Bihar School Examination Board द्वारा 28 मार्च, 2025 से Bihar Board Inter Special Exam 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं, इसके साथ ही का BSEB 12th Special Exam Form Pdf Download आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
वो सभी छात्र जो इस वर्ष BSEB 12th Special Exam 2025 में शामिल होने जा रहे हैं, वो सभी छात्र SeniorSecondary.biharboardonline.com पर जाकर BSEB Inter Special Exam 2025 Bihar Board Download कर सकते हैं, वैसे हमने आपके सहूलियत के लिए फॉर्म डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इसी पेज पर दिया हुआ हैं, आप निचे थोड़ा स्क्रॉल करके भी Special Exam Form Download कर सकते हैं। इसके अलावा इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 आवेदन फॉर्म 28 मार्च 2025 से 7 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध रहेगा।
BSEB 12th Special Exam Form Pdf Download Link
Form Name | Direct Link |
---|---|
BSEB 12th Science Special Exam Form Pdf | Download |
BSEB 12th Arts Special Exam Form Pdf | Download |
BSEB 12th Commerce Special Exam Form Pdf | Download |
BSEB 12th Vocational Special Exam Form Pdf | Download |
आपके जानकारी के लिए हम आपको बता दें की, इस बार से कंपार्टमेंटल एवं स्पेशल परीक्षा का फॉर्म अलग अलग भरा जायेगा। “BSEB Special Exam 2025 Class 12 Form उन छात्रों के लिए हैं जो किसी भी कारणवश किसी विषय में पेपर ना दे पाए छात्र, या प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल ना हो पाए छात्र या पिछले वर्ष में वार्षिक परीक्षा में फेल हुए छात्र, अथवा शिक्षण संस्थान की किसी गलती के वजह से इस साल 1 फरवरी 2025 से 12 फरवरी 2025 तक हुए वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे।” वहीं, Bihar Board 12th Compartmental Exam Form उन छात्रों के लिए हैं, जो छात्र वार्षिक परीक्षा में शामिल तो हुए थे किन्तु एक या दो विषयों में फेल हो गए थे।
Bihar Board Special Exam 2025 Class 12th
BSEB 12th Special Exam Apply 2025 Date | 28 March 2025 |
---|---|
BSEB 12th Special Exam Apply 2025 Last Date | 7 April 2025 |
BSEB 12th Special Form Apply 2025 Pdf | Download |
Bihar Board 12th Special Exam Fees | Check Here |
BSEB 12 Special Exam Notification | Download |
BSEB Inter Scrutiny Form Link | Apply Here |
Bihar Board 12th Special Exam 2025 Start Date | 26 April 2025 |
Bihar Board 12th Special Exam 2025 Last Date | 8 May 2025 |
Post Name | BSEB 12th Special Online Form |
BSEB 12th Special Exam Date 2025 | Check Here |
Mode of Apply | Online |
For Stream | Arts, Science & Commerce |
Bihar Board 12th Special Result Date | Click Here |
Official Website | SeniorSecondary.biharboardonline.com |
Bihar board 12th special exam date 2025 notification के अनुसार, जिन छात्रों को तीन शैक्षणिक सत्रों यानी 2020-2022, 2021-2023 और 2023-2025 में सूचीबद्ध किया गया है, वे ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं और bihar board 12th special exam form pdf download के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड कक्षा 12 की विशेष परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो किसी कारण से वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, या पिछले वर्षों में असफल रहे, बीएसईबी 12वीं विशेष परीक्षा फॉर्म 2025 भरने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
BSEB 12th Special Exam Form 2025 Apply
बिहार बोर्ड 12वीं स्पेशल एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने संकाय की ऑनलाइन इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2025 फॉर्म डाउनलोड करनी होगी, सभी फॉर्म का लिंक इसी पोस्ट में ऊपर उपलब्ध हैं, जिसके बाद इस आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
