बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए कक्षा Dummy Registration Card Download 2024 12th 10th जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने मैट्रिक या इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट Biharboardonline.com के माध्यम से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एतद् द्वारा इन्टरमीडिएट एवं माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, संबंधित विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि सत्र 2023-25 इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जिनका ऑनिलाईन सूचीकरण पंजीयन आवेदन निर्धारित अवधि मे संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा भरा गया है, का डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड (Dummy Registration Card) समिति की वेबसाईट क्रमश- इन्टरमीडिएट ‘के लिए seniorsecondary.biharboardonline.com पर एवं माध्यमिक के लिए secondarybinaoardontine.com पर अपलोड करते हुए त्रुटि सुधार तथा डमी पंजीयन कार्ड पर मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता /पिता /अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किये जाने हेतु 10 जुलाई 2024 से 30 जुलाई तक निर्धारित किया गया था, जिसे छात्रों के हित में विस्तार करके 21 नवंबर 2024 तक सुधार का मौका दिया गया हैं।
Dummy Registration Card Download 2024 12th 10th
शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने UserID एवं Password के माध्यम से उक्त वेबसाईट पर Login करने के बाद डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने संस्थान के विद्यार्थी को दो प्रतियों में प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि ऑनलाईन भरे गये सूचीकरण / पंजीयन आवेदन के आधार पर विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी इस आशय की सूचना SMS (Message) के माध्यम से भेजी जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी स्वयं भी समिति के उक्त वेबसाईट से अपना डमी सूचीकरण /पंजीयन कार्ड निम्नवत् प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैः-
बिहार बोर्ड डमी सूचीकरण ऐसे डाउनलोड करें
- वेब ब्राउजर के Address Bar में इंटरमीडिएट के लिए Ssonline.biharboard.com एवं माध्यमिक के लिए Secondary.biharboardonline.com टाईप कर Enter करेंगे।
- वेब पेज पर मौजूद “Click Here to Download Dummy Registration Card” लिंक पर Click करेंगे।
- तत्पश्चात् वेबसाईट का पेज खुलेगा, जहाँ पर विद्यार्थी अपना शिक्षण संस्थान कोड, विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि (एवं संकाय केवल इन्टरमीडिएट के लिए) प्रविष्ट कर, “Submit Button” पर Click करेंगे।
- इसके बाद विद्यार्थी का Dummy Registration Card दिखेगा जिसे कम्प्यूटर/मोबाईल में Download किया जा सकता है।
एप्लीकेशन से भी कर सकते हैं अपना डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड
विद्यार्थी Android Mobile App के माध्यम से भी अपना Dummy Registration Card निम्नांकित प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है Google Play Store पर जाएँ।
- “BSEB Information App” को Search करें और Download कर Install करें।
- Mobile App Open कर Home Page पर जाकर उपलब्ध लिंक इन्टरमीडिएट के लिए Ssonline.biharboardonine.com एवं माध्यमिक के लिए Regsecondary.biharboardonline.com पर क्लिक करें।
- App पर माँगे गए विवरण को भरें, तत्पश्चात Dummy Registration Card डाउनलोड करें।
कई शिक्षण संस्थानों के द्वारा उनके सभी विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुकत डमी पंजीकरण कार्ड को उक्त आवधि में समिति की वेबसाईट पर अपलोड नहीं किया जा सका है। इसके अतिरिक्त कतिपय विधार्थियों का डमी पंजीकरण कार्ड भी शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा डाउनलोड नहीं किया गया है। विदित हो कि पूर्व में विज्ञप्ति के माध्यम से उपर्युक्त आशय का विस्तृत निर्देश सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान को दिया गया था। वर्णित परिदृश्य में, छात्रहित में हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अपलोड करने हेतु अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 21 नवंबर 2024 तक अवधि विस्तार किया गया है।
डमी सूचीकरण अपलोड नहीं होने पर मूल सूचीकरण कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा
तद्नुसार सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने इन्टरमीडिएट माध्यमिक के सूचीकृत / पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का डमी सूचीकरण / पंजीकरण कार्ड पर विद्यार्थी व उनके माता पिता/अभिमावक का हस्ताक्षर प्राप्त करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ विस्तारित तिथि दिनांक 21 नवंबर 2024 तक अनिवार्य रूप से समिति के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। ध्यातव्य हो कि जिस विद्यार्थी का हस्ताक्षरित घोषणायुकत डमी सूचीकरण / पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उनका मूल सूचीकरण / पंजीकरण कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थी इंटरमीडिएट / माध्यमिक वार्थिक परीक्षा हेतु परीक्षा आवेदन नहीं भर सकेंगे।
परीक्षा आवेदन नहीं भरे जाने के कारण उनका प्रवेश पत्र निर्गत किया जायेगा और इस तरह उनका एक वर्ष व्यर्थ चला जायेगा।
आवश्यक सुचना
- इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए सूचीकृत / पंजीकृत विद्यार्थी के डमी सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड में हस्ताक्षर के उपरांत अपलोड करने के लिए दिनांक 21.11.2024 तक अवधि विस्तार किया जाता है।
- उक्त अवधि में विद्यार्थी व माता, पिता / अभिभावक के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड को शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जायेगा।
विशेष सुचना
- Bihar School Examination Board द्वारा यह भी सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए सूचीकृत / पंजीकृत सभी विद्यार्थी (जिनके सूचीकरण / पंजीकरण कार्ड में कोई त्रुटि नहीं है सहित) अपने, माता / पिता / अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरित घोषणायुकत डमी सूचीकरण / पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर शिक्षण संस्थान के प्रधान अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे।
- इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए सूचीकृत / पंजीकृत वैसे विद्यार्थी जिनका अपना, माता, पिता / अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उन्हें इन्टमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं माध्यमिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं तद्नुसार उनका प्रवेश पत्र भी निर्गत नहीं किया जाएगा।
यदि डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि परिलक्षित होती है तो विद्यार्थी द्वारा कलम से उसके सुधार करने एवं तत्संबंधी विद्यार्थी, माता / पिता / अभिभावक व शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई
(क)
शिक्षण संस्थान के प्रधान उन सभी विद्यार्थियों, जिनका ऑनलाईन सूचीकरण / पंजीयन आवेदन निर्धारित अवधि में भरा गया है, को यह निदेश देंगे कि वे शिक्षण संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराए गए अथवा स्वयं के द्वारा समिति के उपर्युक्त वेबसाईट / Mobile App से डाउनलोड कर प्राप्त किये गये डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड के विवरणों को देखकर यह आश्वस्त हो लेंगे कि उसमें अंकित किसी विवरण में कोई त्रुटि तो नहीं है। यदि डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि परिलक्षित होती है, तो विद्यार्थी के द्वारा उसे कलम से सुधार किया जाएगा, ताकि त्रुटि का ऑनलाईन सुधार शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा समिति के पोर्टल पर दिनांक 21.11.2024 तक किया जा सकें।
किसी विद्यार्थी के डमी पंजीयन कार्ड में अंकित उनके नाम, माता/ पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग (ie. A, E, K, M, etc), फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि का सुधार ही कराया जा सकता है। विदित हो कि विद्यार्थी के नाम, माता / पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी में नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि यह पाया जाता है कि त्रुटि संशोधन के क्रम में विद्यार्थी की पूर्ण पहचान बदल दी गयी है, तो उनका सूचीकरण / पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा हेतु आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे तथा तद॒नुसार उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा, इसकी सम्पूर्ण जवाबदे ही शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
(ख)
जिन विद्यार्थियों के द्वारा डमी सूचीकरण /पंजीयन कार्ड के विवरण / विवरणों में कलम से सुधार किया जाएगा, वे कलम से सुधार किए गए डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड की दो प्रति अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास उपलब्ध करा देंगे। इसमें से एक प्रति साक्ष्य के रूप में शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे द्वितीय प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास संधारित रहेगा।
सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान विद्यार्थी के द्वारा डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड के विवरण / विवरणों में कलम से किए गये सुधार के आलोक में संस्थान के अभिलेख से मिलानोपरांत, समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन माध्यम से अपेक्षित संशोधन निर्धारित तिथि के अंतर्गत अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाईन त्रुटि सुधार के पश्चात् विद्यार्थियों का मूल सूचीकरण / पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर जारी किया जाएगा तथा उसी के आधार पर विद्यार्थी का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन स्वीकार किया जाएगा एवं प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि नहीं रह जाए, इसलिए यह अत्यावश्यक है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने संस्थान में विद्यार्थियों से संबंधित संधारित संगत अभिलेखों से मिलान कर निर्धारित अवधि में त्रुटि का ऑनलाईन सुधार कराना / करना सुनिश्चित करेंगे।
डमी सूचीकरण पंजीयन कार्ड के त्रुटिपूर्ण विवरण /विवरणों में समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन संशोधन के पश्चात् संशोधित डमी सूचीकरण,/ पंजीयन कार्ड पुनः डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना
विद्यार्थियों के डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड के त्रुटिपूर्ण विवरण / विवरणों में समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन संशोधन के संस्थान क प्रधान के द्वारा संशोधित डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल से पुनः डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मोहर के साथ संबंधित विद्यार्थियों को दो प्रतियों में प्राप्त करा जाएगा।
विद्यार्थी संशोधित डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड के देखकर यह आश्वस्त हो लेंगे कि त्रुटि का संशोधन हो चुका है। ऑनलाईन संशोधन के उपरांत पुन्ह त्रुटि पाए जाने पर इसका पुनः ऑनलाईन संशोधन कराया जाएगा, और यह तब तक कराया जाएगा जब तक कि यह पूर्णतः त्रुटिरहित न हो हो जाये।
त्रुटिरहित / संशोधित डमी सूचीकरण पंजीयन कार्ड के विवरणों की शुद्धता के संबंध में विद्यार्थी व उसके माता / पिता /अभिभावक के द्वारा अनिवार्य रूप से घोषणा-पत्र हस्ताक्षरित किया जाना तथा शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा घोषणा-पत्र को समिति क॑ पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा
- पूर्व में यह देखा गया है कि विद्यार्थी अथवा उनके माता, पिता / अभिभावक अथवा शिक्षण संस्थान के प्रधान के स्तर पर पर्याप्त सर्तकता नहीं बरते जाने के कारण उनके सूचीकरण / पंजीयन कार्ड से संबंधित एक या कत्तिपय विवरण त्रटिपर्ण अंकित कर दिए जाते हैं तथा इसके संशोधन हेतु पर्याप्त अवधि तक अवसर दिए जाने के वाबजूद उनके द्वारा त्रुटियों का संशोधन समिति के पोर्टल के माध्यम से नहीं कराया जाता है। सूचीकरण से संबंधित विवरण त्रुटि रह जाने के कारण कतिपय विद्यार्थी परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने से एवं परिणामतः परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह जाते हैं, यह स्थिति वांछनीय नहीं है।
- अतः छात्रहित में यह निर्णय लिया गया है कि विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता / पिता / अभिभावक को भी डमी सूचीकरण पंजीयन कार्ड अवलोकन हेतु उपलब्ध कराया जाए तथा संस्थान प्रधान के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी व उसक माता / पिता / अभिभावक से उसकी शुद्धता के संबंध में घोषणा-पत्र प्राप्त कर उसे समिति के पोर्टल पर अपलोड कराया जाए। अतएव प्रत्येक विद्यार्थी व उसके माता/पिता अभिभावक डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में मुद्रित विवरणों का अवलोकन कर निर्दिष्ट स्थल पर घोषणा-पत्र को तिथि सहित अनिवार्य रूप से हस्ताक्षरित करेंगे। तत्पश्चात् शिक्षण संस्थान के प्रधान भी डमी सूचीकरण पंजीयन कार्ड में मुद्रित घोषणा-पत्र को हस्ताक्षरित करेंगे। यह अनिवार्य हैं। उपर्युक्त का अनुपालन नहीं किए जाने के फलस्वरूप संबंधित विद्यार्थी का मूल सूचीकरण पंजीयन कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा हेतु आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे तथा तदुनुसार उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।
जिस विद्यार्थी कं डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि नहीं है
