KK Pathak News: प्राथमिक, मध्य एवं उच्च मध्य विद्यालयों के बीच राशि का वितरण किया गया, जानें केके पाठक का ‘फॉर्मूला 940’

शिक्षा विभाग में Additional Chief Secretary बनने के बाद कड़क Two Teachers will not be seen teaching आईएएस केके पाठक की कई बार आलोचना हुई और कई बार तारीफ भी हुई, कभी शिक्षकों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला तो कभी गांधी मैदान में खचाखच भरी भीड़ ने उनके लिए तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गुंजायमान कर दिया।

वहीं KK Pathak अकेले ही बिहार में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसका परिणाम यह हुआ कि न केवल सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ी बल्कि वहां पढ़ाने वाले शिक्षक भी समय पर आने लगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब केके पाठक के नेतृत्व में शिक्षा विभाग ने एक नया और बड़ा फैसला लिया है, नए आदेश के मुताबिक बिहार के सरकारी स्कूलों में उतने ही क्लासरूम होंगे जितने शिक्षक होंगे। इसको लेकर केके पाठक ने बिहार के सभी डीएम को निर्देश भी भेजा है।

शिक्षकों और छात्रों के लिए 940 करोड़ रुपये स्वीकृत

इस ताजा निर्देश के मुताबिक, स्कूल में कमरों की संख्या शिक्षकों की संख्या के बराबर होगी। कुल मिलाकर कई बार ऐसी खबरें आईं कि दो शिक्षक एक ही कमरे में एक ही ब्लैकबोर्ड पर अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को पढ़ा रहे थे।

ऐसी ही तस्वीर दोबारा सामने नहीं आनी चाहिए, ‘मतलब एक कक्षा में एक समय में एक ही क्लास चलेगी और उसमें एक ही शिक्षक पढ़ाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पूरी 940 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है, स्कूलों को और बेहतर बनाने के लिए अगले साल यानी 2024 में 2.5 हजार करोड़ रुपये और दिये जायेंगे।

प्राथमिक, मध्य एवं उच्च मध्य विद्यालयों के बीच राशि का वितरण किया गया

  • प्राइमरी स्कूलों को ठीक कराने, अलग रूम बनाने और बाकी काम के लिए 305 करोड़ रुपयों के फंड को मंजूरी दी गई है।
  • स्कूलों में नई बिल्डिंग और ज्यादा रूम बनाने के लिए प्राइमरी स्कूलों को 192.26 करोड़ रुपए और मिडिल स्कूलों के लिए 90 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
  • स्कूलों में बेंच डेस्क के लिए प्राइमरी और मिडिल को 200 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
  • वहीं मिडिल स्कूलों के लिए 110.95 करोड़ रुपयों का फंड मंजूर किया गया है।
  • स्कूलों में हाउसकीपिंग के लिए 42 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है जो दो महीने के लिए है। ये पैसे दे भी दिए गए हैं।

डीएम केके पाठक ने दिए निर्देश में कहा है कि प्रत्येक विद्यालय में Two Teachers will not be seen teaching व नियोजित शिक्षकों के लिए एक-एक कक्षा कक्ष का निर्माण कराया जाये, स्कूलों और उनके शौचालयों की मरम्मत करायी जाये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Post

2nd Shift Bihar Board Class 10th Hindi Answer Key 2025: 17 फरवरी 2025 दूसरी पाली बिहार बोर्ड 10वीं हिंदी आंसर-की डाउनलोड लिंक, 100% सही यहाँ देखे, सभी सेट A से J तक उपलब्ध हैं

2nd Shift Bihar Board Class 10th Hindi Answer Key 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इस साल कक्षा 10वीं हिंदी विषय परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी 2025 ...

2nd Shift Bihar Board 10th Urdu Objective Answer Key 2025: दूसरी पाली 17 फरवरी 2025 बिहार बोर्ड 10वीं उर्दू आंसर-की डाउनलोड इस लिंक से करें, सभी सेट A से J तक

2nd Shift Bihar Board 10th Urdu Objective Answer Key 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इस साल कक्षा 10वीं उर्दू विषय परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी 2025 ...

1st Shift Bihar Board 10th Hindi Objective Answer Key 2025: प्रथम पाली 17 फरवरी 2025 बिहार बोर्ड 10वीं हिन्दी आंसर-की डाउनलोड करें इस लिंक से, सभी सेट A से J तक

1st Shift Bihar Board 10th Hindi Objective Answer Key 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कक्षा वार्षिक परीक्षा 2025 की निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिनांक 17 ...

1st Shift Bihar Board Class 10th Urdu Answer Key 2025: 17 फरवरी 2025 प्रथम पाली बिहार बोर्ड 10वीं उर्दू आंसर-की डाउनलोड लिंक यहाँ देखे, सभी सेट A से J तक उपलब्ध हैं, 100% सही

1st Shift Bihar Board Class 10th Urdu Answer Key 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कक्षा वार्षिक परीक्षा 2025 की निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिनांक 17 ...

Leave a comment