OFSS पहली सेलेक्शन लिस्ट के आधार पर 18 अगस्त 2022 तक होगा नामांकन

जैसा के आप जानते हैं की, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट 11 वीं कक्षा के लिए कटऑफ के साथ ओएफएसएस की पहली मेरिट लिस्ट बीते 11 अगस्त 2022 को जारी किया था। जिसके बाद से आवेदन फॉर्म भर चुके छात्र बिहार OFSS की पहली सेलेक्शन लिस्ट 2022 को आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in के माध्यम से डाउनलोड कर रहे हैं। आपको बता दें की, बोर्ड द्वारा 18 अगस्त 2022 तक पहली सेलेक्शन सूची के आधार पर शिक्षण संस्थानों में नामांकन किया जाएगा।

साथ ही आपको हम ये भी बताना चाहेंगे की, पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन की अंतिम आखिर आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं, जिसके लिए बोर्ड द्वारा आधिकारिक सूचनापत्र जारी किया जायेगा। और पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर सभी छात्रों के एडमिशन हो जाने के बाद बिहार बोर्ड द्वारा दूसरी मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा।

बिहार प्रथम मेरिट सूची की गई जारी

बिहार बोर्ड की ओर से जारी यह सूची छात्रों से आवेदन पत्र में मिली जानकारी के आधार पर तैयार की गई है। परीक्षार्थियों द्वारा आवेदन पत्र पर परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत, आरक्षण श्रेणी एवं संकाय की जानकारी दी गई। जिनका चयन बोर्ड द्वारा जारी पहली सूची में किया गया है, उनका संबंधित कॉलेज में नामांकन करना आवश्यक है। यदि कोई छात्र संबंधित कॉलेज या स्कूल में दाखिला नहीं लेना चाहता है तो वह छात्र स्लाइडअप के लिए आवेदन कर सकता है। ऐसे छात्र का नाम दूसरी चयन सूची में रखा जाएगा।

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए 22 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ था, जो की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक नामांकन आवेदन फॉर्म भरा गया था। इस साल बिहार बोर्ड के तहत इंटर में दाखिले के लिए 7216 स्कूल-कॉलेजों की 22 लाख से ज्यादा सीटों पर नामांकन होग, नामांकन लेने के बाद महाविद्यालय एवं विद्यालय के प्राचार्य को ओएफएसएस पोर्टल ofssbihar.in पर प्रतिदिन नामांकित छात्रों का विवरण अनिवार्य रूप से अपडेट करना होगा। बोर्ड के मुताबिक कॉलेज और स्कूल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीटों को अपडेट किया जाएगा. इससे बोर्ड को पूरी जानकारी मिलती रहेगी, साथ ही उसके आधार पर योजना भी बनाई जा सकेगी।

ऐसे चेक करें OFSS मेरिट लिस्ट

  • बिहार 11वीं में दाखिले की पहली लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ofssbihar.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद बिहार बोर्ड ओएफएसएस इंटरमीडिएट 11वीं प्रवेश प्रथम मेरिट सूची 2022 के लिंक पर जाएं।
  • अब एप्लिकेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • मेरिट लिस्ट खुल जाएगी।
  • इसमें आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

मेरिट लिस्ट चेक करने में छात्रों को कोई परेशानी होती है तो वो बिहार बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर- 0621-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं.

नामांकन की जानकारी हर दिन अपडेट करनी होगी

कॉलेज और स्कूल के प्रधानाचार्य को नामांकन लेने के बाद हर दिन ओएफएसएस पोर्टल ofssbihar.in पर नामांकित छात्रों का विवरण अनिवार्य रूप से अपडेट करना होगा। बोर्ड के मुताबिक कॉलेज और स्कूल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीटों को अपडेट किया जाएगा. इससे पूरी जानकारी मिल सकेगी। इसके आधार पर प्लानिंग भी की जा सकती है।

Read Also:  बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिट कार्ड 2023 हुआ जारी, इस तरह कर सकते हैं प्राप्त
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment