बिहार बोर्ड कक्षा 11 में प्रवेश के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वेबसाइट www.ofssbihar.in पर आवेदन पत्र का प्रारूप जारी कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने पिछले साल की कटऑफ भी जारी कर दी है। CBSE एवं ISCE बोर्ड के द्वारा 10वीं रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार बोर्ड द्वारा दुबारा से ऑनलाइन आवेदन प्रतिक्रिया राज्य के सभी प्लस टू और कॉलेजों में 11वीं कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया 17 मई 2023 से शुरू हो गयी हैं।
Bihar Board 11th Admission 2023 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 26 मई 2023 तक ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरना होगा। छात्र सहज वसुधा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र घर बैठे अपने मोबाइल से भी आवेदन कर सकते हैं, इसके साथ ही बोर्ड ने 6171 सहज वसुधा केंद्रों की सूचि जारी की है।
इसकी लिस्ट OFSS Bihar के आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है। वसुधा केंद्र में बिहार बोर्ड से 10वीं पास करने वाले छात्रों को फॉर्म नंबर पांच भरना होगा, वहीं सीबीएसई और अन्य बोर्ड के छात्रों को फॉर्म नंबर 6 भरना होगा। ध्यान रहें फॉर्म नंबर पांच और छह को पेन से भरना होगा।
बिहार बोर्ड से 10वीं करने वाले छात्रों को भरना होगा पांच नंबर का फॉर्म
बिहार बोर्ड के छात्रों को जिला पंजीकरण सह परामर्श केंद्र पर अन्य बोर्ड के छात्रों के साथ फार्म नंबर सात और सीबीएसई को भरना होगा। इसके बाद छात्र अपने हस्ताक्षर करेंगे, छात्र सभी जानकारी कैपिटल लेटर में भरेंगे। छात्रों को एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करना होगा।
इसके बाद सहज वसुधा केंद्र के संचालक उस फॉर्म में भरी गई जानकारी को ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरेंगे। फॉर्म जमा करने से पहले, ऑपरेटर छात्रों को एकमुश्त भरा हुआ ऑनलाइन आवेदन दिखाएगा। आवेदन के बाद छात्रों के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। हम ओटीपी ऑपरेटर को सूचित करेंगे और पोर्टल में ओटीपी भरेंगे, फिर छात्रों के मोबाइल नंबर की पुष्टि की जाएगी। मोबाइल नंबर कन्फर्म होने के बाद आवेदन शुल्क 350 रुपये होगा।
एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी के साथ एक ही पंजीकरण
आवेदन को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, छात्रों को उनके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल और ईमेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। छात्रों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सुरक्षित रखना होगा।
छात्रों को Bihar Board Inter Admission 2023 ऑनलाइन आवेदन करते समय अनिवार्य रूप से अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देना होगा। सूबे के 10327 स्कूल और कॉलजों के लिए 22 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन लिया जायेगा।
एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ सिर्फ एक ही रजिस्ट्रेशन होगा। छात्रों को अलग-अलग स्कूलों के विकल्प को ध्यान से चुनना चाहिए, क्योंकि ओएफएस के माध्यम से फॉर्म भरते समय एक बार विकल्प का चयन करने के बाद, सभी समान विकल्पों को अंतिम विकल्प माना जाएगा और उन्हें प्रवेश प्रक्रिया के दौरान नहीं बदला जाएगा।
Bihar School Examination Board ने आवेदन करने से पहले प्रॉस्पेक्टस को अच्छे से पढ़ने को कहा है। पंजीकरण के समय छात्र न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं।
Sir 11th me admission ke liye apply karne aa rahi hai problem.server ko sahi kar or date ko aage barane kripa karen taki sabhi students application apply kar sake
तिथि बढ़ाई जाएगी
Name Nandani Kumari jila nawada post bajitpur
school nane ramphal Singh intar shahpur
आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Mera online ho gya hai lekin usme Mere par OTP nahi aaya hai
आप पुनः 1 जून से कोशिस करें।