बीएसईबी क्रॉसवर्ड, क़्विज व ओलंपियाड प्रतियोगिता में शामिल होने का आज आखरी मौका

BSEB Quiz बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सत्र 2022-23 में जिले के सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास के लिए बीएसईबी ओलंपियाड, बीएसईबी क्विज एवं बीएसईबी क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र बीएसईबी ओलंपियाड और बीएसईबी क्रॉसवर्ड क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार बोर्ड द्वारा राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थानों के कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाले छात्रों की बौद्धिक क्षमता और भाषाई ज्ञान के विकास के उद्देश्य से बीएसईबी क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है। BSEB Quiz छात्र 8 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे, जिसका आखरी तारीख आज यानि 15 जुलाई निर्धारित हैं। इसलिए अभी तक रजिस्ट्रेशन से वंचित छात्र जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें, आपको बता दें की इस प्रतियोगिता के विजेताओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

BSEB Quiz प्रतियोगिता पंजीकरण प्रक्रिया

  • बिहार क्रॉसवर्ड एप को गूगल प्ले स्टोर या वेबसाइट b3c.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।
  • “BSEB Quiz ऐप” डाउनलोड करने के बाद होमपेज पर निम्नलिखित तीन खंड प्रदर्शित होंगे –
    • क्रॉसवर्ड के बारे में जानकारी
    • मौजूदा उपयोगकर्ता यहां लॉगिन करें – पहले से पंजीकृत छात्र के लिए
    • नया उपयोगकर्ता रजिस्टर – छात्र/छात्रा के नए पंजीकरण के लिए
  • उसके बाद, इस ऐप में “नया पंजीकरण यहां” पर क्लिक करने के बाद, छात्र को अपने मोबाइल स्क्रीन पर वांछित जानकारी प्रदान करने के लिए इसे सहेजना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद, नए पंजीकरण के लिए छात्र के मोबाइल पर एसएमएस के रूप में पंजीकरण संख्या के साथ 4 अंकों का पासवर्ड प्रदर्शित होगा, जिसके माध्यम से “बीएसईबी क्रॉसवर्ड ऐप” में लॉगिन किया जा सकता है।
  • प्रतियोगिता के लिए निर्धारित तिथि को दोपहर 01:00 बजे छात्रों को क्रॉसवर्ड एप या उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से क्रॉसवर्ड पहेली दी जाएगी, जो अगले दिन 01:00 बजे तक ही उपलब्ध होगी।

बीएसईबी क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता से संबंधित मुख्य बिंदु

  • बीएसईबी क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2022-23” का आयोजन तीन स्तरों-जिला स्तर, क्षेत्र स्तर, राज्य स्तर पर किया जाएगा।
  • जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थी सबसे पहले बिहार क्रॉसवर्ड एप को गूगल प्ले स्टोर से या http://www.b3c.biharboardonline.com | BSEB Quizपर उपलब्ध लिंक से और उस पर 08.07.2022 से डाउनलोड कर सकते थे।
  • इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों को तैयार करने के उद्देश्य से समिति को प्रत्येक सप्ताह के अंत में 08.07.2022 से 15.07.2022 तक ऑनलाइन अभ्यास सत्र में भाग लेकर पुरस्कार जीतने का अवसर दिया जा रहा है।

क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता महत्वपूर्ण तिथि

  • इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन दिनांक 08 जुलाई से 15 जुलाई 2022 तक
  • क्षेत्रस्तरीय प्रतियोगिता हेतु ऑनलाईन अभ्यास सत्र- दिनांक 18 एवं 19 जुलाई 2022
  • क्षेत्रस्तरीय ऑनलाईन साप्ताहिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता (चार तिथियों में) – दिनांक 20.07.2022,   27.07.2022,   03.08.2022 एवं 10.08.2022
  • जिलास्तरीय प्रतियोगिता हेतु ऑनलाईन अभ्यास सत्र- दिनांक 23 एवं 24 अगस्त 2022
  • जिलास्तरीय ऑनलाईन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता दिनांक 25 अगस्त 2022
  • राज्यस्तरीय ऑफलाईन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता- दिनांक 03 सितम्बर 2022
ये भी पढ़ें:  BSEB Class 11 Admission 2024 Registration Begins Now Know How To Apply

बीएसईबी क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता पुरस्कार

  • क्षेत्र स्तर पर साप्ताहिक पुरस्कार:- प्रत्येक जिले में क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित साप्ताहिक ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम 10 छात्रों को प्रत्येक सप्ताह एक बैग पैक और क्रॉसवर्ड का एक बुक सेट दिया जाएगा।
  • जिला स्तर पर पुरस्कार:- प्रत्येक जिले में ऑनलाइन प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम पांच टीमों (10 छात्र/छात्राओं) को निर्धारित नकद राशि और क्रॉसवर्ड का एक बुक सेट दिया जाएगा, जिसका विवरण नीचे दिया गया है:
    • प्रथम (दो छात्र) 8,000/- रुपये नकद x 38 जिला
    • दूसरा (दो छात्र) 6,000/- रुपये नकद x 38 जिला
    • तीसरा (दो छात्र) – 4,000/- रुपये नकद x 38
    • सांत्वना (दो छात्र) 2,000/- रुपये नकद x 38 जिला
    • सांत्वना (दो छात्र) 2,000/- रुपये नकद x 38 जिला
  • राज्य स्तरीय पुरस्कार:- राज्य स्तर पर चयनित प्रथम 10 टीमों (20 छात्रों) को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रकार, 10 टीमों के 20 छात्रों को प्रति छात्र 5,000/- रुपये नकद मिलेगा।

