BSEB 12 Compartmental 2024 Exam from Tomorrow: बिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेंट कम स्पेशल परीक्षा 105 केंद्रों पर शुरू, पढ़ें ये जरूरी प्वाइंट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कल यानी 29 अप्रैल 2024 से BSEB 12 Compartmental 2024 Exam from Tomorrow शुरू कर दी जाएगी। यह Bihar Board 12 Compartment Exam 11 मई 2024 तक चलेगी। राज्य के 97 परीक्षा केंद्रों पर 48,386 परीक्षार्थी (22,200 लड़कियां और 26,186 लड़के) परीक्षा दे रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSEB Inter Compartmental Exam 2024 शुरू होने के आधे घंटे पहले तक प्रवेश दिया गया। पहली पाली में आखिरी दाखिले सुबह 9 बजे तक और दूसरी पाली में आखिरी दाखिले दोपहर 1.30 बजे तक हो रही हैं।

BSEB 12 Compartmental 2024 Exam from Tomorrow

BSEB Matric Compartment Admit Card Released Bihar Board Inter Compartment Exam DateCheck Here
Whatsapp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now
BSEB Official Websitebiharboardonline.com

कंपार्टमेंटल परीक्षा में 37,318 और विशेष विषयों में 11,068 उम्मीदवार शामिल

Bihar school examination board अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल 11068 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। ये अभ्यर्थी सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे। शेष 37,318 उम्मीदवार कंपार्टमेंटल श्रेणी के रूप में दिखाई देंगे।

परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट घड़ी, मैग्नेट घड़ी पहनने की अनुमति नहीं है। घड़ी की सूई चलाकर ही परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं।

Bihar-Board-Inter-Compartment-cum-Special-Exam-started

इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। अनुविभागीय दंडाधिकारी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि निर्धारित परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में ज़ेरॉक्स, प्रिंटर और साइबर कैफे आदि की दुकानें बंद रहेंगी, यह आदेश 29 अप्रैल 2024 से परीक्षा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छात्रों को दिया जा रहा हैं 15 मिनट अतिरिक्त समय

दोनों पालियों में परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की मनाही है।

हर दिन परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:  OFSS Bihar Seprate Form for CBSE and BSEB: बिहार बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के छात्र अलग-अलग फॉर्म भरेंगे
WhatsappTelegram
TwitterFacebook
Google NewsBSEB App

Leave a comment