Bihar School Examination Board द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए सैद्धांतिक और व्यावहारिक विषयों की BSEB 10th Sentup Exam 23 नवंबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक आयोजित करेगी। अभ्यर्थी पूर्ण परीक्षा कार्यक्रम बिहार बोर्ड की वेबसाइट या अपने स्कूल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। छात्र यहां परीक्षा का पूरा Bihar Board 10th Sentup Exam 2023 भी देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अगर कोई छात्र Bihar Board Matric Stup Exam में शामिल नहीं होता है या फेल हो जाता है, तो ऐसे छात्र को Bihar Board 10th Annual Exam 2024 में शामिल होने से रोक दिया जाएगा। BSEB Patna ने स्पष्ट किया है कि प्रीवियस, कंपार्टमेंटल, एकल विषय के छात्र अंग्रेजी और वरिष्ठ वर्ग के छात्रों को सेंट-अप परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़ेगा।
हाल ही में बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी है। जो छात्र Bihar Board 10th Exam Form 2024 Fees जमा नहीं कर पाए हैं, उनके स्कूल के पास अभी भी परीक्षा फॉर्म भरने का मौका है।
Bihar Board Matric Stup Exam 2023 डेटशीट
परीक्षा की तारीख | पहले पाली की परीक्षा | द्वितीय पाली की परीक्षा |
---|---|---|
23 नवंबर 2023 | मातृभाषा – हिन्दी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली | द्वितीय भारतीय भाषा – संस्कूत, हिन्दी, अरबी, फारसी, एवं भोजपुरी |
24 नवंबर 2023 | विज्ञान संगीत (केवल दूष्टिबाधघित परीक्षार्थियों के लिए) | सामाजिक विज्ञान |
25 नवंबर 2023 | गणित गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) | अंग्रेजी (सामान्य) |
27 नवंबर 2023 | ऐच्छिक विषय (उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य एवं संगीत, फारसी, संस्कूत, अरबी एवं मैथिली) | ऐच्छिक विषय (व्यावसायिक ट्रेड) सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, टेलीकॉम तथा आईटी /आईटीज |
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बिहार बोर्ड की वेबसाइट या अपने स्कूल के माध्यम से परीक्षा कार्यक्रम प्राप्त कर सकते हैं।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Annual_Exam_2024 #SentUpExam #BiharNews pic.twitter.com/1OO6o3CVGm
— BsebResult.In (@BsebResult) November 4, 2023
बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अगर कोई छात्र सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होता है या फेल हो जाता है तो ऐसे छात्रों को वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से रोक दिया जाएगा।
हर साल 16 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में हर साल करीब 17 लाख छात्र भाग लेते हैं, पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड सभी शिक्षा बोर्डों से पहले परीक्षा आयोजित कर रिकॉर्ड कम समय में नतीजे घोषित कर रहा है। इसके साथ ही बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन के जरिए परीक्षाओं में होने वाली धांधली पर भी लगाम लगी है।