Simultala Online Form 2025-26 Class 6: सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई एडमिशन 2024 में कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए परीक्षा फॉर्म ऐसे भरें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 8 अगस्त 2024 को सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई (अंग्रेजी माध्यम) की छठी कक्षा में सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन का कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके लिए 9 अगस्त 2024 से 29 अगस्त 2024 तक Savsecondary.biharboardonline.com/index.html पर जाकर Simultala Online Form 2025-26 Class 6th भर सकते हैं।

आपको बता दें की, छठी कक्षा में लड़के और लड़कियों के लिए 60-60 सीटें आरक्षित हैं। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 16 अक्टूबर 2024 (दोपहर 1 बजे से 3:30 बजे तक) संभावित है। मुख्य प्रवेश परीक्षा 20 दिसंबर2024 (सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4 बजे तक) संभावित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्य प्रवेश परीक्षा पटना जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर ही यूजर आईडी होगा

फॉर्म भरने के लिए आवेदक की उम्र 1 अप्रैल 2025 को न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांच में अध्ययनरत होना चाहिए। अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए दो सौ रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये होगा।

BSEB simultala class 6 online form 2024 भरने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल पर पासवर्ड भेजा जाएगा। मोबाइल नंबर ही यूजर आईडी होगा।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई छठ्ठी कक्षा एडमिशन आवेदन लिंक हुआ जारी

बिहार बोर्ड ने आवेदन के लिए लिंक जारी कर दिया है। आवेदन करते समय जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, मोबाइल नंबर बताना होगा। आवेदन पत्र को जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमोदित कराना होगा। अगर आवेदन पत्र में कोई गलती है तो छात्र 29 अगस्त 2022 तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 जारी किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में सत्र 2023-24 के छठीं कक्षा में नामांकन हेतु बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन 9 अगस्त 2024 से 29 अगस्त 2024 तक की जाएगी। आवेदन बिहार बोर्ड वेबसाइट https://savsecondary.biharboardonline.com/index.html पर की जाएगी।

ऑनलाइन परीक्षा के अनुसार श्रेणीवार/छात्रवार सीटों का विवरण निम्नानुसार है

कोटिछात्रछात्रा
अनारक्षित (UR)2424
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)66
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)1111
पिछड़ा वर्ग (BC)77
पिछड़े वर्ग की महिला BC (Female)…….2
अनुसूचित जाति (SC)119
अनुसूचित जनजाति (ST)11
कुल (Total)6060

अनिवार्य योग्यता

QualificationAge
आवेदक बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा V (पाँचवीं) में अध्ययनरत हो।Candidates Age :-1 अप्रैल 2025 को न्यूनतम 10 वर्ष तथा अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए।

प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न

विषयनिर्धारित अंक
अंग्रेजी30
गणित40
सामाजिक विज्ञान25
विज्ञान25
हिन्दी30
कुल अंक150

मुख्य परीक्षा का पैटर्न

पेपर एक150 अंक
गणित100 अंक
बौद्धिक क्षमता50 अंक
पेपर दो150 अंक
हिन्दी40 अंक
अंग्रेजी40 अंक
विज्ञान40 अंक
सामाजिक विज्ञान40 अंक

आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किये जाते हैं

कक्षा VI में नामांकन हेतु छात्र एवं छात्राओं के साठ-साठ मोबाइल पर पासवर्ड भेजा जाएगा तथा अभ्यर्थी का मोबाइल नम्बर ही यूजर आईडी होगा। अभ्यर्थी/अभिभावक यूजर आईडी एवं पासवर्ड को बिहार में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत (शैक्षणिक संस्थान में नामांकन हेतु) भविष्य में उपयोग हेतु सुरक्षित रखेंगे एवं इसकी गोपनीयता बनाए रखेंगे।

आरक्षण अधिनियम, 2003 (बिहार अधिनियम 16. 2003) एवं शैक्षणिक संस्थानों के इस यूजर आईडी एवं पासवर्ड को समिति कार्यालय को कदापि न भेजें। अभ्यर्थी अथवा उनके अभिभावक ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 29.08.2024 के आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटिपूर्ण विवरण को आवेदन पत्र भरने की तिथि तक सुधार सकते हैं। आप http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर सुधार कर सकते हैं।

प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी

प्रारंभिक परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा के कुल अंक 150 होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे 30 मिनट होगी। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी ही मुख्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य प्रवेश परीक्षा की पहली पाली में 150 अंकों में से 100 अंक गणित से दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

50 अंकों का बौद्धिक योग्यता वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे 30 मिनट होगी। 150 अंकों के प्रश्न पत्र की दूसरी पाली में हिंदी से 40 अंक, अंग्रेजी से 40 अंक, विज्ञान से 40 अंक और सामाजिक विज्ञान से 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसकी अवधि भी ढाई घंटे की होगी।

स्वास्थ्य परीक्षण में सफल होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा

मुख्य प्रवेश परीक्षा की मेधा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना होगा। इसमें उत्तीर्ण होने के बाद ही प्रवेश स्वीकृत होगा।

BSEB simultala 6th class exam 2024 में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न बिहार सरकार द्वारा कक्षा पांच के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे। अभ्यर्थी या उनके अभिभावक ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी निकालकर संबंधित विद्यालय के प्राचार्य को भेजकर सुरक्षित रखेंगे।

Related Post

Gel Pen is Not Allowed in BSEB Exam: बिहार बोर्ड ने छात्रों को वार्षिक परीक्षा 2025 में इस पेन का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया

Gel Pen is Not Allowed in BSEB Exam: Bihar School Examination Board द्वारा इस वर्ष परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी छात्रों को आदेश दिया हैं की, ...

How many BSEB 12th Exam Questions Asked: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में किस विषय में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, विवरण देखें

How many BSEB 12th Exam Questions Asked: अब कुछ ही दिनों में वार्षिक इंटर कक्षा की परीक्षा शुरू होने वाली हैं, जैसा की आप सभी जानते हैं की ...

BSEB 10th Practical Exam Date 2025 का डेटशीट जारी, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

BSEB 10th Practical Exam Date 2025 की प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी 2025 से शुरू होगी, और बीएसईबी दसवीं प्रैक्टिकल परीक्षा 23 जनवरी 2025 तक चलेगी। Bihar School Examination ...

Bihar Board Inter Philosophy Model Paper 2025 and Important Topics

As per the bihar board 12th official date sheet released, the BSEB Class 12 Philosophy Exam is scheduled to be held on February 1, 2025. Since the examination ...

Leave a comment