बिहार बोर्ड ने दसवीं वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए Bihar Board 2nd Dummy Registration Card 7 जुलाई 2023 को जारी किया था। बिहार बोर्ड द्वितीय डमी पंजीकरण कार्ड 2024 में त्रुटि सुधार आज यानी 19 जुलाई 2023 तक किया जाएगा। BSEB ने 9 जून 2023 को मैट्रिक पंजीकरण के लिए पहला डमी एडमिट कार्ड जारी किया था और अधिक उम्मीदवारों को 3 जुलाई 2023 तक संशोधित करने का मौका दिया गया था।
BSEB 2nd Dummy Registration 2024 आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड किया जा सकता है।
आपको बता दें कि, Bihar Board Second Dummy Registration Card 2024 त्रुटि सुधार स्कूल और कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा किया जाएगा। सुधार के रूप में छात्र का नाम, अभिभावक का नाम, जन्मतिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय, श्रेणी आदि करना होगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक सेकेंड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2024 डाउनलोड करने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है।
Bihar 10 Class 2nd Dummy Registration Card 2024
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले सभी छात्रों के लिए 7 जुलाई 2023 को दूसरा डमी पंजीकरण कार्ड जारी किया था। जिन छात्रों के BSEB 1st Dummy Registration Card 2024 में त्रुटियां थीं, उनका BSEB Second Dummy Registration Card 2024 छात्रों द्वारा आवेदन किया गया था।
बीएसईबी मैट्रिक प्रथम डमी इंटर पंजीकरण कार्ड 2024 में संशोधन किया गया है। यदि दूसरे डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में दोबारा किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो सभी छात्रों को आज यानी 19 जुलाई 2023 तक बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सुधार करने का विकल्प मिलेगा, उसके बाद 20 जुलाई 2023 से बिहार के अधिकारी बोर्ड इसकी जांच करेगा।
बिहार मैट्रिक दूसरी डमी पंजीकरण कार्ड के संबंध में महत्वपूर्ण संदेश
- मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराये हुए विद्यार्थियों का 2nd डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है।
- विद्यार्थियों के विवरण में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए दिनांक 14.07.2023 से 19.07.2023 के बीच दिया गया अवसर।
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 के लिए अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों का 2nd डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जा रहा है।
- इस संबंध में श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों का 2nd डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड दिनांक 14.07.2023 से 19.07.2023 के बीच वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध रहेगा।
- मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराये हुए विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु समिति द्वारा विद्यार्थियों को Message भेजा जा रहा है। इस प्रकार, विद्यार्थी स्वयं भी समिति के वेबसाइट पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड Link पर Click करने के बाद खुले पेज पर +2 विद्यालय/ महाविद्यालय कोड, नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि प्रविष्ट करते हुए अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस प्रकार, विद्यार्थी अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से या स्वयं समिति की वेबसाइट से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर उसमें अंकित विवरणी का मिलान कर लेंगे। यदि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित किसी विवरणी में त्रुटि है तो दिनांक 13.07.2023 तक की अवधि में इस त्रुटि का ऑनलाइन सुधार अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से करा सकते हैं।
- डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित विद्यार्थी के नाम, माता / पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग (ie. A.E.K.M etc), फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि का सुधार ही कराया जा सकता है।
- डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नं०- 0612-2230039 पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।