बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 28 मई 2022 को बीएसईबी 10वीं के कंपार्टमेंट का रिजल्ट घोषित किया गया था। जिसके बाद 18 अगस्त 2022 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा पास करने वाले छात्रों को उनके मूल प्रमाण पत्र, एवं साथ ही मैट्रिक स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी करने की घोषणा की है। ताकि जिन छात्रों ने मैट्रिक वार्षिक या कंपार्टमेंटल परीक्षा उत्तीर्ण की हो, अगर वे अपना मूल प्रमाण पत्र लेना चाहते हैं, तो वे अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।
सभी छात्र, छात्रा, उनके अभिभावक, माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि माध्यमिक कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2022 के अंक पत्रक, औपबंधिक प्रमाण पत्र, मूल पंजीयन कार्ड (वार्षिक परीक्षा, 2022) एवं विद्यालय क्रॉस लिस्ट/सारणीयन पंजी संबंधित सभी के प्रधान अथवा उनके द्वारा विधिवत् प्राधिकृत दूत को प्राप्त कराने हेतु समिति द्वारा भेजा जा रहा है, जो सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दिनांक 18 अगस्त 2022 से वितरण हेतु उपलब्ध रहेगा। विदित हो कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 के घोषित एवं पुनरीक्षणोपरांत परीक्षाफल का अंक पत्रादि क्रमशः दिनांक 10 जून 2022 से 11 जून 2022 एवं 28 जून 2022 को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा जा चुका है।
बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र जारी
बिहार बोर्ड द्वारा वर्ष 2022 मेट्रिक कंपार्टमेंटल एग्जाम पास करने वाले सभी छात्रों का मूल प्रमाण पत्र 18 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया हैं। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए, छात्र को अपने स्कूल या कॉलेज में प्रवेश पत्र लेना होगा, जहां स्कूल / कॉलेज प्रभारी अपने शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण छात्रों का प्रवेश पत्र लेगा और उसका मिलान करेंगे और देगा संबंधित छात्रों को उनका प्रमाण पत्र देंगे। आपको बता दें की, बिना प्रवेश पत्र के किसी भी छात्र को मूल प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड की ओर से डीईओ कार्यालय में 2022 के मैट्रिक कक्षा छात्रों के मूल प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेज दिए गए हैं। जहां से स्कूल/कॉलेज को मूल प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया था, वहीं बिहार बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने रविवार को भी कार्यालय खुला रखकर प्रमाण पत्र वितरित करने का आदेश दिया है. साल 2022 में कई स्कूलों और कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई थी। ऐसे में इन कॉलेजों या स्कूलों से परीक्षा पास करने वाले सभी छात्र पहले उन सभी कॉलेजों या स्कूलों के छात्रों के पास पेपर की जांच करेंगे और सही पाए जाने पर ही उनके छात्र का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
बीएसईबी मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल सह विशेष परीक्षा प्रमाण पत्र
छात्र एवं छात्राओं के अंक पत्रादि वितरण करने से पूर्व उनका मिलान विद्यालय में अभिलेख से अवश्य कर लेंगे। मिलान कर लेने के उपरांत यदि किसी छात्र के अंक पत्रक में त्रुटिपूर्ण फोटो यथा-किसी दूसरे छात्र / छात्रा / व्यक्ति का मुद्रित हो अथवा अस्पष्ट फोटो हो, तो वैसे अंक पत्रक संबंधित छात्र / छात्रा को हस्तगत नहीं कराया जाय। ऐसे त्रुटिपूर्ण अंक पत्रक संगत साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ समिति कार्यालय के भवन अवस्थित संबंधित जिला क परीक्षा प्रशाखा (माध्यमिक) में दिनांक 25 अगस्त 2022 तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि उसका सुधार करने की कार्रवाई की जा सके, निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नहीं करने पर यदि किसी छात्र / छात्रा के अंकपत्र में फोटो संबंधी कोई त्रुटि रह जाती है, तो इस पर विचार नहीं किया जाएगा और इसकी संपूर्ण जवाबदेही स्कुल संबंधित के प्रधान की होगी।
माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि अपने विद्यालय से संबंधित अंक पत्रक, औपबंधिक प्रमाण पत्र, पंजीयन कार्ड (वार्षिक परीक्षा, 2022) एवं विद्यालय क्रॉस लिस्ट / सारणीयन पंजी अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से दिनांक 18 अगस्त 2022 से स्वयं अथवा प्राधिकूत दूत के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्राप्त अभिलेखों का मिलान अवश्य कर लेंगे कि विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों का उक्त अभिलेख प्राप्त हो गया है। साथ ही पैकेट में यदि किसी दूसरे विद्यालय के परीक्षार्थियों का अभिलेख प्राप्त होता हो, तो उसे अग्रसारण पत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में अविलम्ब वापस करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित विद्यालय को प्राप्त कराया जा सके।
Sir ek baat bataye matric compartment scrutiny results kab aayega???
जारी किया जा चूका हैं, आप इसके संबंध में अपने स्कुल में सम्पर्क कर सकते हैं।
inter ka security wala marksheet kab milega
आप अपने स्कुल/कॉलेज जाकर पता कर सकते हैं।
Security wala marksheet kab milega
आप अपने स्कुल से प्राप्त कर सकते हैं।
Mn recheck se pass kiya hun in 2000 mn 1999 ka registration hain bseb patna board matric ka but original certificate school mn nhi aya hai name mandal mahali school sheolal high school mosaboni roll code 1533 roll no.285
इतने सालों में बहुत सरे स्कुल/कॉलेज के नाम बदल चुके हैं, या रद्द कर दिए गए हैं। आप इसकी जानकारी पटना बोर्ड कार्यालय से ले सकते हैं।