फॉर्म भरने के बाद आपको अपने एडमिट कार्ड और मार्कशीट की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी संलग्न करनी होगी, बिहार बोर्ड इंटर विशेष परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र भरने के बाद आपको सीधे अपने स्कूल/कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क करना होगा। इसके बाद उन्हें आपको आपका आवेदन पत्र देना होगा, इसके साथ ही आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा, अंत में आपका आवेदन प्राचार्य द्वारा ऑनलाइन भर दिया जाएगा।
ध्यान दें, फॉर्म केवल शिक्षण संस्थान द्वारा ही भरा जा सकता हैं, Bihar Board 12th Special Exam Form 2025 Apply के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुपालन करें।
चरण 1:
सबसे पहले आप समिति का आधिकारिक वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com को खोलेंगे।
चरण 2:
तत्पश्चात Click Here For Intermediate Compartmental & Special Examination, 2025 पर क्लिक करेंगे।
चरण 3:
क्लिक करने के उपरांत शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर कॉलेज /+2 स्कूल को लॉग-इन करेंगे।
चरण 4:
लॉग-इन करने के उपरांत Exam Module पर क्लिक करेंगे तथा उसके बाद Exam Form पर क्लिक करेंगे।
चरण 5:
Exam Form में Make Payment पर क्लिक करेंगे तत्पश्चात Faculty (संकाय) तथा Category (Regular/Private/Ex/Improvement/ Compartmental/Qualifying) का चयन कर उन्ही छात्रों का Payment करेंगे, जिनका परीक्षा bihar board 12th special exam form date भरना हों।
चरण 6:
Payment करने के उपरांत Exam Form/Payment Status पर जाएँगे, जिस आवेदन का Payment Success होगा, उसका ही Exam Form का Edit/View Option दिखेगा | तत्पश्चात Edit/View Option पर जाकर Verify करते हुए Exam Form सबमिट करेंगे।
BSEB Special Exam 2025 Class 12 Fees
परीक्षा आवेदन पत्र का विवरण | 150 ₹/- |
परीक्षा शुल्क | 260 ₹/- |
लोकल लेवी | 480 ₹/- |
अंक पत्र शुल्क | 170 ₹/- |
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क | 170 ₹/- |
प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क | 170 ₹/- |
ऑनलाइन शुल्क | 30 ₹/- |
ऑनलाइन शुल्क सहित कुल परीक्षा व अन्य शुल्क | 1430 ₹/- |
कला,विज्ञान,वाणिज्य संकाय के समुन्नत एवं क्वालीफाइंग | 340 ₹/- |
परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्कव्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क | 340 ₹/- |
सिर्फ व्यावसायिक पाठ्यक्रम का परीक्षार्थी के लिए व्यावसायिक परीक्षा शुल्क | 400 ₹/- |
विभिन्न कोटि के परीक्षार्थियों के लिए बिहार बोर्ड 12वीं स्पेशल फॉर्म कुल निर्धारित शुल्क विवरण
Category | Application Fee |
---|---|
परीक्षार्थी का कोटिनियमित/स्वतंत्र/पूर्ववर्ती परीक्षार्थी (जो पहली बार आवेदन भरेंगे) के लिए मद परीक्षा एंव अन्य शु्ल्क | 1430 ₹/- |
परीक्षार्थी का कोटि समुन्नत एंव क्वालिफाईंग परीक्षार्थी हेतुमद परीक्षा और अन्य शु्ल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित) | 1770 ₹/- |
परीक्षार्थी का कोटि व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि परीक्षार्थी के लिएमद परीक्षा और अन्य शु्ल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित) | 1830 ₹/- |
परीक्षार्थी का कोटि व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि परीक्षार्थी के लिएमद परीक्षा और अन्य शु्ल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित) | 2170 ₹/- |
परीक्षार्थी का कोटि व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पूर्ववर्ती अनुतीर्ण परीक्षार्थी हेतुमद परीक्षा और अन्य शु्ल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित) | 1,480 ₹/- |
परीक्षार्थी का कोटि पूर्ववर्ती अनुतीर्ण परीक्षार्थी (कला, विज्ञान एंव वाणिज्य संकाय हेतु) मद परीक्षा और अन्य शु्ल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित) | 1090 ₹/- |
परीक्षार्थी का कोटि इंटरमीडियेट वार्षिक परीक्षा, 2025 में कम्पार्टमेंट परीक्षार्थी के रुप मे सम्मिलित होने के लिए मद परीक्षा और अन्य शु्ल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित) | 960 ₹/- |
