Bihar School Examination Board द्वारा Bihar Board 9th Exam Routine January Month 2024 की तिथि जारी कर दी गई है। तो अगर आप भी बिहार बोर्ड से 9वीं जनवरी मासिक परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे हैं। तो आप इस पोस्ट bihar board 9th january monthly exam routine 2024 download आसानी से कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की, इस साल के पहले महीने यानी जनवरी की नौवीं के मासिक परीक्षा 22 जनवरी 2024 से शुरू होगी, जो निर्धारित 24 जनवरी 2024 तक Bihar Board के सभी सरकारी स्कूलों में आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह आपके विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली एकमात्र आंतरिक परीक्षा है।
Bihar Board 9th Exam Routine January Month 2024 Pdf
माह जनवरी, 2024 में 09वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए मासिक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आवश्यक सूचना।#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/grDnNgIU1K
— BsebResult.In (@BsebResult) January 14, 2024
Bihar Board 9th January Monthly Exam Routine 2024 के अनुसार यह मासिक परीक्षा आपके विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी, यानी आप जिस भी स्कूल में नामांकित हैं। आपको वहीं जाकर परीक्षा देनी होगी।
BSEB January Month 9th Board Exam 2024
परीक्षा की तिथि/दिन | प्रथम पाली (First Shift) (पूर्वाह्न 09:30 बजे से पूर्वाहून 11:00 बजे तक) | द्वितीय पाली (Second Shift) (पूर्वाहन 11:30 बजे से अपराहन 01:00 बजे तक) |
---|---|---|
22.01.2024 (सोमवार) | मातृभाषा (101-हिन्दी, 102-बंगला, 103-उर्दू एवं 104-मैथिली) | द्वितीय भारतीय भाषा (105-संस्कृत, 106-हिन्दी 107-अरबी, 108-फारसी, एवं 109-भोजपुरी) |
23.01.2024 (मंगलवार) | 112-विज्ञान 125-संगीत (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) | 111-सामाजिक विज्ञान |
24.01.2024 (बुधवार) | 110-गणित 126-गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) | 113-अंग्रेजी (सामान्य) |
बिहार बोर्ड द्वारा जारी Bihar Board Class 9th Exam January Month Routine के अनुसार कक्षा 9वीं की मासिक परीक्षा (जनवरी) 2024 का प्रश्न पत्र आपके विद्यालय में जनवरी माह तक पढ़ाए गए पाठ से पूछा जाएगा।
BSEB 9th Class Time Table Today January 2024
Post Name | Bihar Board 9th Exam Routine January Month |
---|---|
BSEB Ninth January Monthly Exam Start Date | January 22, 2024 |
BSEB Ninth January Monthly Exam End Date | January 24, 2024 |
Bihar Board IX January Month Exam Date Release | January 14, 2024 |
Exam Center | Home Center |
सभी अभ्यर्थियों को बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 9वीं की मासिक परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है, क्योंकि यह परीक्षा बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। और यह परीक्षा उनके अपने विद्यालय में ली जाती है, और यह एक टेस्ट परीक्षा है और यह सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है उपस्थित होना है ।