शिक्षण संस्थान क प्रधान प्रत्येक वैसे विद्यार्थी जिनके समिति स्तर से निर्गत डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि पाई गई है, के डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में मुद्रित घोषणा-पत्र को विद्यार्थी व उसके माता / पिता / से हस्ताक्षरित कराकर तथा उसे स्वयं भी हस्ताक्षरित कर दिनांक 21.11.2024 तक समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे।
जिस विद्यार्थी के डमी सूचीकरण /पंजीयन कार्ड में पाई गई त्रुटि का ऑनलाईन संशोधन किया गया है
शिक्षण संस्थान क प्रधान प्रत्येक ऐसे विद्यार्थी, जिनके त्रुटिपूर्ण विवरण,/विवरणों का समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन माध्यम से संशोधन किया गया है, का संशोधित डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल से पुनः डाउनलोड कर उसे संबंधित विद्यार्थी को प्राप्त कराएँगे। विद्यार्थी संशोधित डमी सूचीकरण पंजीयन कार्ड के विवरणों को देखकर यह आश्वस्त हो लेंगे कि त्रुटि का संशोधन हो चुका है। ऑनलाईन संशोधन के उपरांत पुनः त्रुटि पाए जाने पर इसका पुन: ऑनलाईन संशोधन कराया जाएगा, जब तक कि यह पूर्णतः त्रुटिरहित न हो जाए। जब डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड पूर्णतः त्रुटिरहित हो जाए तब उसमें मुद्रित घोषणा-पत्र को शिक्षण संस्थान क प्रधान विद्यार्थी व उसक माता / पिता / अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर तथा उसे स्वयं भी हस्ताक्षरित कर निर्धारित अवधि (21.11.2024 तक) में समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे।
यहाँ यह ध्यान दिया जाना आवश्यक है कि शिक्षण संस्थान क प्रधान क॑ द्वारा समिति क पोर्टल पर उस डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड को किसी भी हाल में अपलोड नहीं किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी द्वारा कलम से सुधार किया गया था, बल्कि विद्यार्थी के सुधारोपरान्त पोर्टल पर शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाईन अंतिम रूप से किए गए संशोधन के पश्चात् डाउनलोड किए गए संशोधित सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व उसके माता / पिता / अभिभावक से हस्ताक्षरित करवाकर तथा शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरोपरांत अपलोड किया जाएगा।
शिक्षण संस्थान द्वारा सुधार के आधार पर जारी होगा मूल पंजीयन कार्ड
यहाँ यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि समिति के स्तर से विद्यार्थियों का जो मूल सूचीकरण / पंजीयन कार्ड निर्गत किया जाएगा वह शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन माध्यम से किए गए संशोधन के आधार पर ही होगा।
न कि उनके द्वारा पोर्टल पर अपलोड किए गए विद्यार्थी / माता / पिता / अभिभावक के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त संशोधित डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड के आधार पर, अतएव शिक्षण संस्थान के प्रधान त्रुटियों के ऑनलाईन संशोधन के कार्य में पर्याप्त सावधानी व सतककता बरतेंगे।
दृष्टिबाधित विद्यार्थी के लिए दिशा निर्देश
माध्यमिक के लिए यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि दृष्टिबाधित विद्यार्थी को विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह-विज्ञान के परीक्षा में शामिल होना होता है। दृष्टिबाधित विद्यार्थी से तात्पर्य है कि वैसे विद्यार्थी जो दोनों आँखों से देखने में सक्षम नहीं है।
ऑनलाईन भरे गऐ पंजीयन के आधार पर ऐसे विद्यार्थियों के डमी पंजीयन कार्ड की कंडिका-7 में निर्दिष्ट कोटि का उल्लेख है। यदि इस कोटि में त्रुटि हो, तो इसका अनिवार्य रूप से विशेष ध्यान देकर निर्धारित अवधि में संशोधन करा लेना आवश्यक है।
छात्रों को करना होगा वेरिफिकेशन
विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक व्यक्तिगत रूप से विशेष ध्यान देकर निर्धारित तिथि तक सुधार किये गये डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड का अवलोकन कर यह आश्वस्त हो लेंगे कि उनके डमी पंजीयन कार्ड में त्रुटि का संशोधन शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा कर दिया गया है।
ऑनलाईन संशोधन करने / कराने का उत्तरदायित्व शिक्षण संस्थान के प्रधान के साथ-साथ विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक का भी होगा।
छात्र कलम से करेंगे सुधार
