Bihar Board Marksheet Download बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड

By BsebResult.In

Published On:

Bihar Board Marksheet Download

आज के इस पोस्ट में हम आपको बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं एवं 10वीं का पिछले कई वर्षो सहित वर्तमान वर्ष का बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड Bihar Board Marksheet Download करने के प्रतिक्रिया को विस्तार से बताने जा रहे हैं। जिसके मदद से आप बड़ी ही आसानी से Bihar Board 12th Marksheet Download अथवा Bihar Board 10th Marksheet Download Online कर सकते हैं। आपको बता दें की, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवी और बारहवीं कक्षा का मार्कशीट डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी हैं, जिसके मदद से इक्छुक छात्र अपना ओरिजनल बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड कभी भी कहीं भी बड़ी ही आसानी से BSEB Marksheet Download देख/चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपकी बीएसइबी सर्टिफिकेट या मार्कशीट खो गई है, और आपको तुरंत मार्कशीट की जरूरत पड़ जाये। तो इन्ही सब समस्याओं के निवारण हेतु बिहार बोर्ड आधिकारिक द्वारा Bihar Board Certificate Download करने की सुविधा छात्रों को मुहैया कराया गया हैं। Bihar Board Maksheet 2024 Download करने के लिए हमने इस पोस्ट में आपको दो तरीके के बारे में पुरे विस्तारपूर्वक बताया हैं, जिसके मदद से आप घर बैठे बहुत आसानी से अपना BSEB 12th Marksheet Download या BSEB 10th Marksheet Download कर सकते है।

आपको बता दें की, बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपके पास मोबाइल या फिर कंप्यूटर की आवश्यकता होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसके लिए दो तरिके, दिए है जिसमे पहला बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको Bihar Board Result Verification का मदद से आप अपना BSEB 10th Marksheet Download कर सकते है। दूसरा तरीका Bihar Board Digilocker App के मदद से बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड 2023 किया जा सकता है।

Bihar Board Original Marksheet Download करने के लिए आपको इस आर्टिकल के निचे दिए गए कुछ बड़ी ही आसान स्टेप्स को फॉलो करना है, जिसके मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपना बिहार बोर्ड मार्कशीट BSEB Original Marksheet या, बिहार बोर्ड सर्टिफिकेट डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड

पोस्ट का नामबिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड
बोर्ड का नामबिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना
विभागशिक्षा विभाग बिहार सरकार
मैट्रिक कक्षा कुल अंक500
इंटरमीडिएट कक्षा कुल अंक500
उपलब्ध मार्कशीट वर्ष2013 — 2024
प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीबिहार बोर्ड 10वीं एवं 12वीं छात्र
आधिकारिक वेबसाइटbiharboardonline.com

अगर आपने अपना बिहार बोर्ड मार्कशीट खो दिया है, साथ ही आपको इसकी आवश्यकता है (किसी भी कारण से) और आप मार्कशीट को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो, ये लेख बिलकुल आपके समस्याओं के निवारण के लिए लिखा गया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ये भी पढ़ें:  BSEB 9th Admission Form 2024 for Matric (10th) Exam 2026 Bihar Board

आप इन तरीकों से वर्ष 2013, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 और 2024 के लिए बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा एवं मेट्रिक कक्षा का मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

आप चिंता न करें, बिहार बोर्ड मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसके लिए चरण-दर-चरण दिशा निर्देश यहां दिए गए हैं।

BSEB Marksheet Download Online देखने चेक करने के लिए आपको पटना मुख्य कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है।इतना ही नहीं ये Bihar Board Marksheet कुछ ही मिनटों में डाउनलोड हो जायेगा।

Bihar Board Marksheet Download 2024

आप बिहार बोर्ड के परिणाम और प्रमाण पत्र को ऑनलाइन सत्यापित कर सकते हैं, या कोई भी कंपनी जो किसी बिहार बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट देखना अथवा सत्यापित करना चाहते हैं। वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट के माध्यम से अपनी मार्कशीट और प्रमाण पत्र को ऑनलाइन सत्यापित कर सकते है।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बोर्ड इंटर कक्षा 12 और कक्षा 10 की मार्कशीट के प्रमाण पत्र, अंकों और परिणामों के ऑनलाइन सत्यापन के संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी। यह बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट biharboardonline.com पर किया जा सकता है। बीएसईबी के किसी भी छात्र के परिणाम और प्रमाण पत्र को सत्यापित करने के लिए हमने इस लेख में पूरी प्रक्रिया नीचे दी है।

उम्मीदवार, विभाग और कंपनियां बिहार बोर्ड के आधिकारिक सर्टिफिकेट को बोर्ड की वेबसाइट का ऑनलाइन सत्यापन यानि बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं। बिहार बोर्ड प्रमाण पत्र को आधिकारिक साइट पर रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके और वर्ष का चयन करके सत्यापित किया जा सकता है। इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बता दी गई है, आप बस निचे बताये गए चरणों का पालन कर आसानी से Bihar Board Marksheet Verification का सत्यापन कर सकते हैं।

