बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा की जल्द ही तिथि तय की जाएगी, BSEB 12 Compartmental Exam 2024 Form 28 मार्च 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा।
Bihar school examination board के इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को इस बार पेंडिंग रिजल्ट से निजात मिल गयी। आपको बता दें की बिहार बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में इस बार एक भी छात्र का रिजल्ट पेंडिंग या इन्कम्प्लीट नहीं रहा।
BSEB 12 Compartmental Exam 2024 Form
Bihar Board 12th Compartmental Form | Check Here |
---|---|
Whatsapp Channel | Join Now |
Telegram Channel | Join Now |
BSEB Official Website | biharboardonline.com |
पिछले 10 साल के रिजल्ट की बात करें तो हर साल 5 से 10 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो जाता था। लेकिन बिहार बोर्ड की नयी तकनीक और कई स्टेप पर कॉपी मूल्यांकन और उसकी गहन जांच का परिणाम हुआ कि पेंडिंग केस की संख्या कम हो गयी, इस साल के रिजल्ट में जीरो पेंडिंग रिजल्ट रहा।
इस साल इंटर में 2.12 लाख परीक्षार्थी हुए हैं फेल
आपको बता दें कि इस बार बीएसईबी 12वीं परीक्षा 2024 में 1 लाख 12 हजार छात्र फेल हुए हैं। इसमें कंपार्टमेंटल देने वालों की संख्या करीब 50 हजार है।
इंटर कंपार्टमेंटल के लिए 28 मार्च 2024 से आवेदन शुरू
BSEB ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के परिणाम के बाद कंपार्टमेंटल की तारीख भी जारी कर दी है। जो छात्र एक से दो विषय में फेल हो गए हैं वे 28 मार्च 2024 से कंपार्टमेंटल के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को कंपार्टमेंटल के लिए 4 अप्रैल 2024 तक आवेदन करने का मौका मिलेगा।
Bihar Board 12th Compartmental Exam 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन biharboardonline.bihar.gov.in पर किया जाएगा।
कैसा रहा था बिहार बोर्ड 12वीं की रिजल्ट
बिहार बोर्ड कक्षा 12 कला, विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम जारी किए गए। इस साल बिहार बोर्ड 12वीं में कुल 87.21 फीसदी छात्र सफल हुए।
Kanhaiya Kumar
Subhashkumar
Sanu
2024
Kavita Kumari