BSEB 12th Special Exam Form Date 2025 Notification
Bihar Board 12th Special Exam Date 2025
जैसा की हमने आपको ऊपर ही बताया हैं की, इस बार से इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 अलग-अलग आयोजित की जाएगी। इस BSEB Special Exam 2025 Class 12 में सम्मिलित होने वाले इच्छुक वैसे परीक्षार्थी जिनका सूचीकरण तीन शैक्षणिक सत्रों यथा; 2021-2023, 2022-2024 एवं 2023-2025 के लिए मान्य है, वे अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से समिति की वेबसाईट पर दिनांक 28.03.2025 से 04.04.2025 तक Bihar Board 12th Special Exam 2025 Apply Online भर सकते हैं।
Bseb inter special exam 2025 bihar board आवेदन भरने वाले विद्यार्थी का निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा करना अनिवार्य होगा। BSEB Patna के उक्त वेबसाईट पर परीक्षा आवेदन प्रपत्र अपलोड है। शिक्षण संस्थानके प्रधान परीक्षा आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र विद्यार्थी को उपलब्ध करायेंगे और उनसे विधिवत् भरा हुआ परीक्षा आवेदन पत्र प्राप्त कर समिति के उक्त वेबसाईट पर निर्धारित अवधि में ऑनलाईन भरना एवं निर्धारित शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
इस बिहार बोर्ड बारवीं स्पेशल परीक्षा में निम्नांकित कोटि के परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकते हैं:-
(i) नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थी:-
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, सत्र 2023-2025 के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के सूचीकृत नियमित // स्वतंत्र कोटि के वैसे विद्यार्थी, जो Sent Up परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, परन्तु संबंधित शिक्षण संस्थान में उनके द्वारा परीक्षा आवेदन एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के बावजूद शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणवश उनका ऑनलाईन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया और जिसके कारण विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गये हों, तो वैसे छूटे हुए सूचीकृत एवं Sent Up परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी को, अपवादस्वरूप विशेष मौका देते हुए, Bihar Board Intermediate Special Exam, 2025 में नियमित/स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थी के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलि होने का अवसर दिया जाता है। ऐसे परीक्षार्थी को वार्षिक परीक्षा, 2025 के अनुरूप श्रेणी एवं अन्य सभी सुविधाएँ देय होगी। उनकी प्रायोगिक विषय / विषयों की परीक्षा भी आयोजित होगी, जिसमें उन्हें सम्मिलित होना अनिवार्य होगा। Sent Up परीक्षा में अनुत्तीर्ण/ अनुपस्थित रहे विद्यार्थी परीक्षा आवेदन भरने के पात्र नहीं होंगे।
(ii) पूर्ववर्ती कोटि के परीक्षार्थी:-
सत्र 2021-2023 अथवा 2022-2024 के लिए सूचीकृत वैसे विद्याथी, जो परीक्षा में सम्मिलित होकर अनुत्तीर्ण रहें हों और वर्ष 2025 की वार्षिक परीक्षा में पूर्ववर्ती छात्र (Ex Student) के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता रखते थे, परन्तु शिक्षण संस्थाके प्रधान की लापरवाही के कारण अथवा किसी अन्य कारणवश उनका ऑनलाईन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया और सूचीकृत एवं Sent Up परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी को , अपवादस्वरूप विशेष मौका देते, हुए इन्टरमी विशेष परीक्षा, 2025 में पूर्ववर्ती छात्र के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है। ऐसे परीक्षार्थी को वार्षिक परीक्षा, 2025 के अनुरूप श्रेणी एवं अन्य सभी सुविधाएँ देय होगी। उनकी प्रायोगिक विषय विषयों की परीक्षा भी आयोजित होगी, जिसमें उन्हें सम्मिलित होना अनिवार्य होगा। Sent Up परीक्षा में अनुत्तीर्ण/ अनुपस्थित रहे विद्यार्थी परीक्षा आवेदन भरने के पात्र नहीं होंगे।
