त अंकों में बढ़ोतरी या कमी हो सकती है।

Bseb Scrutiny Apply 12th 2025 Online at https://intermediate.bsebscrutiny.com/login

आपको बता दें कि Bihar Board 12th Scrutiny Apply Online 2025 के लिए छात्रों को ऑनलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया अपनानी होगी।

Step 1:

intermediate.bsebscrutiny.com

उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु समिति के वेबसाइट https://intermediate.bsebscrutiny.com/login एवं bsebinter.org पर “Apply for scrutiny (Intermediate Annual Examination 2025)” लिंक पर क्लिक कर परीक्षार्थी अपना Roll Code, Roll Number एवं Date Of Birth (उदाहरण के तौर पर 52002—24010122—29.12.1995) अंकित करते हुए अपना Password Create कर Register करेंगे। इस पासवर्ड को विद्यार्थी भविष्य में अपने उपयोग के लिए सुरक्षित रखेंगे।

Step 2:

Bihar-Board-Inter-Scrutiny-application-Form-Details

रौल कोड, रौल नम्बर एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए Login करेंगे। इसके उपरांत Application Form For Scrutiny प्रदर्शित होगा, जिसमें विद्यार्थी का सभी विवरणी विषय सहित उपलब्ध रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ये भी पढ़ें:  Bihar Board 12th Business Studies Answer Key 2025 Pdf Link

Step 3:

scrutiny apply 12th sarkari result

जिस विषय विषयों में विद्यार्थी को उत्तरपुस्तिका की Bihar Board Scrutiny Apply 12th 2025 Online कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हो, वे उस विषय / विषयों के सामने अंकित चेक बॉक्स के अन्दर (✓) मार्क करेंगे।

Step 4:

bseb matric scrutiny payment page

तत्पश्चात्‌ Fee Payment के लिए पेज पर उपलब्ध Pay Button को क्लिक करेंगे। निर्धारित स्क्रूटिनी शुल्क के भुगतान हेतु राशि डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। विद्यार्थी ऑनलाइन भुगतान के पश्चात्‌ 24 घंटे के अन्दर अपने बैंक खाता से राशि की निकासी हुई है या नहीं, इसकी जाँच कर स्वयं संतुष्ट हो लेंगे। खाता से राशि की निकासी के पश्चात्‌ समिति के खाता में जमा नहीं होने की स्थिति में संबंधित आवेदन अपूर्ण मानते हुए स्वीकार नहीं किया जायेगा।

यदि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण कोई विद्यार्थी scrutiny apply 12th 2025 sarkari result हेतु आवेदन किए जाने के साथ-साथ इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेंटल परीक्षा, 2025 में भी सम्मिलित होता है और Bihar Board Scrutiny 12th 2025 Result के परिणामस्वरूप वर्द्धित प्राप्तांक के आधार पर वह परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त कर लेता है तो उस विद्यार्थी का इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल ही मान्य होगा, न कि Bihar Board 12th Compartmental Exam 2025 का परीक्षाफल।

Bihar Board 12th Scrutiny Apply Online 2025

  • यदि उत्तरपुस्तिका के अन्दर के पृष्ठों में अंक मुख पृष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसमें सुधार किया जाएगा।
  • प्रदत्त अंकों के योग में यदि कोई त्रुटि हो, तो उसमें सुधार किया जायेगा।
  • यदि कोई प्रश्न या उसके खण्ड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित है, तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जायेगा।
  • स्क्रूटिनी के परिणाम स्वरूप अंक बढ सकते हैं, घट सकते हैं या यथावत्‌ रह सकते हैं।

समिति विनियमावली में वर्णित प्रावधान के अन्तर्गत स्क्रूटिनी निम्नांकित बिन्दुओं पर आधारित होगी।

Bihar Board Scrutiny Apply 12th 2025 Fees

BSEB Scrutiny Apply 12th 2025 Fee120₹/- 

Bihar Scrutiny Apply 12th 2025 Sarkari Result Notification

BSEB Patna ने बिहार बोर्ड इंटर स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है, बिहार बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऐसे में जो उम्मीदवार बीएसईबी द्वारा दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BSEB Board ने बताया है कि 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र अगर किसी एक या अधिक विषयों में अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच करा सकते हैं।

Bihar Board Inter Scrutiny Important Date

Events NameDates
BSEB 12th Scrutiny Apply Start Date28 March 2025
BSEB 12th Scrutiny Apply End Date7 April 2025
BSEB 12th Scrutiny Result Date20 April 2025

स्क्रूटनी और कम्पार्टमेंट परीक्षा के बीच अंतर

बिहार बोर्ड कक्षा 12 स्क्रूटनी 2025 और बिहार बोर्ड कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के बीच एक महत्वपूर्ण अंतर है। स्क्रूटनी में, यदि छात्र अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो छात्रों की उत्तर पुस्तिका की दोबारा जाँच की जाती है। वहीं, अगर छात्र एक या दो विषयों में पास नहीं होते हैं तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:  Bihar Board 9th Registration Form 2024 Pdf Download 2026

Bihar Board 12th Scrutiny Form 2025

After checking the bseb inter result 2025 marksheet many students are disappointed and want to re-evaluate the answer copy. Such students believe that the marks obtained in the examination can be higher if they check the copy again carefully.

So we have created this article to provide details like BSEB 12th Rechecking Form 2025 Start Date, Fees, and How to Apply Process. So, you can apply for Bihar Board 12th Rechecking/Scrutiny Form 2025 from the direct link given above.

Related Post

Bihar Board 11th Registration Form 2024 2026 Pdf Download

As per the latest update, the Bihar School Examination Board has formally Re-Opened the application and registration window on 11th September 2024 for the Bihar Board 12th Annual ...

Bihar Board 12th Exam Form 2025 Pdf Download Apply Last Date

The Bihar School Examination Board will conduct the BSEB 12th Annual Examination in February 2025. Students who currently studying in class 12th in Bihar Board must fill the ...

BSEB Bihar Board 10th Exam Form 2025 PDF Download Apply Date

The Bihar School Examination Board has fixed the Bihar Board 10th Exam Form 2025 fee of Rs 1010/- for the general category students and Rs 895/- for the ...

Final Bihar Board 10th Registration Card 2025 PDF Download 2024 Regsecondary.biharboardonline.com

Bihar School Examination Committee released the Bihar Board 10th Registration Card 2024-2025 on 11 September 2024, All interested students can quickly get their Final BSEB 10th Registration Card ...

Leave a comment