बिहार बोर्ड 11वीं पहली सूची में नाम नहीं तो 18 अगस्त तक नया विकल्प भरें

बिहार बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम पहली पहली चयन मेरिट सूची में नहीं है, वे 11 अगस्त 2022 से 18 अगस्त 2022 तक नया विकल्प भर सकते हैं। इसमें छात्र नए कॉलेज या फैकल्टी का चयन कर सकते हैं, आपको बता दे की, न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भरे जा सकते हैं।

और इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें बिहार बोर्ड दूसरी सूची में पहली मेरिट लिस्ट से वंचित छात्रों को स्थान मिलेगा। हालांकि, फिर से विकल्प के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बिहार बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई छात्र आवंटित किए जाने वाले कॉलेज या स्कूल से संतुष्ट नहीं है। और दूसरे कॉलेज या फैकल्टी को चुनना चाहता है, तो ऐसे छात्र स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं। लेकिन उन्हें सबसे पहले उस संस्थान में प्रवेश लेना होगा, जहां उनका चयन किया गया है। अन्यथा उनका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।

OFSS First Merit List Download

पहली मेरिट लिस्ट में नाम नहीं तो ये हैं विकल्प

बिहार बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम पहली सेलेक्शन कटऑफ मेरिट लिस्ट में नहीं है, तो वे सभी छात्र 18 अगस्त तक नया विकल्प भर सकते हैं। इस संस्थान में दाखिला लेने के बाद ही वे दूसरी या तीसरी चयन सूची जारी होने पर उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में प्रवेश ले सकेंगे। छात्रों को 18 अगस्त के बीच स्लाइड अप के विकल्प को भी अपनाना होगा। स्लाइड अप के विकल्प में उन्हें उन्हीं संस्थानों में प्रवेश मिलेगा, जिनका विकल्प उन्होंने आवेदन के समय दिया था। नए संस्थान को जोड़ने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

प्रथम Merit List मे शामिल छात्रों का नामांकन 11 अगस्त 2022 से शुरू हो जायेगा। छात्र संबंधित संस्थान में नामांकन ले सकते हैं। Merit List मे शामिल छात्र 18 अगस्त 2022 तक आवंटित संस्थान मे अपना इंटिमेशन लेटर लेकर नामांकन ले सकते हैं।

प्रथम सूची में नाम नहीं तो 18 अगस्त तक भरे नया विकल्प

जिन विद्दयार्थियो का नाम प्रथम सूची में नहीं है वे 18 अगस्त तक नये विकल्प भर सकते हैं ताकि उन्हें दूसरे Merit List मे जगह मिल सके। छात्र कम-से-कम 10 व अधिकतम 20 विकल्प दे सकते हैं।

बोर्ड के मुताबिक जो छात्र पहली मेरिट लिस्ट में आवंटित स्कूल या कॉलेज से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्लाइडअप के जरिए नए कॉलेज या स्ट्रीम का चयन कर सकते हैं. लेकिन छात्रों को पहले आवंटित सीट पर ही प्रवेश लेना चाहिए, अन्यथा उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।

Read Also:  बिहार बोर्ड 10वीं समाजिक विज्ञान पहली पाली आंसर की डाउनलोड लिंक 16 फरवरी 2023
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

6 thoughts on “बिहार बोर्ड 11वीं पहली सूची में नाम नहीं तो 18 अगस्त तक नया विकल्प भरें”

  1. सरकारी कॉलेज मे11वे के लिए नमांकन के लिए कितना रुपए लगाते हैं ,,scके लिए

    Reply

Leave a comment