(iii) इन्टरमीडिएट वार्षिक सैद्धान्तिक परीक्षा, 2025 में अनुपस्थित परीक्षार्थियों के संबंध में:-
इन्टरमीडिएट वार्षिक सैद्धान्तिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित रहने वाले वैसे सूचीकृत एवं Sent Up परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी, जो किसी कारणवश उक्त परीक्षा में अपने एक अथवा एक से अधिक अथवा सभी विषयों की परीक्षा में अनुपस्थित रहें हों, तो वैसे परीक्षार्थी को अपवाद स्वरूप इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाता है। ऐसे परीक्षार्थी को वार्षिक परीक्षा, 2025 के अनुरूप श्रेणी एवं अन्य सभी सुविधाएँ देय होगी, उनकी प्रायोगिक विषय / विषयों की परीक्षा भी आयोजित होगी, जिसमें उन्हें सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।
(iv) इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 में समुन्नत कोटि के रूप में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के संबंध में:-
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में उत्तीर्ण वैसे परीक्षार्थी, जो इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में समुन्नत परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होना चाहते थे, परन्तु किसी कारणवश उनका ऑनलाईन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया हो और इसके कारण वे परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गए हों, तो वैसे परीक्षार्थी इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 में समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी के रूप में अपने एक अथवा सभी विषयों (प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक), जिसमें वे उत्तीर्ण हैं, की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भर सकते हैं| इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में उत्तीर्ण परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र नहीं होंगे। ऐसे परीक्षार्थी वर्ष 2026 की वार्षिक परीक्षा में सम्मुननत परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित हो सकते हैं।
(iv) इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 में क्वालिफाईग (Qualifying) कोटि के परीक्षार्थी के संबंध में:-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी उन विषयों, जिनमें वह उत्तीर्ण है, के अलावे किसी एक अन्य विषय की परीक्षा में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में क्वालिफाईंग परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होना चाहते थे, परन्तु किसी कारणवश उनका ऑनलाईन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया हो और इसके कारण वे परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गए हों, तो वैसे परीक्षार्थी इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 में क्वालिफाईग परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित हो सकते हैं। इस हेतु कक्षा में उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी, किन्तु प्रायोगिक परीक्षा वाले विषय (संगीत एवं गृह विज्ञान को छोड़कर) में उसे न्यूनतम 01 (एक) वर्ष के प्रायोगिक कार्य का पाठ्यक्रम शिक्षण संस्थान में पूर्ण किया होना अनिवार्य है। इस कोटि के परीक्षार्थी के प्रायोगिक विषय की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें उन्हें सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।
सिर्फ वार्षिक परीक्षा में छूटे छात्रों को ही फॉर्म भरने का मौका मिलेगा
आपको बता दें कि बीएसईबी 12वीं विशेष परीक्षा 2025 उन छात्रों के लिए है जो इस साल की शुरुआत में बीएसईबी 12वीं परीक्षा 2025 में उपस्थित होने में असफल रहे थे। जबकि Bseb 12th special exam form pdf download उन छात्रों के लिए है जो बीएसईबी 12वीं परीक्षा 2025 में उपस्थित (अनुपस्थित) हुए और उत्तीर्ण नहीं हुए।
Helpline Number
For any problem related to the Online Form or Fee payment for Bseb 12th special exam form pdf download, Schools and students can contact the BSEB helpline number: 0612- 2230039.