बिहार बोर्ड दसवीं और बारवीं परीक्षा से वंचित छात्रों को स्पेशल परीक्षा में मिलेगा मौका

बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक कक्षा और इंटर कक्षा वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने से वंचित छात्रों को विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा, बिहार बोर्ड द्वारा अप्रैल-मई 2023 में इस विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बिहार बोर्ड द्वारा विशेष परीक्षा कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की प्रक्रिया इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का परिणाम जारी होने के एक सप्ताह बाद शुरू होगी।

आपको बता दें की, ये विशेष परीक्षा बिहार बोर्ड के अनुसार विद्यालय एवं महाविद्यालयों द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पंजीकृत छात्र-छात्राओं को मैट्रिक एवं इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने से वंचित किया जाता है, किन्तु शिक्षण संस्थान के प्रमुख की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भरा जा सका, जिसके चलते उन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया है। ऐसे छात्रों को छात्रों के हित में असाधारण अवसर दिया जाएगा। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक व इंटर विशेष परीक्षा 2023 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए विशेष परीक्षा

जिन छात्रों ने निबंधन स्कूल एवं कॉलेज केंद्र परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, लेकिन शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन आवेदन नहीं भरा जा सका है, ऐसे छात्र जो मैट्रिक एवं इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने से वंचित रह जायेंगे, जिसके कारण उसे अंतिम परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर दिया जाएगा। वैसे छात्र हित में छात्र को विशेष अवसर दिया जाएगा।

bseb special exam 2023 notification

समिति के परीक्षा नियंत्रक ने बताया है कि विशेष परीक्षा अप्रैल या अधिकतम मई 2023 तक आयोजित करने तथा उनका परिणाम मई या अधिकतम जून 2023 में प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि ऐसे छात्र उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए उसी सत्र में अपना एडमिशन करा सकें। ताकि उनके शैक्षणिक सत्र को नुकसान न हो सके। ऐसे विद्यार्थी का मैट्रिक एवं इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 का कोटिवार परिणाम प्रकाशित किया जायेगा।

मैट्रिक और इंटर छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन

अगर किसी छात्र का किसी कारणवश 2023 में हुई मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो बिहार बोर्ड ऐसे छात्रों को एक बार फिर परीक्षा में शामिल होकर पास होने का मौका देगा। सरल भाषा में कहा जाए तो ऐसे छात्र जो किसी कारण से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं उन्हें दोबारा परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया जायेगा, बिहार बोर्ड की ओर से एक विशेष परीक्षा की तैयारी की जा रही है, जिसके जरिए छात्रों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि एक साल बर्बाद न हो।

इस परीक्षा की प्रक्रिया इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी करने के एक सप्ताह बाद शुरू होगी। 

Read Also:  Bihar Board 10th Scrutiny Result 2023 Kab Aayega: बिहार बोर्ड 10वीं स्क्रूटनी रिजल्ट 2023 कब आएगा?
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

1 thought on “बिहार बोर्ड दसवीं और बारवीं परीक्षा से वंचित छात्रों को स्पेशल परीक्षा में मिलेगा मौका”

Leave a comment