बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले छात्रों के पंजीकरण फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जहां पहले फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2022 थी, वहीं अब पंजीकरण की तिथि 23 दिसंबर 2022 तक निर्धारित है। बिहार बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा सत्र 2023-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन secondary.biharboardonline.com पर जाकर कर सकते हैं।
हम आपको बता दें, जिन छात्रों का इस मैट्रिक परीक्षा 2024 में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उन छात्रों को 2024 में होने वाले वार्षिक परीक्षा में बैठने का अनुमति नहीं दिया जाएगा। इसलिए छात्र अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द सुनिश्चित करें, साथ ही रजिस्ट्रेशन के बाद सभी छात्र उम्मीदवारों को बोर्ड की ओर से निर्धारित फीस को भी जमा करना जरूरी है।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ा दी है, जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे, biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2024 परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स 23 दिसंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा की, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अगर किसी छात्र की फीस जमा नहीं होती है तो उस छात्र की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23.12.2022 तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर पूरी कर ली जाएगी।
23 दिसंबर 2023 तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बिहार बोर्ड द्वारा वर्ष 2024 में होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले बिहार के सभी छात्रों के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। बिहार बोर्ड द्वारा इनके लिए मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है, अगर आप भी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो वे अपना रजिस्ट्रेशन निर्धारित तिथि से पहले ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.
इसी प्रकार यदि 10वीं कक्षा के किसी छात्र के ऑनलाइन पंजीकरण के बाद भी शुल्क जमा नहीं किया गया है, तो ऐसे छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी 23 अक्टूबर 2023 तक पंजीकरण शुल्क जमा कर पूरी की जाएगी।