Bihar Board 12th Compartment Form Apply Online 2024 PDF Download

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए Bihar Board 12th Compartment Form Apply Online भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। BSEB Patna द्वारा कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट-कम-स्पेशल परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 मार्च 2024 से शुरू हो गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वो सभी छात्र जो Bihar Board 12th Annual Exam 2024 एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं, और वो अपना साल बचना चाहते हैं, तो वो सभी छात्र इस Bihar Board Compartment Form 2024 12 को भर कर बोर्ड द्वारा आयोजित BSEB Inter Compartmental Exam में शामिल होकर इसी साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में सफल हो सकते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दें की, जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर 7 अप्रैल 2024 से पहले तक जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Board 12th Compartment Form Apply 2024 PDF Download

Form NamePDF
compartment exam 2024 bihar board 12th BSEB 12th Science Compartmental Exam 2024 FormDownload
compartment exam 2024 bihar board 12th BSEB 12th Arts Compartmental Exam 2024 FormDownload
compartment exam 2024 bihar board 12th BSEB 12th Commerce Compartmental Exam 2024 FormDownload
compartment exam 2024 bihar board 12th BSEB 12th Vocational Compartmental Exam 2024 FormDownload

छात्र ऊपर दिए गए Bihar Board 12th Compartment Form 2024 Pdf Download करें, उसे भरें और अपने संस्थान में जमा करें, Bihar Board Inter Compartmental Exam 2024 Online Form आवेदन भरने वाले छात्र को निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा।

BSEB Compartment Exam 2024 Class 12

released last date icon gif Bihar Board 12th Compartment Form Apply Date28 March 2024
released date icon gif BSEB 12th Compartment Form Apply Last Date7 April 2024
Bihar Board 12th Compartment Form ApplyDownload
Bihar Board 12th Compartment Exam FeesCheck Here
12th Supplementary Exam 2024 NotificationDownload
Bihar Board Inter Scrutiny Form Link 2024Apply Here
BSEB 12th Compartmental Exam Start Date26 April 2024
BSEB 12th Compartmental Exam Last Date8 May 2024
Official Websitebiharboardonline.com

Bihar School Examination Board (BSEB) ने bihar board compartment form 2024 12 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebinter.org पर जाकर कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Board Compartment Exam 2024 Class 12 Apply

Step 1:

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com खोलना होगा।

Step 2:

Bseb special exam class 12

इसके बाद Bihar Board 12th Compartment Form Apply Click Here For Intermediate Compartmental & Special Examination, 2024 के लिए यहां क्लिक करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Step 3:

Bihar Board 12th Compartment Form Apply

क्लिक करने के बाद शैक्षणिक संस्थान के प्रधान अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके कॉलेज/+2 स्कूल में लॉग इन करेंगे।

Step 5:

आप परीक्षा फॉर्म में भुगतान करें पर क्लिक करेंगे, उसके बाद संकाय और श्रेणी (नियमित / निजी / पूर्व / सुधार / कंपार्टमेंटल / योग्यता) का चयन करें और केवल उन छात्रों के लिए भुगतान करें जिनके लिए बिहार बोर्ड 12 वीं विशेष परीक्षा फॉर्म की तारीख आ गई है। भरा होना।

Step 6:

भुगतान करने के बाद आप परीक्षा फॉर्म/भुगतान स्थिति पर जाएंगे, केवल उस आवेदन के लिए परीक्षा फॉर्म का संपादन/देखें विकल्प दिखाई देगा जिसका भुगतान सफल होगा। इसके बाद एडिट/व्यू विकल्प पर जाएं, परीक्षा फॉर्म को सत्यापित करें और सबमिट करें।

वे सभी इंटरमीडिएट छात्र जो 2024 में कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऊपर दिए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं, सबसे पहले अपने संकाय का कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2024 फॉर्म डाउनलोड करें, अब आपको इस bseb 12 compartment form 2024 को ध्यानपूर्वक भरना होगा, इसके बाद आपको अपने एडमिट कार्ड और मार्कशीट की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी संलग्न करनी होगी।