जिन विद्यार्थियों के डमी सूचीकरण /पंजीयन कार्ड के विवरण / विवरणों में त्रुटि परिलक्षित होती है, विद्यार्थी उसका सुधार कलम से करेंगे तथा इस प्रकार से सुधार किए गए डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड की दो प्रति अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास उपलब्ध कराएँगे। इसमें से एक प्रति साक्ष्य के रूप में शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। द्वितीय प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास संधारित रहेगा। सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान विद्यार्थी के द्वारा डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड के विवरण /विवरणों में कलम से किए गये सुधार के आलोक में, संस्थान के अभिलेख से मिलानोपरांत, समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन माध्यम से अपेक्षित संशोधन निर्धारित अवधि के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
तत्पश्चात् उन विद्यार्थियों का संशोधित डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल से पुन: डाउनलोड कर उसे संबंधित विद्यार्थी को प्राप्त कराएँगे। विद्यार्थी संशोधित डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड के विवरणों को देखकर यह आश्वस्त हो लेंगे कि त्रुटि का संशोधन हो चुका है। ऑनलाइन संशोधन के उपरांत पुन: त्रुटि पाए जाने पर इसका पुनः ऑनलाईन संशोधन कराया जाएगा, जब तक कि यह पूर्णतः त्रुटिरहित न हो जाए।
जब डमी सूचीकरण //पंजीयन कार्ड पूर्णतः त्रुटिरहित हो जाए तब उसमें मुद्रित घोषणा-पत्र को शिक्षण संस्थान के प्रधान विद्यार्थी व उसके माता / पिता / अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर तथा उसे स्वयं भी हस्ताक्षरित कर निर्धारित अवधि (दिनांक 21.11.2024 तक) में समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे। ऐसा नहीं किए जाने की स्थिति में संबंधित विद्यार्थी का मूल सूचीकरण / पंजीयन कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा हेतु आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे तथा तदुनुसार उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।
यहाँ यह ध्यान दिया जाना आवश्यक है कि शिक्षण संस्थान क प्रधान के द्वारा समिति के पोर्टल पर उस डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड को समिति के पोर्टल पर किसी भी हाल में अपलोड नहीं किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी द्वारा कलम से सुधार किया गया था, बल्कि विद्यार्थी के सुधारोपरान्त पोर्टल पर शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाईन किए गए संशोधन के पश्चात् पुन: डाउनलोड किए गए संशोधित सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व उसके माता / पिता / अभिभावक से हस्ताक्षरित करवाकर तथा शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरोपरांत अपलोड किया जाएगा।
छात्र ऐसे कर सकते हैं डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड
यहाँ यह पुनः स्पष्ट किया जाता है कि समिति द्वारा पोर्टल इन्टरमीडिएट के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.com एवं माध्यमिक के लिए https://secondary.biharboardonline.com) पर अपलोड डमी सूचीकरण पंजीयन कार्ड को शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने User ID एवं Password का उपयोग कर डाउनलोड करेंगे तथा अपने हस्ताक्षर व मुहर के साथ दो प्रतियों में संबंधित विद्यार्थी को अवलोकन हेतु उपलब्ध कराएँगे।
विद्यार्थी स्वयं भी समिति की वेबसाईट (इन्टरमीडिएट के लिए Ssonline.biharboard.com एवं माध्यमिक के लिए Secondary.biharboardonline.com) से अथवा Mobile App (BSEB Information App) से डमी सूचीकरण “पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षण संस्थान के प्रधान प्रत्येक वैसे विद्यार्थी, जिनके समिति स्तर से निर्गत डमी सूचीकरण ,/ पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि नहीं पाई गई है, के डमी सूचीकरण,/पंजीयन कार्ड में मुद्रित घोषणा-पत्र को विद्यार्थी व उसके माता / पिता /अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर तथा उसे स्वयं भी हस्ताक्षरित कर दिनांक 21.11.2024 तक समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे।
ऐसा नहीं किए जाने की स्थिति में संबंधित विद्यार्थी का मूल सूचीकरण / पंजीयन कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा हेतु आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे तथा तदुनुसार उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।
ऑनलाईन डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर इन्टरमीडिएट के लिए हेल्पलाईन नम्बर-0612-2230039 अथवा E-mail ID: [email protected] एवं माध्यमिक के लिए हेल्पलाईन नम्बर- 0612—2232074 अथवा [email protected] पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।