बिहार बोर्ड की ओर से अभी तक बीएसईबी रिजल्ट 2022 जारी करने का तारीख और समय से संबंधित कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बिहार बोर्ड के प्रवक्ता राजीव द्विवेदी से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड हर साल की तरह इस साल भी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय का नोटिस जारी करेगा। दसवीं छात्रों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए बिहार बोर्ड सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी 2022 में हुई थी। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 17 मार्च 2022 तक पूरा हो गया था। लेकिन मोतिहारी में बिहार बोर्ड 10वीं गणित का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी हो रही हैं।
What's In This Post?
शायद इस वजह से हो रही बीएसईबी दसवीं रिजल्ट जारी करने में देरी
- मोतिहारी में गणित के फिर से हुए एग्जाम वाली कॉपियों का मूल्यांकन समय से पहले पूरा नहीं हो पाया होगा, इसकी वजह से मोतिहारी के छात्रों का मार्कशीट अभी अधूरा हैं।
- जैसा की, आपको पता हैं बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले टॉपर्स वेरिफिकेशन प्रोसेस होता है, ये भी हो सकता है कि गणित के रिएग्जाम की वजह से कुछ टॉपर्स का वेरिफकशन करने में देर हो रही हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट उपलोड करने वक़्त हो रही टेक्निकल ग्लिच के रिजल्ट जारी करने में देरी रही हो।
- बिहार बोर्ड ने एक दिन पहले यानी 29 मार्च 2022 को दसवीं का रिजल्ट जारी होने का कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया हैं, माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 जारी होने से एक दिन पहले सूचित करेगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2022 आज जारी होने की पूरी संभावना हैं. लेकिन अब तक बोर्ड के अधिकारियों ने इस पर कोई आधिकारिक सुचना जारी नहीं किया है।
बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 2022 आयेगा?
बिहार बोर्ड़ सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार कल यानि 29 मार्च को बिहार बोर्ड़ रिजल्ट जारी करने वाला था, लेकिन किसी टेक्निकल फॉल्ट के कारण आज बिहार दसवीं का रिजल्ट नहीं जारी हो सका, और कल बिहार बोर्ड का ऑफिसियल बेबसाइट भी दिन भर क्रैश रहा था, इन सभी अनुमानित समस्याओं के कारण कल रिजल्ट नहीं आ सका था। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अनुमानित 31 मार्च 2022 को दोपहर 3 बजे तक जारी किया जायेगा ।
यहां देखें बिहार 10वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका
- सबसे पहले यहां क्लीक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज पर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें
- बीएसईबी कक्षा 10 मैट्रिक एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉग इन करें।
- बीएसईबी 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसे चेक और डाउनलोड करके ऑनलाइन मैट्रिक मार्कशीट का प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
2021 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 78.17% रहा था। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में पिछले साल तीन छात्रों पूजा कुमारी, शुभदर्शनी और संदीप कुमार ने 500 में से 484 अंक हासिल कर टॉप किया था। जबकि 500 में से 483 अंकों के साथ कुल 7 छात्रों ने दूसरा स्थान हासिल किया था। वहीं 2020 में 80.59 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा की थी, 2019 में 80.73 प्रतिशत, 2018 में 68.89 प्रतिशत और 2017 में 50.12 प्रतिशत छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पास की थी।
Hlw
Ashiyana khatun
Shivam yadav
संतोष कुमार घर चंपानगर पोस्ट बनेली थाना के नगर
रोल कोड 11019 रोल नंबर 22 लाख 401
Muskan kumari
2200737
2200033
2200033Ashiyama khatun
32344
Z
Ghanshyam kumar
Hii
Are aaj to Fir Nahin result Aaya
plz finel Date
Bihar,vid
Binod Kumar Sharma
Plz allow me Bihar board result
L bh
Plz allow me Bihar board exam result
10th riglat