BSEB 12th Compartment Form Apply Date

Bihar Board Compartment Form 2024 12 Form Apply Date28th March 2024
Bihar Board Compartment Form 2024 12 Form Apply Last Date07th April 2024
Bihar Board 12th Compartmental Exam 2024 Start Date26th April 2024
Bihar Board 12th Compartmental Exam 2024 End Date8th May 2024

Bseb 12th compartment form apply date के अनुसार, आप बीएसईबी कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 7 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों ने एक या दो विषयों में 33% से कम अंक प्राप्त किए हैं, वे बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Bihar Board Compartment Form 2024 12 Fees

Bihar board 12th compartment form apply date

इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर द्वारा जारी किए गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1291684 छात्रों ने परीक्षा दी और 1126439 उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुल उत्तीर्ण दर 87.21 प्रतिशत है।

जो उम्मीदवार परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं या 1 या 2 विषयों में असफल हैं, उनके पास कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका है। बिहार बोर्ड कक्षा 12 विशेष परीक्षा छात्रों को उनके ग्रेड में सुधार करने में मदद करने के लिए आयोजित की जाती है, जबकि बिहार बोर्ड कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 उन छात्रों के लिए है जो किसी विशिष्ट विषय में असफल हो गए थे।

BSEB 12th Compartment Form 2024 Notification

बीएसईबी इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का आवेदन फॉर्म 28 मार्च 2024 से 7 अप्रैल, 2024 तक उपलब्ध रहेगा। जो छात्र परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट, SeniorSecondary.biharboardonline.com पर जाना चाहिए और आवेदन पत्र भरना चाहिए। बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म 2024 को पूरा करने के लिए यहां एक सीधा लिंक भी प्रदान किया गया है।

Bihar Board 12 Compartment Form 2024 Apply

इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 में निम्नांकित कोटि के परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकते हैं।

(i)

इन्टरमीडिएट वार्षिक सैद्धान्तिक परीक्षा, 2024 में 02 (दो) अनिवार्य विषयों एवं 03 (तीन) ऐच्छिक / वैकल्पिक विषयों को मिलाकर अर्थात्‌ कुल 05 (पाँच) विषयों में से अधिकतम 02 (दो) विषयों में अनुपस्थित परीक्षार्थी को कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने के संबंध में:-

इन्टरमीडिएट वार्षिक सैद्धान्तिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित रहने वाले वैसे सूचीकृत एवं Sent-up परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी, जो किसी कारणवश अधिकतम दो विषयों की मात्र सैद्धान्तिक परीक्षा में अनुपस्थित रहें हों, उन्हें अपवाद स्वरूप इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 में उन अनुपस्थित अधिकतम दो विषयों की परीक्षा में कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाता है। ऐसे परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा नहीं ली जाएगी। उनके वार्षिक परीक्षा, 2024 में ली गयी प्रायोगिक विषय की परीक्षा में प्राप्त अंक को Carry On किया जाएगा। वार्षिक परीक्षा, 2024 में आयोजित प्रायोगिक विषय / विषयों की परीक्षा में अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित परीक्षार्थी इस परीक्षा में कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने की पात्रता नहीं रखते हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को वार्षिक परीक्षा, 2024 के अनुरूप श्रेणी एवं अन्य सुविधाएँ देय नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:  Bihar Board Sociology Answer Key 2024 Pdf Download Link

ऐसे परीक्षार्थी उपर्युक्त कंडिका-3 (iii) के आलोक में इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2024 में सभी विषयों की सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक परीक्षाओं में भी सम्मिलित होने की पात्रता रखते हैं।

(ii)

