BSEB Annual Exam: जो छात्र बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024 नहीं दे पाए उन्हें एक और मौका मिलेगा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू हो गयी है, इसके अलावा इंटरमीडिएट कक्षा की वार्षिक परीक्षा 12 फरवरी 2024 को खत्म हो चुकी हैं। दोनों परीक्षाओं में कई परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पहुंचकर भी परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं, कई जिलों में इसे लेकर परीक्षार्थी नाराज हुए और जद्दोजहद की। Bihar School Examination Board के द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत तय समय सीमा तक सेंटर में प्रवेश नहीं कर सके परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली, वहीं BSEB Patna की ओर से जानकारी दी गयी है कि परीक्षा देने से वंचित रहे छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार में कई अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह गये, वह निर्धारित समय के भीतर केंद्र पर नहीं पहुंच सके और देर होने के कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा के पहले दिन देर से पहुंचे ऐसे अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया।

कई जगहों पर अभ्यर्थी ट्रैफिक जाम में फंस गए तो कई जगहों पर ट्रेन लेट होने के कारण कई अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई।

जानिए कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा के बारे में

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से वंचित रहे छात्रों को विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका देगी।

इन सभी छात्रों के लिए अप्रैल में विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, Bihar Board Annual Exam 2024 में शामिल होने के लिए समिति इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने के एक सप्ताह बाद ही कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर देगी।

जानिए विशेष परीक्षा की तारीख और रिजल्ट के बारे में

Bihar Board ने कहा कि वे पंजीकृत छात्र-छात्राएं जो स्कूल-कॉलेजों द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भर सके हैं, अथवा वे मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से वंचित हो गये हैं, अथवा परीक्षा केंद्र में पहुँचने में लेट हो गए हैं, ऐसे छात्रों को विशेष अवसर दिया जायेगा। इसी वजह से मैट्रिक और इंटर की विशेष परीक्षा 2024 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समिति के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि अप्रैल 2024 तक विशेष परीक्षा आयोजित करने और मई या जून माह में अधिकतम तक उनका रिजल्ट प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे छात्रों का रिजल्ट मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के अनुसार श्रेणी के साथ प्रकाशित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  Bihar Board 10th Compartmental 2024 Exam Schedule Released Here Is Complete Timetable
WhatsappTelegram
TwitterFacebook
Google NewsBSEB App

Leave a comment