Newly Appointed Teachers Training: नवनियुक्त शिक्षकों का 1 नवंबर से 81 जगहों पर शुरू होगी ट्रेनिंग, बिहार सरकार ने बुक किये पटना में होटल

Training of newly appointed teachers will start at 81 places from November 1

Bihar Public Service Commission (BPSC) द्वारा चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग बुधवार से राज्य भर में शुरू हो गयी। जिन नवनियुक्त शिक्षकों की काउंसिलिंग हो चुकी है उनका प्रशिक्षण गुरुवार 19 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा, 2 नवंबर 2023 तक चलने वाला यह प्रशिक्षण पूर्णतया आवासीय होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके लिए सरकारी प्रशिक्षण संस्थान के अलावा शहर के नौ निजी होटलों/संस्थानों के भवनों को प्रशिक्षण स्थल के रूप में चयनित किया गया है, 19 अक्टूबर 2023 से यहां शुरू होगी ट्रेनिंग यह ओरिएंटेशन ट्रेनिंग 81 सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों (CTE/BYT/PTEC/DITE) में 1 नवंबर 2023 से शुरू होगी. सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 22580 नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है।

जिला शिक्षा पदाधिकारियों को काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थियों की सूची संबंधित प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्यों को देने का निर्देश दिया गया है। हम सफल अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी भी देंगे, इस प्रशिक्षण में नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल में बच्चों के साथ उनके व्यवहार व अन्य तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया जायेगा। इस प्रशिक्षण के लिए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के सेवानिवृत्त प्रोफेसरों का भी चयन किया गया है। Newly Appointed Teachers Training

इन जगहों पर ट्रेनिंग दी जाएगी

एससीईआरटी निदेशक आर सज्जन ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं, जारी आधिकारिक पत्र के मुताबिक, पटना जंक्शन स्थित होटल सिटी सेंटर, इरविवा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड राजेंद्र नगर, होटल विस्टा पैलेस बुद्धा कॉलोनी, द जेआरडी प्राइम उदैनी संपतचक, होटल रॉयल विले किदवईपुरी, होटल एल्केंजर कंकड़बाग, होटल प्रांजल गोला रोड, होटल डायमंड इन. प्रशिक्षण केंद्र के रूप में गोला रोड, बैरिया गेस्ट हाउस, न्यू बस स्टैंड, पटना का चयन किया गया है।

दूसरे बैच के लिए 60-60 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा

एससीईआरटी द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार, पहले और दूसरे बैच के लिए 60-60 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें भोजन और आवास सुविधाओं के साथ आवंटित किया जाएगा। उनके लिए प्रशिक्षण की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इन होटलों में योग और शारीरिक प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त स्थान भी चिन्हित किए जाएंगे। प्रत्येक होटल में 120 से 60 प्रतिभागियों के साथ 780 शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ये भी पढ़ें:  Bihar Sakshamta Pariksha Admit Card Download 2024 on Official Website bsebsakshamta.com

BsebResult.In

BsebResult.In is an Information Website that provides All the Latest Updates Regarding Bihar Board News, Exams News, Sarkari Jobs, Schemes Updates, University Posts & Important News.

Related Post

Bihar Sakshamta Pariksha Admit Card Download 2024 on Official Website bsebsakshamta.com

कुछ दिन पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा Bihar Competency Test 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसके तहत आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने ...

Bihar Board STET Result Date: बिहार बोर्ड एसटीईटी रिजल्ट 2024 कब आएगा? यहाँ जाने अनुमानित तिथि Results.biharboardonline.com/stet24result

बिहार बोर्ड जल्द ही STET का रिजल्ट 2024 जारी करेगा, आपको बता दें कि इसकी आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है। पेपर-1 की आंसर की जारी ...

BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 Notification, Apply Date, Exam Date, Syllabus, Salary, Seats, Eligibility Criteria & Documents

अगर आप BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 Exam की तैयारी कर रहे थे तो आप ये बात जानते ही हैं की, BPSC द्वारा TRE 3.0 Vacancy 2024 Notification ...

BPSC TRE 3.0 Notification PDF Download In Hindi for Teacher

शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से BPSC TRE 3.0 Notification ...

Leave a comment