BSEB Update: बिहार बोर्ड 12वीं एग्जाम का पैटर्न बदला, अगले साल से किसी भी विषय में फेल होने पर भी होंगे पास

BSEB Update: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अर्थात बिहार बोर्ड ने अगले साल से होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रणाली में किया बड़ा बदलाव, परीक्षा के अनिवार्य विषयों में फेल होने पर भी छात्र होंगे पास, लेकिन कैसे? जानने के लिए इस पोस्ट को विस्तार से पढ़े.

BSEB Update: बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) ने बारवीं अर्थात इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन करते हुए, अब अनिवार्य विषय में फेल हुए छात्र- छात्राओं को उनके अतिरिक्त विषय के अंक को जोड़कर इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) जारी करेगा. बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) की यह नई परीक्षा प्रणाली शैक्षिक सत्र 2020-21 से लागू होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके साथ ही बिहार बोर्ड BSEB Board ने यह प्रावधान भी लागू किया है, कि इंटरमीडिएट (बारवीं) की छात्र – छात्राएं अब भाषा वाले विषयों को भी अतिरिक्त विषय के रूप में रख सकते हैं. इस नई परीक्षा प्रणाली से साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स के छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा

➤ BIHAR BOARD 10th RESULT 2020

➤ BIHAR BOARD 12th RESULT 2020

BSEB Update – Bihar Board 12th exam system will be implemented from session 2020-21

बिहार बोर्ड समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने बताया कि उत्तीर्णता के फार्मूले में व्यापक बदलाव किया गया है. नई परीक्षा प्रणाली BSEB Update उन विद्यार्थियों के लिए लागू की गई है जो वर्ष 2019 में इंटरमीडिएट में प्रवेश लिए थे और वे 2021 की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगें. इस नए बदलाओ से छात्रों को लाभ मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bseb 12th pattern changed 2021

What has changed in Bihar Board 12th Exam

आपको ज्ञात हो कि, बिहार बोर्ड [Bihar Board] में इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को अनिवार्य 5 विषय रूप से लेना होता है. जब वह किसी विशेष विषय में फेल हो जाता है, तो अब उसके द्वारा चुने गए छठे अतिरिक्त विषय के अतिरिक्त विषय के अंक से परिवर्तित कर दिया जायेगा और अतिरिक्त विषय का अंक अनिवार्य विषय में शामिल कर दिया जायेगा.

bseb 12th pattern changed

लेकिन परीक्षार्थी [छात्रों] को पांच विषयों में एक भाषा के किसी विषय में अनिवार्य रूप से पास होना जरूरी होगा. चाहे वह हिंदी हो या अंग्रेजी. अब छात्र-छात्राएं भाषा विषय को अतिरिक्त विषयों के रूप में रख सकते हैं.

Subject: Bihar Board 12th Exam 2020

BSEB Update – अनिवार्य विषय भाषा: 1

  • अंग्रेजी
  • हिन्दी

विषय भाषा: 2

  • अंग्रेजी,
  • हिन्दी,
  • उर्दू,
  • पाली,
  • संस्कृत,
  • मैथिली,
  • भोजपुरी,
  • पर्सियन,
  • मगही,
  • अरबी,
  • बंगला

में से कोई एक

अतिरिक्त विषय: 1

भाषा भाग दो के विषयों में से एक, जो अनिवार्य भाषा में नहीं लिया गया हो.

Related Post

Expert Tips for BSEB Final Exam 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा में इन गलतियों से बचें, कक्षा 12वीं एवं 10वीं एग्जाम के लिए एक्सपर्ट टिप्स

Expert Tips for BSEB Final Exam 2025: बिहार बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2025 शुरू होने में बहुत कम समय बचा है। Bihar School Examination Board की ओर से ...

Mobile Prohibited In BSEB Examination Centre: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों और अन्य कर्मियों को मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित

Mobile Prohibited In BSEB Examination Centre: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए शिक्षा ...

Seating Arrangement According to Question Paper Number and Roll Number: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में बैठने की व्यवस्था प्रश्न पत्र संख्या और रोल नंबर के अनुसार होगी

Seating Arrangement According to Question Paper Number and Roll Number: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में हर केंद्र पर अभ्यर्थियों की सीट मार्क की जाएगी। हर छात्र का रोल ...

Gel Pen is Not Allowed in BSEB Exam: बिहार बोर्ड ने छात्रों को वार्षिक परीक्षा 2025 में इस पेन का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया

Gel Pen is Not Allowed in BSEB Exam: Bihar School Examination Board द्वारा इस वर्ष परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी छात्रों को आदेश दिया हैं की, ...

2 thoughts on “BSEB Update: बिहार बोर्ड 12वीं एग्जाम का पैटर्न बदला, अगले साल से किसी भी विषय में फेल होने पर भी होंगे पास”

  1. Sir jee, mera inter ka registration chhut gya hai, dobara registration ka date aayega ya nahi .
    Hmare college ke principal bole ki ab dobara registration ka date nahi ayega, fir se admission lena parega next session me, isliye sir dobaara date niklega ya nahi.
    Please help me sir ?????????

    Reply

Leave a comment