Bihar Pass 12th Recruitment: बिहार में 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए 11000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, इस दिन से करें आवेदन

Recruitment for more than 11000 posts for 12th pass candidates in Bihar

Bihar Staff Selection Commission (BSSC) | Bihar Pass 12th Recruitment ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक राज्य में 22 तरह के 11 हजार 98 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए इंटर पास अभ्यर्थी 27 सितंबर 2023 से 11 नवंबर 2023 तक bssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसमें भूमि एवं राजस्व विभाग के अंतर्गत राजस्व कर्मचारियों के सर्वाधिक 3559 पद हैं। पंचायती राज विभाग के अंतर्गत पंचायत सचिव के 3532 पद और नगर निगम विभाग एवं आवास विभाग के अंतर्गत निम्नवर्गीय लिपिक के 2039 पद हैं। Bihar Pass 12th Recruitment आयोग ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट कर दिया है कि एक अभ्यर्थी केवल एक ही आवेदन करेगा। यदि एक ही पते पर या एक दूसरे के स्थान पर एक से अधिक आवेदन पत्र भरे जाते हैं, तो सभी आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।

अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 540 रुपये, एससी-एसटी, दिव्यांग, सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 135 रुपये और राज्य के बाहर के सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 540 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा।

इस परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। 150 अंकों की इस परीक्षा में हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगेप्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा, इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। Bihar Pass 12th Recruitment

इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी

  • एलडीसी नगर विकास एवं आवास : 2039
  • राजस्व कर्मचारी राजस्व एवं भूमि सुधार : 3559
  • पंचायत सचिव पंचायती राज : 3532
  • एलडीसी पथ निर्माण विभाग : 38
  • एलडीसी-2 गृह विभाग : 19
  • एलडीसी मद्य निषेध : 340
  • एलडीसी-2 गृह विभाग : 10
  • एलडीसी श्रम संसाधन : 20
  • एलडीसी पर्यावरण : 30
  • एलडीसी अल्पसंख्यक कल्याण : 63
  • एलडीसी नियोजन निदेशालय : 239
  • एलडीसी श्रमायुक्त : 54
  • फाइलेरिया निरीक्षक स्वास्थ्य : 69
  • सहायक अनुदेश मंत्री मंडल सचिवालय : 07
  • एलडीसी आपदा प्रबंधन : 41
  • एलडीसी पंचायती राज : 504
  • एलडीसी खान एवं भूतत्व : 58
  • एलडीसी परिवहन : 89
  • एलडीसी एससी-एसटी कल्याण : 238
  • टंकक सह लिपिक मंत्रीमंडल सचिवालय : 04
  • एलडीसी पशु एवं मत्स्य संसाधन : 12
  • एलडीसी सहकारिता : 113

मुख्य परीक्षा के लिए पीटी में उपलब्ध कोटिवार रिक्तियों की संख्या के पांच गुना के बराबर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की तकनीकी एवं वांछनीय योग्यताओं की जांच की जायेगी। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है। इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित तथा मानसिक योग्यता परीक्षण पर प्रश्न पूछे जायेंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • यहां आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद फीस जमा कर दें।
  • दस्तावेज़ अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • इसकी एक प्रति डाउनलोड कर भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़ें:  Bihar Board BSEB Free Coaching Teacher Recruitment 2024 Apply Online for JEE & NEET Classes

सामान्य प्रशासन विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हता अंक भी निर्धारित किये हैं। इसके तहत सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, एससी-एसटी के लिए 32%, सभी वर्ग की महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 32% अंक निर्धारित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Pass 12th Recruitment चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। भर्ती किये गये अभ्यर्थियों की संख्या से पांच गुना अभ्यर्थियों को पीटी में उत्तीर्ण किया जायेगा, इसके बाद ये अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

Bihar Pass 12th Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही कुछ पदों के लिए अंग्रेजी और हिंदी में टाइपिंग स्पीड भी मांगी गई है। कुछ पदों के लिए कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना भी आवश्यक है।

प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है

आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र फोटो सहित सुरक्षित रखना होगा। इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी।

यदि इंटर स्तरीय अभ्यर्थियों के आवेदनों की संख्या 40 हजार से अधिक है तो प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जाएगी। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित होने की स्थिति में समतुल्यता की प्रक्रिया अपनाकर परिणाम तैयार किया जाएगा।

बिहार के बाहर के लोगों को नहीं मिलेगा आरक्षण

कुल पदों में से 5064 सामान्य वर्ग के लिए, 1090 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए, 1249 पिछड़ा वर्ग के लिए, 1884 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए, 1367 पद अनुसूचित जाति के लिए, 76 पद अनुसूचित जनजाति के लिए और 368 पद पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए निर्धारित हैं। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए 223 पद हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि रिक्तियां अनंतिम हैं और संख्या बढ़ या घट सकती है।

राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा, आवेदन के समय अभ्यर्थियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र का क्रमांक एवं दिनांक तथा जारीकर्ता प्राधिकारी का पदनाम अंकित करना होगा। काउंसलिंग के समय इसे अनिवार्य रूप से लाना होगा।

सामान्य पुरुष के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है

उम्मीदवार की आयु सीमा की गणना 1 अगस्त, 2023 के आधार पर की जाएगी। जो उम्मीदवार 1 अगस्त, 2015 को सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम आयु सीमा को पूरा करते हैं और उस समय निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, वे भी इसके लिए पात्र होंगे।

सामान्य पुरुष के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष, सामान्य महिला के लिए 40 वर्ष, बीसी और ईबीसी पुरुष और महिला के लिए 40 वर्ष और एससी-एसटी महिला और पुरुष के लिए 42 वर्ष है। भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयु 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार के कर्मचारियों को आवेदन करने के लिए केवल पांच अवसर दिए जाते हैं। विकलांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट है।

BsebResult.In

BsebResult.In is an Information Website that provides All the Latest Updates Regarding Bihar Board News, Exams News, Sarkari Jobs, Schemes Updates, University Posts & Important News.

Related Post

Bihar Sakshamta Pariksha Admit Card Download 2024 on Official Website bsebsakshamta.com

कुछ दिन पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा Bihar Competency Test 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसके तहत आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने ...

Bihar Board STET Result Date: बिहार बोर्ड एसटीईटी रिजल्ट 2024 कब आएगा? यहाँ जाने अनुमानित तिथि Results.biharboardonline.com/stet24result

बिहार बोर्ड जल्द ही STET का रिजल्ट 2024 जारी करेगा, आपको बता दें कि इसकी आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है। पेपर-1 की आंसर की जारी ...

Bihar Board BSEB Free Coaching Teacher Recruitment 2024 Apply Online for JEE & NEET Classes

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2024 बैच के लिए JEE और NEET की Free Coaching देने की तैयारी कर रही है। Bihar Board हर साल जरूरतमंद और योग्य ...

Bihar Sakshamta Pariksha Phase 2 Admit Card Download: बिहार सक्षमता परीक्षा दूसरे फेज का एडमिट कार्ड 2024 इस दिन होगा जारी

Bihar School Examination Board द्वारा सक्षमता परीक्षा दूसरे फेज परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने ...

Leave a comment