झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज यानी मंगलवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. मैट्रिक और इंटर साइंस में शामिल होने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर देख सकते हैं।
JAC Board मैट्रिक में 95.38 फीसदी और इंटर साइंस में 81.45 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. छात्र यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर मैट्रिक का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कुछ ही पलों में आपको इंटर का रिजल्ट का लिंक भी दिखाई देगा।
Jharkhand Board Science 12th Result 2023
मिली जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार और जेएसी के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी किया. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चली थी। मैट्रिक के लिए 1250 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 4,33,718 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
वहीं, इंटरमीडिएट साइंस के लिए 450 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें करीब 74 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे इस महीने के अंत तक जारी किए जा सकते हैं।
दस टॉपर्स को स्कूलों में किया जाएगा सम्मानित
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रत्येक स्कूल में प्रथम 10 परीक्षार्थियों (दस टॉपर्स) को स्कूल स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं स्टेट टॉपर को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा सचिव रवि कुमार ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें रिजल्ट के बाद स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तय की गई है।
हर स्कूल मैट्रिक-इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के पहले 10 सफल छात्रों को सम्मानित करेगा। समारोह में अभिभावकों को बुलाकर उन्हें परीक्षा में कुल कितने परीक्षार्थी उपस्थित हुए, कितने सफल हुए, कितने प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, इसकी जानकारी दी जाएगी। सभी विद्यालय इस सूचना को फ्लेक्स या बैनर के माध्यम से विद्यालय में भी प्रकाशित करेंगे। इसके अलावा विद्यालयों में नामांकन के दौरान विद्यालय प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि पोषण क्षेत्र का कोई भी छात्र उच्च कक्षा में नामांकित न रह जाये.