आपको बता दें की, आगामी Bihar Board 10th Annual Exam 2023 | Bihar Board Matric Exam 2024 (सत्र 2023-2024) में सम्मिलित होने वाले वैसे सभी विद्यार्थी, जिनका BSEB 10th Registration Form दिनांक 23 जनवरी 2023 तक संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा भरा गया था, का Bihar Board 10th Dummy Registration Card त्रुटि सुधार हेतु समिति की वेबसाईट secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 3 जुलाई 2023 तक अपलोड किया गया था।
उक्त अवधि तक BSEB 10th Dummy Registration Card 2024 में सुधार के उपरांत पुनः संशोधित Bihar Board 10th 2nd Dummy Registration Card 2024 समिति के उक्त वेबसाईट पर 7 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया है, जो दिनांक 13 जुलाई 2023 तक उपलब्ध रहेगा।
अगले वर्ष मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र अपने Bihar Board Dummy Registration Card 2024 10th Download करके उसमें लिखी गईं डिटेल् को क्रास चेक करें। स्टूडेंट्स अच्छे से चेक करलें कि, BSEB Dummy Registration Card 2024 10th में उनके नाम, माता व पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय आदि सही लिखा है या नहीं। अगर छात्रों को उनके बिहार बोर्ड दूसरी द्वितीय डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में कोई त्रुटि मिलती हैं तो वो अपने स्कुल में जाकर, इसमें सुधार हेतु 13 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
BSEB Dummy Registration Card 2024 10th (Bihar Board Matric Exam 2024) डाउनलोड
- सबसे पहले आप secondary.biharboardonline.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Bihar Board Dummy Registration Card 2024 10th (Bihar Board Matric Exam 2024) लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर छात्रों को भेज सकेंगे। छात्रों या उनके माता-पिता के नाम या फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि की वर्तनी में कोई भी सुधार संबंधित शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख द्वारा किया जाएगा।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/Gg34hUB9Nb
— BsebResult.In (@BsebResult) July 7, 2023
डमी पंजीकरण कार्ड रिपोर्ट डाउनलोड करने में कोई असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर- 0612- 2230039 पर संपर्क करें।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आगामी Bihar Board Final Exam 2024 | Bihar Board Matric Exam 2024 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन में हुई त्रुटि में सुधार कराना जरूरी है, बोर्ड सुधार के बाद मूल पंजीकरण कार्ड जारी करेगा और इसे संशोधित रूप में जारी करेगा। समय सीमा समाप्त होने के बाद BSEB Bihar Board | Bihar Board Matric Exam 2024 सुधार स्वीकार नहीं करेगा।
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड की त्रुटि में सुधार कैसे करें?
Bihar Board Dummy Registration Card 2024 10th में सुधार करने के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें। इसके बाद मैट्रिक की मार्कशीट से मिलान करके जांच करें, BSEB Patna ने हाईस्कूल में सुधार के लिए लॉग इन आईडी दी है। संस्था प्रधान अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके बाद छात्र यह जांच सकते हैं कि उनके उम्मीदवार और माता-पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि के पंजीकरण में दी गई जानकारी सही है या नहीं। यदि कोई त्रुटि है तो संबंधित शिक्षण संस्थान के प्राचार्य आवश्यक दस्तावेज देकर सुधार करा सकते हैं।
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड क्या क्या सुधार होगा
- छात्र के नाम यानी कि अपना नाम
- पिता के नाम
- माता के नाम
- जन्मतिथि
- फोटो
- हस्ताक्षर
- विषय
यदि आपको अपने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में ऊपर बताए अनुसार किसी प्रकार का सुधार करना है। फिर इसके लिए दिए गए समय अंतराल के भीतर अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करें, उसमें जो भी गलती हो उसे सुधार लें और अपने 10+2 स्कूल या कॉलेज में जमा कर दें।
इसके बाद आसानी से आपके डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार हो जाएगा और आपको नया डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड मिल जाएगा।
तो जो भी छात्र 2024 में बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है, वे सभी छात्र नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड क्या है?
Bihar School Examination Board द्वारा मूल पंजीकरण कार्ड के एडमिट कार्ड जारी करने से पहले डमी पंजीकरण कार्ड या एडमिट कार्ड डेमो प्रारूप के रूप में जारी किया जाता है। अगर आपको लगता है कि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में कोई त्रुटि है तो आप इसे अपने स्कूल-कॉलेज के माध्यम से आसानी से सुधार सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण कार्ड जारी कर दिया है। आप इसे अपने स्कूल कॉलेज के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। आप सभी को बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड दिनांक 7 जुलाई 2023 को जारी कर दिया है, इसे आप 13 जुलाई 2023 तक डाउनलोड कर सकते हैं।