बीएसईबी ओलंपियाड और क़्विज प्रतियोगिता 2022-23

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ओलंपियाड और क़्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के छात्रों के ज्ञान, क्षमता निर्माण और बौद्धिक विकास के उद्देश्य से किया जा रहा है। ओलंपियाड और क्विज प्रतियोगिता के लिए छात्रों का चयन स्कूल स्तर पर प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाएगा। जिला स्तर की दोनों प्रतियोगिताओं में चयनित विद्यार्थी ही भाग लेंगे। BSEB Quiz विजेता छात्रों को जिला स्तर, संभाग स्तर और राज्य स्तर पर पुरस्कार दिए जाएंगे। दोनों प्रतियोगिताओं की कुल पुरस्कार राशि 1.05 करोड़ रुपये रखी गई है।

बीएसईबी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2022-23

  • बीएसईबी ओलंपियाड तीन मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 1.बीएसईबी साइंस ओलंपियाड 2.बीएसईबी मैथ्स ओलंपियाड 3.बीएसईबी इंग्लिश ओलंपियाड शामिल हैं।
  • विद्यालय स्तर पर 8 जुलाई से 15 जुलाई 2022 के बीच प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा दो-दो छात्रों का चयन किया जाएगा।
  • स्कूल स्तर पर चयनित 2-2 विद्यार्थी 26 जुलाई 2022 को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
  • जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता 28 अगस्त 2022 को होने वाली राज्य स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

BSEB Quiz बीएसईबी ओलंपियाड प्रतियोगिता पुरस्कार राशि

जिला स्तर पर मिलने वाली पुरस्कार राशि

प्रथम पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )20,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय x 38 जिला
द्वितीय पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )15,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय x 38 जिला
तृतीय पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )10,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय x 38 जिला
सांत्वना पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )8,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय x 38 जिला

राज्य स्तर पर मिलने वाली पुरस्कार राशि

प्रथम पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )एक लैपटॉप  तथा 50,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय
द्वितीय पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )एक लैपटॉप  तथा 25,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय
तृतीय पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )एक लैपटॉप  तथा 10,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय
सांत्वना पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )एक लैपटॉप  तथा  मेडल x 3 विषय

बीएसईबी क़्विज प्रतियोगिता 2022-23

  • बीएसईबी क्विज प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन तीन स्तरों यानी जिला, संभाग और राज्य स्तर पर किया जाएगा।
  • जिला स्तर पर 27 जुलाई 2022 को होने वाले एलिमिनेशन राउंड (लिखित परीक्षा) में स्कूल स्तर पर दो सफल छात्र भाग लेंगे।
  • लिखित परीक्षा के आधार पर जिले के प्रथम 16 छात्रों का चयन कर चार टीमें बनाई जाएंगी।
  • संभाग स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 22 अगस्त 2022 से 15 सितंबर 2022 तक विभिन्न संभाग मुख्यालयों में अलग-अलग तिथियों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रत्येक संभाग में कुल 9 टीमें भाग लेंगी।
  • 18 सितंबर 2022 को पटना में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक संभाग से एक टीम भाग लेगी।
ये भी पढ़ें:  BSEB Matric Compartment Exam Last Date Today: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख, जल्द करें

बीएसईबी क़्विज प्रतियोगिता पुरस्कार राशि

जिला स्तर पर मिलने वाली पुरस्कार राशि

प्रथम पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )20,000 रुपय नकद एंव मेडल x 38 जिला
द्वितीय पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )16,000 रुपय नकद एंव मेडल x 38 जिला
तृतीय पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )12,000 रुपय नकद एंव मेडल x 38 जिला
सांत्वना पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )8,000 रुपय नकद एंव मेडल x 38 जिला

प्रमंडल स्तर पर मिलने वाले पुरस्कार राशि

प्रथम पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )48,000 रुपय नकद एंव मेडल x 9 प्रमंडल
द्वितीय पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )32,000 रुपय नकद एंव मेडल x 9 प्रमंडल
तृतीय पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )24,000 रुपय नकद एंव मेडल x 9 प्रमंडल
सांत्वना पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )16,000 रुपय नकद एंव मेडल x 9 प्रमंडल

राज्य स्तर पर मिलने वाले पुरस्कार राशि

प्रथम पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )4 लैपटॉप तथा 20,000 रुपय नकद व मेडल
द्वितीय पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )4 लैपटॉप तथा 16,000 रुपय नकद व मेडल
तृतीय पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )4 किंग्डल तथा 8,000 रुपय नकद व मेडल
सांत्वना पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )8,400 रुपय व मेडल

बिहार बोर्ड ओलंपियाड और क़्विज प्रतियोगिता तिथियां

आवेदन प्रतिक्रिया शुरू होने की तिथि8 जुलाई 2022
आवेदन प्रतिक्रिया खत्म होने की तिथि15 जुलाई 2022
जिलास्तर पर ओलिंपियाड प्रतियोगिता की तिथि26 जुलाई 2022
राज्यस्तर पर ओलिंपियाड प्रतियोगिता की तिथि28 जुलाई 2022
जिलास्तर पर क़्विज प्रतियोगिता की तिथि27 जुलाई 2022
प्रमंडलस्तरीय पर क़्विज प्रतियोगिता की तिथि22 अगस्त 2022 से 15 सितंबर 2022
राज्यस्तर पर क़्विज प्रतियोगिता की तिथि18 सितंबर 2022
WhatsappTelegram
TwitterFacebook
Google NewsBSEB App

Leave a comment