जो भी छात्र एवं छात्रा Bihar School Examination Board द्वारा अगले साल होने वाले BSEB 12th Annual Exam 2024 में शामिल होना चाहते हैं, और किसी कारणवश वो 31 जनवरी 2023 तक Bihar Board 12th Registration Form भरने से वंचित हो गए थे। उन सभी छात्रों के लिए बिहार बोर्ड ने अंतिम बार सुनहरा अवसर देते हुए उन सभी छात्र एवं छात्र के लिए BSEB Patna ने फिर से एक बार BSEB Inter Registration Form 2024 Apply करने का मौका दिया है।
आपको बता दें की, जिन किसी भी छात्र एवं छात्रा अभी तक किसी कारण बस BSEB Inter Class Registration नहीं करवाए थे, तो वह सभी छात्र एवं छात्र अपने स्कूल में जाकर जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक करवा लें।
आप सभी छात्र और छात्राओं को बता दें कि अगले साल 2024 में शामिल होने वाले सभी छात्र और छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड ने 23 जनवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका दिया था। जिसमें कई छात्रों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, जिसके चलते बिहार बोर्ड की ओर से रजिस्ट्रेशन कराने का मौका दिया गया है। इसलिए जो भी छात्र और छात्राएं अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं, वे जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म हुआ जारी
बिहार बोर्ड द्वारा इन्टरमीडिएट /+2 स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान, संबंधित विद्यार्थियों, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि, 11वीं कक्षा में विधिवत् नामांकित नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों का संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से दिनांक 30 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु अवसर प्रदान किया गया था।
कतिपय शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि सूचीकरण आवेदन ऑनलाईन भरने के क्रम में वैध रूप से नामांकित एवं अर्हित कुछेक छात्र/छात्रा का ऑनलाईन सूचीकरण करना छूट गया है। ऑनलाईन सूचीकरण के लिए छात्र/छात्रा/ अभिभावक / शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा बार-बार अनुरोध किए जा रहे है। जिनके मद्देनजर छूटे हुए छात्रों को एक अंतिम मौका देते हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किया गया हैं।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/IuTA7RZjun
— BsebResult.In (@BsebResult) August 27, 2023
वर्णित परिस्थिति में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु वैध रूप से नामांकित एवं अर्हित कोटि के ऐसे वंचित छात्र/छात्रा के हित को ध्यान में रखते हुए सूचीकरण आवेदन भरे जाने एवं शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) जमा करने हेतु दिनांक 28 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। शिक्षण संस्थानों के प्रधान सूचीकरण से वंचित छात्र/छात्रा का उक्त अवधि में ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन भरना सुनिश्चित करेंगे।
सूचीकरण आवेदन समिति के पोर्टल seniorsecondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है। ऑनलाईन सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरते समय संबंधित विद्यार्थी की उपस्थिति अनिवार्य है। विद्यार्थी की मौजूदगी में ही सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरा जाएगा एवं भरने के तुरंत बाद शिक्षण संस्थान के प्रधान उनका डमी सूचीकरण कार्ड समिति के वेबसाईट से डाउनलोड कर संबंधित विद्यार्थी को मिलान के लिए उपलब्ध करायेंगे। विद्यार्थी उन विवरणों को भली-भाँति मिलान कर स्वयं संतुष्ट हो लेंगे कि सूचीकरण में अंकित सभी विवरणी सही-सही है। यदि सूचीकरण में त्रुटि हो, तो उसका सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ तुरंत शिक्षण संस्थान के प्रधान को उपलब्ध करायेंगे, ताकि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा निर्धारित अवधि में सुधार किया जा सके।
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 रजिस्ट्रेशन महत्पूर्ण आदेश
- दिनांक 28 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 के बीच जिन छूटे हुए विद्यार्थियों का सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरा जाएगा, उनका सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति के वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर दिनांक 1 सितम्बर 2023 को अपलोड कर दिया जायेगा। संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान उसे डाउनलोड कर संबंधित विद्यार्थी को उपलब्ध करा देंगे, ताकि उनके परीक्षा आवेदन पर सूचीकरण संख्या अंकित किया जा सके और परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरा जा सके।
- छूटे हुए विद्यार्थियों के सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरने से संबंधित उपर्युक्त सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के उपरांत ही शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा दिनांक 09 सितम्बर 2023 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरा जाएगा एवं शुल्क जमा किया जाएगा।
- जिन विद्यार्थियों का शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन भरा गया है, परन्तु चालान नहीं निकल पाने अथवा अन्य किसी कारण वश शुल्क नहीं जमा कर सकें हों, तो शुल्क उक्त अवधि में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए समिति का पोर्टल seniorsecondary.biharboardonline.com खुला रहेगा।
- ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष से यह प्रावधान किया गया है कि जितने छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जा रहा है, उतने छात्र/छात्राओं की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा प्रथमत: जमा करने के उपरांत ही परीक्षा आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। जिस विद्यार्थी का सूचीकरण शुल्क जमा है, उसी विद्यार्थी का परीक्षा आवेदन भरने के समय पोर्टल पर नाम दिखाई दे रहा है। अत: जिन विद्यार्थियों का सूचीकरण शुल्क बकाया है, उन विद्यार्थियों का सूचीकरण शुल्क अनिवार्य रूप जमा करना सुनिश्चित करें, जिससे कि उनका परीक्षा आवेदन स्वीकार किया जा सके।
- शिक्षण संस्थान के प्रधान से अनुरोध है कि प्राथमिकता देते हुए सत्र-2022-2024 के सही अभ्यर्थित्व वाले विधार्थियों का ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन भरवाने एवं शुल्क जमा करवानें की सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।
- सभी विद्यार्थियों द्वारा सूचीकरण प्रमाण पत्र में अंकित विवरणी के अनुसार परीक्षा आवेदन पत्र भरकर दो प्रति में अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास जमा किया जाएगा। इसमे से एक प्रति पर शिक्षण संस्थान के प्रधान अपना हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि अंकित करते हुए विद्यार्थियों को वापस कर देंगे, ताकि विद्यार्थियों के पास साक्ष्य के रूप में संधारित रहे। परीक्षा आवेदन पत्र की दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास संघारित रहेगा। शिक्षण संस्थान के प्रधान विद्यार्थियों द्वारा जमा किये गए परीक्षा आवेदन पत्र में भरे गये विवरण के आधार पर अपने संस्थान में
- संघारित अभिलेख से भली-भाँति मिलान कर संतुष्ट हो लेंगे कि विद्यार्थियों द्वारा भरे गए विवरण सही हैं । तत्पश्चात दिनांक 9. सितम्बर 2023 तक की अवधि में निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करते हुए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करेंगे।
- ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नं0-0612-2230039 अथवा E-mail Id: reg.bsebhelpdesk @gmail.com पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
- इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु सत्र 2022-2024 में सूचीकरण के लिए यह अंतिम अवसर होगा।
सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड ने इंटर कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है, जिसमें नियमित वर्ग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 420 रुपये और स्वतंत्र वर्ग के लोगों के लिए 550 रुपये है।