वैसे विद्यार्थी, जो इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होकर 02 (दो) अनिवार्य विषयों एवं 03 (तीन) ऐच्छिक / वैकल्पिक विषयों को मिलाकर अर्थात कुल 05 (पाँच) विषयों में से अधिकतम 02 (दो) विषयों में अनुतीर्ण हुए हों और इस कारण उनका परीक्षाफल अनुत्तीर्ण घोषित है, तो वे पहले अवसर का लाभ लेकर इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 में कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में उस अनुत्तीर्ण विषय / विषयों (अधिकतम दो विषय) की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को श्रेणी एवं अन्य सभी सुविधाएँ देय नहीं होगी। वे अगले वर्ष फरवरी / मार्च में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा, 2025 में दूसरे तथा अप्रैल / मई 2025 में संभावित कम्पार्टमेंटल परीक्षा, 2025 में तीसरे व अंतिम अवसर का लाभ ले सकते हैं।

ऐसे परीक्षार्थियों के प्रायोगिक विषय की परीक्षा नहीं ली जायेगी। उनके वार्षिक परीक्षा, 2024 में ली गई प्रायोगिक विषय की परीक्षा में प्राप्त अंक को Carry On किया जाएगा, वार्षिक परीक्षा, 2024 में आयोजित प्रायोगिक विषय विषयों की परीक्षा में अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित परीक्षार्थी इस परीक्षा में कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने की पात्रता नहीं रखते हैं।

(iii)

वैसे विद्यार्थी, जो इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होकर 02 (दो) अनिवार्य विषयों एवं 03 (तीन) ऐच्छिक / वैकल्पिक विषयों को मिलाकर अर्थात कूल 05 (पाँच) विषयों में से अधिकतम 02 (दो) विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हों और इस कारण उनका परीक्षाफल अनुत्तीर्ण घोषित है और यदि वे पहले अवसर का लाभ लेकर कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 में अथवा/तथा दूसरे अवसर का लाभ लेकर वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होकर अनुत्तीर्ण रहे हों, तो वे तीसरे अवसर का लाभ लेकर इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 में कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में उस अनुत्तीर्ण विषय / विषयों की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

इस हेतु विद्यार्थी अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को श्रेणी एवं अन्य सुविधाएँ देय नहीं होंगी। इस कोटि के परीक्षार्थियों के प्रायोगिक विषय / विषयों की परीक्षा नहीं ली जायेगी। उनके वार्षिक परीक्षा, 2023 में ली गई प्रायोगिक विषय की परीक्षा में प्राप्त अंक को Carry On किया जाएगा। वार्षिक परीक्षा, 2023 में आयोजित प्रायोगिक विषय/विषयों की परीक्षा में अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित परीक्षार्थी इस परीक्षा में ‘कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने के पात्र नहीं होंगे।

BSEB 12 Compartment Form 2024

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है, अगर आपने भी परीक्षा दी थी और अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं या एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं तो घबराएं नहीं, आपके पास अभी भी इसे सुधारने का मौका है, कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जो छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे 7 अप्रैल 2024 तक फॉर्म भर सकेंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद, परिणाम 30 मई 2024 को जारी किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी छात्र को प्रवेश में कोई समस्या न हो। कंपार्टमेंट में फेल होने वाले छात्र फेल माने जाएंगे। कंपार्टमेंट कॉपियों की दोबारा जांच नहीं होगी। स्क्रूटनी आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें:  Income Certificate Form Pdf Rajasthan आय प्रमाणपत्र

Bihar Board 12th Compartmental Exam Form 2024

बिहार बोर्ड मार्च 2024 में बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं। छात्र 7 अप्रैल 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। जो छात्र बीएसईबी 12वीं की अंतिम परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल होंगे, उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाएगी।

ऐसे छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म 2024 भरना होगा, जो छात्र किसी भी विषय में फेल हो गए हैं उनके लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण किए बिना, छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

WhatsappTelegram
TwitterFacebook
Google NewsBSEB App

Leave a comment