BSEB Update: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अर्थात बिहार बोर्ड ने अगले साल से होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रणाली में किया बड़ा बदलाव, परीक्षा के अनिवार्य विषयों में फेल होने पर भी छात्र होंगे पास, लेकिन कैसे? जानने के लिए इस पोस्ट को विस्तार से पढ़े.
BSEB Update: बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) ने बारवीं अर्थात इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन करते हुए, अब अनिवार्य विषय में फेल हुए छात्र- छात्राओं को उनके अतिरिक्त विषय के अंक को जोड़कर इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) जारी करेगा. बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) की यह नई परीक्षा प्रणाली शैक्षिक सत्र 2020-21 से लागू होगी.
इसके साथ ही बिहार बोर्ड BSEB Board ने यह प्रावधान भी लागू किया है, कि इंटरमीडिएट (बारवीं) की छात्र – छात्राएं अब भाषा वाले विषयों को भी अतिरिक्त विषय के रूप में रख सकते हैं. इस नई परीक्षा प्रणाली से साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स के छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा
➤ BIHAR BOARD 10th Matric RESULT 2020 Check Now
➤ BIHAR BOARD 12th Science RESULT 2020, Check Now
➤ BIHAR BOARD 12th Commerce RESULT Check Now
➤ BIHAR BOARD 12th Arts RESULT 2020, Check Now
BSEB Update – Bihar Board 12th exam system will be implemented from session 2020-21
➤ Bihar Board 10th Topper List 2020 – BSEB Class Matric Merit List, Check Here – दसवीं टॉपर लिस्ट यहाँ देखे
बिहार बोर्ड समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने बताया कि उत्तीर्णता के फार्मूले में व्यापक बदलाव किया गया है. नई परीक्षा प्रणाली BSEB Update उन विद्यार्थियों के लिए लागू की गई है जो वर्ष 2019 में इंटरमीडिएट में प्रवेश लिए थे और वे 2021 की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगें. इस नए बदलाओ से छात्रों को लाभ मिलेगा.

What has changed in Bihar Board 12th Exam
आपको ज्ञात हो कि, बिहार बोर्ड [Bihar Board] में इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को अनिवार्य 5 विषय रूप से लेना होता है. जब वह किसी विशेष विषय में फेल हो जाता है, तो अब उसके द्वारा चुने गए छठे अतिरिक्त विषय के अतिरिक्त विषय के अंक से परिवर्तित कर दिया जायेगा और अतिरिक्त विषय का अंक अनिवार्य विषय में शामिल कर दिया जायेगा.

लेकिन परीक्षार्थी [छात्रों] को पांच विषयों में एक भाषा के किसी विषय में अनिवार्य रूप से पास होना जरूरी होगा. चाहे वह हिंदी हो या अंग्रेजी. अब छात्र-छात्राएं भाषा विषय को अतिरिक्त विषयों के रूप में रख सकते हैं.
Subject: Bihar Board 12th Exam 2020
BSEB Update – अनिवार्य विषय भाषा: 1
- अंग्रेजी
- हिन्दी
विषय भाषा: 2
- अंग्रेजी,
- हिन्दी,
- उर्दू,
- पाली,
- संस्कृत,
- मैथिली,
- भोजपुरी,
- पर्सियन,
- मगही,
- अरबी,
- बंगला
में से कोई एक
अतिरिक्त विषय: 1
भाषा भाग दो के विषयों में से एक, जो अनिवार्य भाषा में नहीं लिया गया हो.
Please help me sir
Sir jee, mera inter ka registration chhut gya hai, dobara registration ka date aayega ya nahi .
Hmare college ke principal bole ki ab dobara registration ka date nahi ayega, fir se admission lena parega next session me, isliye sir dobaara date niklega ya nahi.
Please help me sir ?????????