बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 की भरने की लास्ट डेट आज

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं में रजिस्ट्रेशन की आज यानि 22 अगस्त 2022 अंतिम डेट है। बिहार बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे जिन छात्रों का 10वीं एवं 12वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब तक नहीं भरा गया है, उनके पास रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का केवल आज भर का मौका है। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा भरा जाना है, बिहार बोर्ड ने आवेदन फॉर्म भरने का अधिकार केवल स्कूल के प्रिंसिपल को दिया है।

बीएसईबी कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म और आवेदन शुल्क का भुगतान आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com एवं inter23.biharboardonline.com से जमा कर सकेंगे। इससे पहले, बिहार बोर्ड ने बीएसईबी मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2023 के लिए 8 से 14 अगस्त 2022 तक रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोला था।

विलंब शुल्क भुगतान

बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के दौरान छात्रों को लेट फीस भी देना होगा, कारण कि बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं रजिस्ट्रेशन लिंक को 18 अगस्त 2022 को दोबारा एक्टिवेट किया था।

पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 14 अगस्त 2022 थी, बिहार बोर्ड ने एक बार फिर से उन छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल फिर से खोल दिया है जो फॉर्म जमा नहीं कर सके। बिहार बोर्ड ने कहा कि जो भुगतान करने में विफल रहे, वे भी अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर सकेंग, बीएसईबी 10वीं और 12वीं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र ही अगले साल की बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में बैठ सकेंगे.

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं में रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानें

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद छात्रों का वेरिफिकेशन करें।
  • अब फिर से लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन चार्ज जारी करें।
  • अब भुगतान सत्यापित करें।
  • इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के साथ सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करें।
  • अब चेक लिस्ट में संलग्न सभी दस्तावेजों को देखते हुए ओके पर क्लिक करें और सेव करें।

मालूम हो कि बीएसईबी 10वीं एवं 12वीं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले ही इस सत्र 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। इसलिए समय से आवेदन करना सुनिश्चित करें। कुछ समय बाद बोर्ड द्वारा उनके डमी एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। चाहे परीक्षा से संबंधित पानी हो या एडमिट कार्ड डाउनलोड करना, आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।

बिहार बोर्ड पंजीकरण संबंधित हेल्पलाइन नंबर

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में किसी भी समस्या का समाधान के लिए बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257, 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं। ईमेल ईमेल आइडी – [email protected]

Read Also:  BSEB Matric Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं टॉपरों के इंटरव्यू अंतिम चरण में, जानें कब जारी होगा परिणाम
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment