BSEB Annual Exam 2024: इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में 84 हजार विद्यार्थी बढ़े, लेकिन इंटर परीक्षा में छात्र घटे

इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में 84 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार बोर्ड के मुताबिक, साल 2024 में 16 लाख 94 हजार 564 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि साल 2023 में 19 लाख 10 हजार 657 अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। बिहार बोर्ड माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें कि इस बार मैट्रिक में छात्राओं की संख्या बढ़ी है, पहली बार मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में नौ लाख 11 हजार छात्राएं शामिल होंगी। परीक्षा में करीब सात लाख छात्र शामिल होंगे, साल 2023 की तुलना में मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं की संख्या में एक लाख की बढ़ोतरी हुई है। Bihar School Examination Board के मुताबिक, हर साल मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। यह 20 से 30 हजार के बीच ही रहता था, पहली बार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या 84 हजार हो गयी है।

सरकारी योजनाओं से छात्राओं की संख्या बढ़ी है। छात्रवृत्ति, पोशाक योजना, कन्या उत्थान योजना, कन्या स्वास्थ्य योजना आदि के कारण मैट्रिक में परीक्षार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले तीन वर्षों की बात करें तो मैट्रिक में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ी है। मालूम हो कि साल 2022 में 15 लाख 27 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि साल 2021 में 15 लाख 10 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था।

इंटर वार्षिक परीक्षा में घटी छात्रों की संख्या | बिहार बोर्ड मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा

इस बार इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वालों की संख्या कम हो गयी है। इस बार 13 लाख 4 हजार 352 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि साल 2023 में 13 लाख 18 हजार 439 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था।

आपको बता दें कि Bihar Board ने हर साल की तरह इस साल भी सभी बिहार बोर्ड मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा BSEB Patna से पहले परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई है, इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024 तक संपन्न होंगी। इसी क्रम में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण और कक्ष निरीक्षकों की तैनाती को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Learn more about :- Bihar Board Inter Class Philosophy Model Paper 2024

ये भी पढ़ें:  Download Bihar Board Matric Result 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 2024 इस लिंक से करें चेक, 1 क्लिक में डाउनलोड करें अपना परिणाम
WhatsappTelegram
TwitterFacebook
Google NewsBSEB App

Leave a comment