BSEB 12 Compartmental Exam 2023: अप्रैल में होगी बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा, जारी हुआ आवेदन फॉर्म

बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा की जल्द ही तिथि तय की जाएगी, कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का फॉर्म 23 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा।

Bihar school examination board के इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को इस बार पेंडिंग रिजल्ट से निजात मिल गयी। आपको बता दें की बिहार बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में इस बार एक भी छात्र का रिजल्ट पेंडिंग या इन्कम्प्लीट नहीं रहा।

पिछले 10 साल के रिजल्ट की बात करें तो हर साल 5 से 10 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो जाता था। लेकिन बिहार बोर्ड की नयी तकनीक और कई स्टेप पर कॉपी मूल्यांकन और उसकी गहन जांच का परिणाम हुआ कि पेंडिंग केस की संख्या कम हो गयी, इस साल के रिजल्ट में जीरो पेंडिंग रिजल्ट रहा।

इस साल इंटर में 2.12 लाख परीक्षार्थी हुए हैं फेल

आपको बता दें कि इस बार बीएसईबी 12वीं परीक्षा 2023 में दो लाख 12 हजार छात्र फेल हुए हैं। इसमें कंपार्टमेंटल देने वालों की संख्या करीब 50 हजार है।

इंटर कंपार्टमेंटल के लिए 23 मार्च 2023 से आवेदन शुरू

BSEB ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के परिणाम के बाद कंपार्टमेंटल की तारीख भी जारी कर दी है। जो छात्र एक से दो विषय में फेल हो गए हैं वे 23 मार्च 2023 से कंपार्टमेंटल के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को कंपार्टमेंटल के लिए 30 मार्च 2023 तक आवेदन करने का मौका मिलेगा।

Bihar Board 12th Compartmental Exam 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन biharboardonline.bihar.gov.in पर किया जाएगा।

कैसा रहा था बिहार बोर्ड 12वीं की रिजल्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 12 कला, विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम जारी किए गए। इस साल बिहार बोर्ड 12वीं में कुल 83.70 फीसदी छात्र सफल हुए।

Read Also:  OFSS 11th Admission 2023: बिहार बोर्ड 11वीं में एडमिशन की तिथि जल्द होगी जारी, इस बार 5488 स्कूल व कॉलेजों में होगा नामांकन
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

5 thoughts on “BSEB 12 Compartmental Exam 2023: अप्रैल में होगी बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा, जारी हुआ आवेदन फॉर्म”

Leave a comment