बिहार सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए पेश बजट में गृह विभाग के लिए 16323.83 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
यह कुल बजट राशि का 5.86 फीसदी है। हालांकि, गृह विभाग की स्थापना पर 15468.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस साल गृह विभाग के तहत 67735 पदों पर पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होने जा रही है। उत्पाद, मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग द्वारा प्रस्तुत बजट में 674 करोड़ रुपये का प्रावधान है। 74 विशेष अदालतों की स्थापना की भी चर्चा है। वर्ष 2022-23 के लिए निबंधन विभाग का वार्षिक लक्ष्य 5500 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था, जिसमें 119 प्रतिशत अधिक 6583 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया गया।
बिहार पुलिस में इतने पदों पर होगी बहाली
जानकारी के मुताबिक पहले चरण में बिहार पुलिस में 24269 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सब इंस्पेक्टर के 2000 पद, कांस्टेबल के 19469 पद, ड्राइवर के 2800 पद, BPSSC Bihar Police Vacancy बिहार फायर ब्रिगेड के 88 पद शामिल हैं। भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आपको संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा।
BPSSC Bihar Police Vacancy में होगी 67735 रिक्त पदों पर होगी बहाली
अगले एक साल में बिहार पुलिस में 67 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। नीतीश सरकार ने नये वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश बजट में गृह विभाग के लिए 16323.83 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, यह कुल बजट राशि का 5.86 फीसदी है।
हालांकि, गृह विभाग की स्थापना पर 15468.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस साल गृह विभाग के तहत 67735 पदों पर पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होने जा रही है। इसके अलावा बिहार अग्निशमन सेवा में 88 पदों पर भी बहाली होगी। इसमें असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर के 21, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर के 19, सब-डिविजनल फायर ऑफिसर के 53 और फायर ऑफिसर के 88 पद शामिल हैं।
उत्पाद, मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग द्वारा प्रस्तुत बजट में 674 करोड़ रुपये का प्रावधान है, 74 विशेष अदालतों की स्थापना की भी चर्चा है। वर्ष 2022-23 के लिए निबंधन विभाग का वार्षिक लक्ष्य 5500 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था, जिसमें 119 प्रतिशत अधिक 6583 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया गया। राज्य सरकार ने कहा कि बिहार पुलिस में 67 हजार पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, ये पद सृजित हो चुके हैं।
पहले चरण में 24,269 पुलिसकर्मियों की बहाली होगी, इनमें इंस्पेक्टर के 2 हजार पद, कांस्टेबल के 19469 पद और ड्राइवर के 2800 पद शामिल हैं। अभियोजन निदेशालय में सहायक अभियोजन पदाधिकारी के 541 पदों पर नियुक्ति प्रक्रियाधीन है।
अन्य कर्मियों की भी नियुक्ति करेगी सरकार
बिहार सरकार ने कहा कि पुलिस स्टेशनों या ओपी और जिलों में पुलिस अधिकारियों के कार्यालय भवनों के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सेफ सिटी सर्विलांस के तहत 150 करोड़ रुपये के सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी दी गई है। अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम के लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत। जेलों के नवीनीकरण के लिए 16 जेलों में 34 अतिरिक्त कक्षों के लिए 16 करोड़ रुपये जारी किए गए।
बजट में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 10 करोड़ एवं 664 करोड़ सहित कुल 674 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। राज्य में 84 निषेधाज्ञा थाने स्थापित किये गये हैं, इनमें दर्ज मामलों के निष्पादन के लिए 74 विशेष अदालतें स्थापित की गयी हैं।