बढ़ई का बेटा बना बिहार इंटर साइंस का टॉपर, अब UPSC क्लियर करना चाहते हैं

बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. कुल 80.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जिसमें 82.39 फीसदी लड़कियां और 78.04 फीसदी लड़के हैं। साइंस फैकल्टी में नवादा के सौरव कुमार ने 94.4% के साथ टॉप किया है। वहीं कॉमर्स फैकल्टी में पटना के अंकित गुप्ता ने 94.6 फीसदी के साथ टॉप किया है. जबकि कला संकाय में गोपालगंज के संगम राज ने 96.4% के साथ टॉप किया है.

बता दें कि बिहार इंटर का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया. इंटर के रिजल्ट में कुल 80.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं. Bihar Inter Science Topper आर्ट्स में 79, कॉमर्स में 90.38 और साइंस में 79.81 फीसदी पास हुए हैं।

Success Story of Bihar Inter Science Topper 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विज्ञान संकाय में नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के उपांव गांव निवासी सौरव कुमार ने टॉप किया है. सौरव को केएलएस कॉलेज में पढ़ते हुए 500 में से 472 अंक मिले हैं। Bihar Inter Science Topper जब सौरव से रिजल्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अच्छे मार्क्स की उम्मीद थी. लेकिन मैंने कभी स्टेट टॉपर बनने के बारे में नहीं सोचा था।

सौरव ने आगे बताया कि अब वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं. Bihar Inter Science Topper अब उनका सपना यूपीएसएसी क्लियर करने का है। जिसे वह अवश्य पूरा करेंगे। इसके लिए पहले से तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि सौरव मैट्रिक में जिले का दूसरा टॉपर थे। उसे 464 अंक मिले।

बता दें कि सौरव के पिता शत्रुघ्न मिस्त्री चेन्नई में बढ़ई का काम करते हैं। मां बबीता देवी गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही एक सरकारी स्कूल से की। फिर नवादा शहर स्थित कन्हाई स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की।

ये भी पढ़ें:  BSEB 9th Admission Form 2024 for Matric (10th) Exam 2026 Bihar Board

Related Post

Bihar Board 12th Original Certificate 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की मूल मार्कशीट जारी, स्कुल/कॉलेज से कर पाएँगे प्राप्त

बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का ऑरिजिनल मार्कशीट के साथ इंटरमीडिएट व्यवसायिक परीक्षा 2024 का मूल प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया ...

Bihar Board 11th Registration Form 2024 2026 Pdf Download

As per the latest update, the Bihar School Examination Board has formally Re-Opened the application and registration window on 11th September 2024 for the Bihar Board 12th Annual ...

Bihar Board 12th Exam Form 2025 Pdf Download Apply Last Date

The Bihar School Examination Board will conduct the BSEB 12th Annual Examination in February 2025. Students who currently studying in class 12th in Bihar Board must fill the ...

BSEB Bihar Board 10th Exam Form 2025 PDF Download Apply Date

The Bihar School Examination Board has fixed the Bihar Board 10th Exam Form 2025 fee of Rs 1010/- for the general category students and Rs 895/- for the ...

Leave a comment