BSEB Olympiad Competition 2023: बिहार बोर्ड ओलंपियाड प्रतियोगिता 2023-24 में शामिल होने का आज आखरी मौका

Bihar School Examination Board द्वारा सत्र 2023-24 में जिले के सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास के लिए बीएसईबी ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र बीएसईबी ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

आपको बता दें की, के लिए 31 मई 2023 से Bihar Board Olympiad Competition 2023 Apply प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसके लिए आज यानि 6 जुलाई 2023 अंतिम तिथि हैं। अतः जिन छात्रों ने अभी तक में शामिल होने हेतु आवेदन नहीं किया हैं तो वो आज शाम तक इस BSEB Olympiad Competition 2023 Apply Link के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

राज्य सरकार के शैक्षणिक संस्थानों के कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों की बौद्धिक क्षमता और भाषाई ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से बिहार बोर्ड द्वारा BSEB BSEB Olympiad Competition 2023 का आयोजन किया जा रहा है।

Bihar Board Olympiad Competition 2023 पुरस्कार राशि

जिला स्तर पर मिलने वाली पुरस्कार राशि

प्रथम पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )20,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय x 38 जिला
द्वितीय पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )15,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय x 38 जिला
तृतीय पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )10,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय x 38 जिला
सांत्वना पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )8,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय x 38 जिला

राज्य स्तर पर मिलने वाली पुरस्कार राशि

प्रथम पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )एक लैपटॉप  तथा 50,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय
द्वितीय पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )एक लैपटॉप  तथा 25,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय
तृतीय पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )एक लैपटॉप  तथा 10,000 रुपय नकद एंव मेडल x 3 विषय
सांत्वना पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )एक लैपटॉप  तथा  मेडल x 3 विषय

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है।

बीएसईबी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2023

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के छात्रों के ज्ञान, क्षमता निर्माण और बौद्धिक विकास के उद्देश्य से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों का चयन विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाएगा।

जिला स्तरीय दोनों प्रतियोगिताओं में चयनित विद्यार्थी ही भाग लेंगे। विजेता विद्यार्थियों को जिला स्तर, संभाग स्तर और राज्य स्तर पर पुरस्कार दिये जायेंगे।

Read Also:  Bihar School Monthly Calendar: बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए मासिक कैलेंडर जारी, शिक्षा विभाग ने तैयार किया होमवर्क
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment