Bihar Board Result 2023: बिहार बोर्ड टॉपर का इंटरव्यू कैसे होता हैं? इस तिथि तक जारी हो सकते हैं नतीजे

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक 12वीं एवं 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2023 सम्पन हो चुकी हैं। अब बिहार बोर्ड 12वीं और 10वीं का रिजल्ट 2023 जारी करने की तैयारी में है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर साल की भांति इस साल भी BSEB Exam Result 2023 मार्च महीने में जारी हो सकता है।

बीते कुछ सालों में Bihar Board Result 2023 जारी होने के बाद टॉपर्स के कई स्कैम सामने आए थे। कभी फेल छात्रों को पास घोषित कर दिया तो कभी किसी टॉपर छात्र की उम्र में हेर-फेर कर दिया गया था। इन सबको मद्देनजर अब बिहार बोर्ड टॉपर्स के इंटरव्यू लेने शुरू कर दिया है।

बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने से पहले Bihar Board Toppers Interview लिया जाता है। टॉप करने वाले छात्रों के फिजिकल वेरिफिकेशन से उनकी लिखावट से उनकी उत्तर पुस्तिका का मिलान कराया जाता है।

बिहार बोर्ड टॉपर इंटरव्यू कैसे होता है?

  • इंटरव्यू में फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान उनकी लिखावट से उनकी उत्तर पुस्तिका का मिलान कराया जाता है।
  • इसके बाद हैंडराइटिंग मैच हो जाने के बाद छात्रों का इंटरव्यू लिया जाता है।
  • हर छात्र से कम से कम 30-40 प्रश्न पूछे जाते है।
  • सभी प्रश्न बिहार बोर्ड परीक्षा के सिलेबस के आधार पर पूछे जाते हैं।
  • इन सब प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद बिहार बोर्ड का टॉपर चुना जाता है।

BSEB Toppers Interview के दौरान करीब 13-14 परीक्षक हर छात्र का इंटरव्यू लेते हैं, सभी परीक्षक 2-3 प्रश्न पूछते हैं।

इस हिसाब से प्रत्येक छात्र से कम से कम 30-40 प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी प्रश्न बिहार बोर्ड परीक्षा के सिलेबस से संबंधित हैं। इसके अलावा अंग्रेजी में परिचय के साथ कुछ बुनियादी प्रश्न भी पूछे जाते हैं।

बिहार बोर्ड क्यों लेता है टॉपर्स का इंटरव्यू?

बिहार बोर्ड में पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो कई बार बिहार बोर्ड टॉपर्स को लेकर विवादों में रहा है।

ऐसे में टॉपर्स के वेरिफिकेशन पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। सत्यापन के दौरान, टॉपर छात्रों का साक्षात्कार लिया जाता है।

इंटरव्यू के दौरान हैंडराइटिंग मैच होने के बाद छात्रों से सवाल पूछे जाते हैं। इस दौरान करीब 13-14 परीक्षक एक-एक छात्र का इंटरव्यू लेते हैं।

प्रत्येक परीक्षक 2-3 प्रश्न पूछता है। इस हिसाब से प्रत्येक छात्र से कम से कम 30-40 प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी प्रश्न बिहार बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर पूछे जाते हैं।

टॉपर्स को अंग्रेजी में परिचय देना होता है

बिहार बोर्ड के टॉपर्स के वेरिफिकेशन के दौरान छात्रों से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा अंग्रेजी में परिचय के साथ कुछ बुनियादी प्रश्न भी पूछे जाते हैं। इन सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद बिहार बोर्ड के टॉपर का चयन किया जाता है।

BSEB Result के साथ टॉपर्स की सूची की घोषणा की जाती है। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड टॉपर्स को काफी अच्छे इनाम भी देता है।

बिहार बोर्ड रिजल्ट 2023 कब आएगा?

Bihar School Examination Board मार्च के आखिरी हफ्ते तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है।

Read Also:  Bihar Schools Colleges Dazzling Labs: बिहार के स्कूल-कॉलेजों में होंगी चकाचौंध प्रयोगशालाएं, पेशेवर एजेंसियां देखेंगी प्रबंधन

बिहार बोर्ड रिजल्ट 2023 ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किया जाएगा, इसकी जानकारी BSEB Patna के ट्विटर अकाउंट पर भी दी जाएगी।

बिहार बोर्ड के पिछले कुछ सालों के रिजल्ट का रिकॉर्ड देखें तो कई तरह के विवाद हमारे दिमाग में आते हैं। ऐसे में अब बिहार बोर्ड टॉपर्स के वेरिफिकेशन पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। Bihar Board Toppers Verification के दौरान टॉपर छात्रों की हैंडराइटिंग मैच करने के बाद उनका इंटरव्यू लिया जाता है।

Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment