Seating Arrangement According to Question Paper Number and Roll Number: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में हर केंद्र पर अभ्यर्थियों की सीट मार्क की जाएगी। हर छात्र का रोल नंबर उनकी सीट पर लिखा हुआ मिलेगा।
हर कक्षा में प्रश्न पत्र की संख्या, उत्तर पुस्तिका की संख्या और छात्रों के रोल नंबर के अनुसार सीटें चिन्हित की जाएंगी। इसको लेकर सभी जिला शिक्षा कार्यालयों द्वारा संबंधित परीक्षा केंद्रों पर तैयारी की जा रही है।
Seating Arrangement According to Question Paper Number and Roll Number
कदाचार मुक्त परीक्षा और फर्जी छात्रों को आसानी से पकड़ा जा सके, इसके लिए हर केंद्र पर यह व्यवस्था की जाएगी। इस बार भी Bihar School Examination Board द्वारा प्रश्न पत्र के दस सेट तैयार किए गए हैं।
प्रश्नपत्र छात्रों के बीच इस तरह बांटे जाएंगे कि पहले सेट के बाद 11वें स्थान पर बैठने वाले छात्र को पहला सेट मिल जाए।
यह होगा फायदा
इसके अलावा परीक्षा के दौरान छात्रों को प्री-प्रिंटेड उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी। इससे नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, स्कूल कोड, विषय आदि लिखने में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए।

इससे छात्रों के समय की भी बचत होगी और उन्हें प्रश्नपत्र पढ़ने का पूरा समय मिलेगा। ज्ञात हो कि इंटर की परीक्षा 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक चलेगी, वहीं 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।
दो पालियों में होगा परीक्षा
परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में होगी, इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 लाख 18 हजार 439 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। वहीं इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 90 हज़ार से ज्यादा छात्र शामिल होने जा रहे हैं।
उत्तर पत्रक पर ओएमआर उत्तर पत्रक का नंबर लिखना है, BSEB Patna के अनुसार ओएमआर उत्तर पत्रक पर 50 प्रश्नों के उत्तर देने हैं। ये शीट डेढ़ घंटे के बाद स्पेकुलम द्वारा ली जाएंगी। छात्रों को उत्तर पत्रक पर ओएमआर उत्तर पत्रक संख्या लिखनी होगी।

यह स्पेकुलम द्वारा मिलान किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मिलान में कोई गलती न हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गई है।
उत्तर पुस्तिका पर लिखनी होगी उत्तर पत्रक की संख्या
बताते चलें की Bihar Board OMR उत्तर पत्रक की संख्या को लिखना है उत्तरपुस्तिका पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें तो 50 प्रश्नों के उत्तर OMR उत्तर पत्रक पर देने हैं। यह पत्रक वीक्षक द्वारा डेढ़ घंटे बाद ले लिए जाएंगे।

बताते चलें छात्रों को OMR उत्तरपत्रक की संख्या उत्तरपुस्तिका पर लिखनी होगी। इसका मिलान वीक्षक द्वारा किया जाएगा। उत्तरपुस्तिका मिलान में गड़बड़ी ना हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गई है।
Related Post
1st Shift Bihar Board Class 10th Sanskrit Answer Key 2025: 19 फरवरी 2025 प्रथम पाली बिहार बोर्ड 10वीं संस्कृत आंसर-की डाउनलोड लिंक यहाँ देखे, 100% सही सभी सेट A से J तक उपलब्ध हैं
1st Shift Bihar Board Class 10th Sanskrit Answer Key 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कक्षा वार्षिक परीक्षा 2025 की निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिनांक 19 ...
2nd Shift Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answer Key 2025: दूसरी पाली 19 फरवरी 2025 बिहार बोर्ड 10वीं संस्कृत आंसर की डाउनलोड करें इस लिंक से, सभी सेट A से J तक
2nd Shift Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answer Key 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इस साल कक्षा 10वीं संस्कृत विषय परीक्षा 2025 का आयोजन 19 फरवरी 2025 ...
1st Shift Bihar Board Class 10th Maths Answer Key 2025: 18 फरवरी 2025 प्रथम पाली 10वीं गणित आंसर-की बिहार बोर्ड डाउनलोड लिंक यहाँ हैं, सब 100% सही, सभी सेट A से J तक उपलब्ध हैं
1st Shift Bihar Board Class 10th Maths Answer Key 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कक्षा वार्षिक परीक्षा 2025 की निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिनांक 18 ...
2nd Shift Bihar Board 10th Mathematics Objective Answer Key 2025: दूसरी पाली 18 फरवरी 2025 बिहार बोर्ड 10वीं गणित विषय का आंसर-की डाउनलोड करें इस लिंक से, सभी सेट A से J तक
2nd Shift Bihar Board 10th Mathematics Objective Answer Key 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इस साल कक्षा 10वीं मैथ विषय परीक्षा 2025 का आयोजन 18 फरवरी 2025 ...