बिहार बोर्ड में दाखिले के लिए 538 स्कूलों में 1.07 लाख सीटें फिर बढ़ीं

बिहार बोर्ड ने फिर से 538 स्कूलों को इंटर नामांकन के लिए शामिल किया है. इसके साथ ही अब इंटर एनरोलमेंट में करीब एक लाख सात हजार सौ सीटें बढ़ गई हैं। इसे बोर्ड द्वारा OFSS पोर्टल पर अपडेट किया गया है

बिहार बोर्ड ने फिर से 538 स्कूलों को इंटर नामांकन के लिए शामिल किया है. इसके साथ ही अब इंटर एनरोलमेंट में करीब एक लाख सात हजार सौ सीटें बढ़ गई हैं। इसे बिहार बोर्ड द्वारा OFSS पोर्टल पर अपडेट किया गया है। 2022-23 सत्र में इंटर नामांकन, इस बार कुल 7754 स्कूल-कॉलेजों में 26 लाख से अधिक सीटें ली जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार बोर्ड ने इसकी लिस्ट भी जारी की है। पटना जिले के अनुसार जिले के 439 स्कूल कॉलेजों में एक लाख 53 हजार सीटों पर नामांकन होगा. बिहार बोर्ड द्वारा जिलेवार बढ़ी हुई सीटों की सूची जारी की गई है।

बिहार बोर्ड ने फिर से 538 स्कूलों को इंटर में बढ़ी एक लाख सात हजार सीटें

.ज्ञात हो कि पिछले वर्ष यानी 2021-2022 सत्र के इंटर नामांकन में इस बार 2134 और स्कूल और कॉलेज शामिल हुए हैं. वहीं, 2021-2022 के सत्र में बिहार बोर्ड की ओर से कुल 17 लाख सात हजार सीटें जारी की गई थीं, लेकिन इस बार 6 लाख से ज्यादा सीटें बढ़ गई हैं. इससे छात्र अपनी पसंद के स्कूल और कॉलेज में आसानी से दाखिला ले सकेंगे।

बिहार बोर्ड की ओर से इस बार इंटर एनरोलमेंट के लिए काफी सीटें दी गई हैं।बिहार बोर्ड के मुताबिक इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 12 लाख 86 हजार 971 छात्र पास हुए हैं. इसके अलावा तीन लाख 24 हजार 128 छात्र फेल हुए। इसमें 57 हजार 817 अभ्यर्थियों ने कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी। इसमें करीब 50 हजार गुजर गए।

उन्नत विद्यालयों में 40 से 120 सीटों पर होगा नामांकन

बिहार बोर्ड ने राज्य के 541 स्कूलों की सूची जारी कर दी है। अधिकांश स्कूलों में फैकल्टी वाइज 40-40 सीटें आवंटित की हैं। वहीं, करीब 100 स्कूलों में फैकल्टी वार 120-120 सीटें भी आवंटित की गई हैं।बिहार बोर्ड के मुताबिक स्कूल के बेसिक स्ट्रक्चर के आधार पर फैकल्टी वाइज सीटें दी हैं.

इन जिलों में स्कूलों को किया गया अपग्रेड

मधुबनी – 196, सहरसा – 4, सुपौल – 65, दरभंगा – 5, जमुई – 77, पूर्वी चंपारण – 4, पूर्णिया – 38, मुज़फ़्फ़रपुर – 23, समस्तीपुर – 112, रोहतास – 1, नवादा – 1, गोपालगंज – दो, सीवान – 1, पश्चिम चंपारण – 1, वैशाली – 1, कटिहार – 7, सारण – 2, शेखपुरा – 1

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Post

2nd Shift Bihar Board Class 10th Hindi Answer Key 2025: 17 फरवरी 2025 दूसरी पाली बिहार बोर्ड 10वीं हिंदी आंसर-की डाउनलोड लिंक, 100% सही यहाँ देखे, सभी सेट A से J तक उपलब्ध हैं

2nd Shift Bihar Board Class 10th Hindi Answer Key 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इस साल कक्षा 10वीं हिंदी विषय परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी 2025 ...

2nd Shift Bihar Board 10th Urdu Objective Answer Key 2025: दूसरी पाली 17 फरवरी 2025 बिहार बोर्ड 10वीं उर्दू आंसर-की डाउनलोड इस लिंक से करें, सभी सेट A से J तक

2nd Shift Bihar Board 10th Urdu Objective Answer Key 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इस साल कक्षा 10वीं उर्दू विषय परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी 2025 ...

1st Shift Bihar Board 10th Hindi Objective Answer Key 2025: प्रथम पाली 17 फरवरी 2025 बिहार बोर्ड 10वीं हिन्दी आंसर-की डाउनलोड करें इस लिंक से, सभी सेट A से J तक

1st Shift Bihar Board 10th Hindi Objective Answer Key 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कक्षा वार्षिक परीक्षा 2025 की निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिनांक 17 ...

1st Shift Bihar Board Class 10th Urdu Answer Key 2025: 17 फरवरी 2025 प्रथम पाली बिहार बोर्ड 10वीं उर्दू आंसर-की डाउनलोड लिंक यहाँ देखे, सभी सेट A से J तक उपलब्ध हैं, 100% सही

1st Shift Bihar Board Class 10th Urdu Answer Key 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कक्षा वार्षिक परीक्षा 2025 की निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिनांक 17 ...

Leave a comment