BRABU UG Admission: Bihar Will Now Have A Four-Year Graduation Course, जानिए फीस और एडमिशन स्ट्रक्चर के बारे में

Bihar Will Now Have A Four-Year Graduation Course 2023-27 पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 मई 2023 से शुरू कर दी गई है। बता दें कि 30 जून 2023 को प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। नया सत्र 4 जुलाई 2023 से शुरू होगा। डेढ़ लाख से ज्यादा सीटों पर BRABU UG Admission 2023 | Bihar Will Now Have A Four-Year Graduation Course नामांकन लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत प्रस्तावित चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के लिए अध्यादेश और विनियम को मंजूरी दे दी है। इसके तहत पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर वाइज प्रवेश प्रक्रिया व निशुल्क संरचना निर्धारित की गई है। अध्यादेश के अनुसार, चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के सभी आठ सेमेस्टर के लिए कुल सामान्य शुल्क 16,290 रुपये है। इसमें 18 तरह के चार्ज होते हैं। इसके अलावा कुछ अन्य शुल्क भी निर्धारित किए गए हैं।

ऑनलाइन बीआरएबीयू यूजी प्रवेश 2023 कैसे आवेदन करें | Bihar Will Now Have A Four-Year Graduation Course

  • स्टेप 1:- सबसे पहले नया रजिस्ट्रेशन करें
    • सबसे पहले आपको बिहार यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
    • उसके बाद आपको Bihar Will Now Have A Four-Year Graduation Course 2023-27 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
    • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
    • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा।
    • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • स्टेप 2:- पोर्टल पर लॉग इन करके प्रवेश के लिए आवेदन करें
    • उसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।
    • इसके बाद आपके सामने प्रवेश आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
    • इसके बाद आपको इसे ध्यान से भरना है।
    • उसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे और अपलोड करने होंगे।
    • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद पेमेंट करना होगा।

दो भाग में फीस स्ट्रक्चर

  1. अध्यादेश के मुताबिक फीस के दो हिस्से हैं। पहले भाग में प्रवेश शुल्क, शिक्षण शुल्क और सांस्कृतिक/तरंग शुल्क शामिल हैं। पहले सेमेस्टर में प्रवेश शुल्क 350 रुपये और शेष सात सेमेस्टर के लिए 250-250 रुपये है। प्रत्येक सेमेस्टर के लिए शिक्षण शुल्क 600-600 रुपये रखा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर के लिए कल्चरल वेव शुल्क 25-25 रुपये निर्धारित किया गया है। इस प्रकार शुल्क के प्रथम भाग में प्रथम सेमेस्टर में 975 रुपये तथा शेष सात सेमेस्टर में से प्रत्येक के लिए 875 रुपये शुल्क निर्धारित है।
  2. फीस के दूसरे भाग में पंद्रह प्रकार के शुल्क हैं। जिसमें पुस्तकालय, बिजली शुल्क, पर्यावरण संरक्षण शुल्क, पहचान पत्र, भवन रखरखाव, छात्र कल्याण, गणवेश शुल्क, पत्रिका निधि आदि शामिल है। प्रथम सत्र में यह कुल शुल्क 1280 रुपये तथा शेष सात सेमेस्टर में यह शुल्क निर्धारित है। 1130-1130 रुपये। इस प्रकार प्रथम सेमेस्टर की कुल सामान्य फीस 2255 रुपये तथा शेष सात सेमेस्टर की प्रत्येक सेमेस्टर की फीस 2005-2005 रुपये निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें:  BSEB 10th Result 2024 Date Announce Today: आज घोषित हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 तारीख

प्रवेश प्लस टू अंकों के आधार पर दिया जाएगा

जारी अध्यादेश के अनुसार वर्तमान शैक्षणिक सत्र Bihar Will Now Have A Four-Year Graduation Course 2023-27 के लिए पटना विश्वविद्यालय सहित सभी विश्वविद्यालयों में प्लस टू अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. इसके अलावा, अगले शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक कार्यक्रम के पहले सेमेस्टर में प्रवेश छात्र द्वारा टेन प्लस टू लेवल या कॉमन एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर एकीकृत आधार पर किया जाएगा। इस मामले में कुलपति ही निर्णय ले सकेंगे।

मंगलवार को जारी अध्यादेश व नियमन शैक्षणिक सत्र 2023-24 की प्रवेश प्रक्रिया व फीस स्ट्रक्चर को लेकर है। स्नातक कार्यक्रम के लिए पात्रता बिहार बोर्ड और इसके समकक्ष राष्ट्रीय और राज्य बोर्ड से इंटरमीडिएट पास है।

विषयों की बैरिकेडिंग समाप्त कर दी गई

वाणिज्य विषयों में भी कला के छात्र। नामांकन करा सकते हैं। विषयों की बैरिकेडिंग समाप्त कर दी गई है। जबकि पहले स्नातक में नामांकन के लिए ऑनर्स विषयों के संबंधित पेपर में न्यूनतम 45% अंक होना अनिवार्य था, अब इसे घटाकर 33% कर दिया गया है।

यूएमआईएस समन्वयक, बिहार विश्वविद्यालय प्रो. टीके डे ने बताया कि पोर्टल तैयार कर लिया गया है. छात्र पोर्टल पर अधिकतम 5 कॉलेजों का विकल्प दे सकते हैं। वहीं ऑनर्स के लिए सिर्फ एक विषय का चयन करना होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 वर्षीय स्नातक में नामांकन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10वीं का प्रमाण पत्र
  • 12वीं का एडमिट कार्ड
  • 12वीं का सर्टिफिकेट
  • 12वीं का कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र
  • प्रवासन प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

यह शुल्क अलग से लिया जाएगा

इस शुल्क के अलावा अलग से लैब शुल्क 600 रुपये प्रति सेमेस्टर निर्धारित है। यह शुल्क केवल विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान एवं सांगी के विद्यार्थियों से लिया जाएगा। इसके अलावा, प्रत्येक छात्र का पंजीकरण शुल्क 600 रुपये और प्रति सेमेस्टर परीक्षा शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है।

यूजी सर्टिफिकेट, यूजी डिप्लोमा, यूजी डिग्री, रिसर्च के साथ यूजी डिग्री ऑनर्स की फीस 600 रुपये निर्धारित की गई है। यह चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम वर्तमान शैक्षणिक सत्र से सभी विधाओं में शुरू किया जा रहा है। कोर्स में सीटें भी रिजर्व रहेंगी।

बिहार विश्वविद्यालय छात्र कल्याण के अध्यक्ष डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया

अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार से ऐसे छात्र जिन्होंने आर्ट्स से इंटर पास किया है, अन्य विषयों से पास हुए हैं. साथ ही वे ग्रेजुएशन में ऑनर्स के तौर पर कोई दूसरा विषय चुनना चाहते हैं।

उन्हें यह छूट रहेगी। इसके साथ ही मुख्य विषयों के साथ अतिरिक्त विषयों को चुनने का भी विकल्प दिया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को लाभ होगा। Bihar Board 12th Marksheet Download

WhatsappTelegram
TwitterFacebook
Google NewsBSEB App

Leave a comment