Bihar Government School व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने 1 दिसंबर 2023 से मिशन दक्ष की शुरुआत की है, मिशन दक्ष के तहत प्रदेश के हर स्कूल से उन बच्चों का चयन किया गया है जो पढ़ाई में पूरी तरह से कमजोर हैं।
खासकर अगर उन्हें हिंदी नहीं आती है तो उनकी शिक्षा में सुधार के लिए मिशन दक्ष शुरू किया गया है, इसके साथ ही 1 दिसंबर 2023 से स्कूलों में नया टाइम टेबल भी तय कर दिया गया है, अब स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे और शाम 5 बजे बंद होंगे।
सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सामान्य बच्चों की पढ़ाई होगी, इसके बाद उन चयनित बच्चों को 3:30 से 4:15 बजे तक पढ़ाया जायेगा।
Government School of Bihar ये हैं मिशन दक्ष
गणित के कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जिन्हें संख्याएं पहचानने में दिक्कत आती है। उन्हें भी इस मिशन दक्ष अभियान में शामिल किया जायेगा। ऐसे बच्चों को 15 मार्च 2024 तक पढ़ाई में अच्छा बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, अगर ये बच्चे परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो हेडमास्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने आदेश जारी किया था, बताया गया कि मार्च के तीसरे सप्ताह में स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। इन बच्चों के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी है। अगर ये बच्चे फेल होते हैं तो संबंधित शिक्षक या प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई हो सकती है।
जिन छात्रों का चयन मिशन दक्ष के तहत किया गया है, उनकी शिक्षा में सुधार किया जाएगा। भागलपुर के जगदीशपुर स्थित खरबा मध्य विद्यालय का निरीक्षण कर केके पाठक ने मिशन दक्ष पर फोकस करने की बात कही। यहां KK Pathak ने बच्चों से बात की. प्रधानाचार्य ने बताया कि मिशन दक्ष के तहत 168 बच्चों का चयन किया गया है। फिलहाल 55 बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया गया है।
11 शिक्षक 5-5 बच्चों को गोद लेकर उनकी हिंदी पढ़ाएंगे, उनकी हिंदी मजबूत होगी। इसकी शुरुआत 1 दिसंबर 2023 से हो गई है।
Related Post
BSEB 10th Exam Start from 17 February 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 कल से, परीक्षा में शामिल होने से पहले जान लें जरूरी नियम
BSEB 10th Exam Start from 17 February 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक फाइनल परीक्षा कल यानि 17 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही है। आपके ...
Bihar Board Matric Exam 2025 Exam Starts Tomorrow, परीक्षा से पहले पढ़ लें जरूरी गाइडलाइन
Bihar Board Matric Exam 2025 Exam Starts Tomorrow: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है, जो 25 फरवरी 2025 ...
BSEB 10th Annual Exam 2025 Timing: बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्रों को वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए इस समय तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा
BSEB 10th Annual Exam 2025 Timing: Bihar School Examination Board ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की तैयारी शुरू कर दी है। हम आपको बता दें की, बिहार बोर्ड ...
BSEB 10 Class Examination Hall Timing: बिहार बोर्ड दसवीं वार्षिक परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक केन्द्र में मिलेगा प्रवेश, जूता-मोजा पहनकर जाना वर्जित, देख लें सभी जरूरी गाइडलाइंस
BSEB 10 Class Examination Hall Timing: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही हैं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति राज्य के 1585 केंद्रों ...