अगर Bihar Board Inter Marksheet Download का सत्यापन करना हैं, तो दिए गए चरणों का पालन करें।

Process to Verify Bihar Board 12th Marksheet Download

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट खोलें, यहां क्लिक करें
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब यहां आप Senior Secondary Examination का चयन करें।
  • उसके बाद उत्तीर्ण होने का Year को Select करें।
  • इसके बाद, Exam Type पर क्लीक करें।
  • जिसमे आप Annual अथवा Compartmental का चुनाव कर सकते हैं।
  • अब आपको यहां, Stream का चुनाव करना हैं। जिसमे आप Sceince, Arts, Commerce का चुनाव कर सकते हैं।
  • फिर, अपना Roll Code भरें।
  • फिर, अपना Roll Number भरें।
  • और फिर Search बटन को हिट करें।
  • अब आपके सामने रिजल्ट का पेज स्क्रीन पर सारी जानकारियों के साथ दिखाई देगी।
Verify the Bihar Board 12th Marksheet Download

अगर Bihar Board Matric Marksheet Download का सत्यापन करना हैं, तो दिए गए चरणों का पालन करें।

Process to Verify Bihar Board 10th Marksheet Download

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट खोलें, यहां क्लिक करें
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब यहां आप Secondary Examination का चयन करें।
  • उसके बाद उत्तीर्ण होने का Year को Select करें।
  • इसके बाद, Exam Type पर क्लीक करें।
  • जिसमे आप Annual अथवा Compartmental का चुनाव कर सकते हैं।
  • फिर, अपना Roll Code भरें।
  • फिर, अपना Roll Number भरें।
  • और फिर Search बटन को हिट करें।
  • अब आपके सामने रिजल्ट का पेज स्क्रीन पर सारी जानकारियों के साथ दिखाई देगी।
Verify the Bihar Board 10th Marksheet Download

Required Details for Bihar Board Certificate Download

अगर आप इंटरमीडिएट क्लास का मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपके पास 12वीं का रोल नंबर, रोल कोड एवं नाम होना चाहिए। वहीं अगर आप मेट्रिक कक्षा के लिए मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके पास आपका 10वीं का रोल कोड एवं रोल नंबर होना अनिवार्य हैं।

ये भी पढ़ें:  BSEB 12th MB English Answer Key 2025 Pdf 50 Marks Download

आपको बता दें की, आप अपना रोल नंबर बिहार बोर्ड के एडमिट कार्ड या मार्कशीट से चेक कर सकते हैं।

Bihar Board Digilocker App 

अगर किसी कारणवस से आप पहले बताये गए प्रतिक्रिया के माध्यम से अपनी बिहार बोर्ड की मार्कशीट या सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाने में असमर्थ हैं। तो चिंता की कोई बात नहीं है, आप हमारे द्वारा बताये जा रहे इस दूसरे तरिके से बिहार बोर्ड 12वीं की मार्कशीट बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। क्योंकि ये जो दूसरा तरीका आपको बताने जा रहे हैं। इसे आप ब्रह्मास्त्र भी मान सकते हैं, यानी ये तरीका कभी फेल नहीं करेगा।

अगर आप अपना बीएसइबी मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये जा रहे चरणों का पालन करना होगा। बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड करने की सबसे पहले तरीके के बारे में बात करे तो, आप अपने मोबाइल से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको अपनी 10वीं या 12वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट करनी है। तो बिहार बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका ऊपर मिल जायेगा। साथ ही आपको बिहार बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक मिलेगा, जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

Digilocker Bihar Board Marksheet Migration Certificate

  • सबसे पहले आप digilocker.gov.in पर अपने डिजिलॉकर खाते में लॉगिन करें।
  • अब राज्य सरकार की सेवा का चयन करें और बिहार राज्य विकल्प चुनें।
  • बिहार राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड विकल्प चुनें और आगे बढ़ें।
  • अब आपने माइग्रेशन सर्टिफिकेट के साथ BSTE के तहत सेवाओं की एक सूची देखी है।
  • लिंक के साथ आगे बढ़ें और अपना प्रमाणपत्र नंबर दर्ज करें और सत्यापित करें।
  • अब बीएसईबी माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

भारत सरकार ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के डिजिलॉकर यूजर्स के लिए यह सौभाग्य प्रदान किया है कि छात्र अपने BSEB 12वीं 10वीं माइग्रेशन सर्टिफिकेट को सीधे अपने डिजिलिकर अकाउंट में Pdf फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board Result by Digi Locker

What facility will you get on DigiLocker?

आपको बस डिजिलॉकर पर साइन अप करना है, जब आपका अकाउंट बन जाता है तो आप आसानी से बिहार बोर्ड मार्कशीट तक पहुंच सकते हैं। बिहार बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड प्रिंट 2005 से 2024 तक आप अपने सभी दस्तावेजों को डाउनलोड कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।

डिजिटल लॉकर योजना के प्रत्येक आवेदक को आधार से जुड़ा 10MB व्यक्तिगत भंडारण स्थान मिलता है, जहां ई-दस्तावेज और यूआरआई लिंक सुरक्षित रूप से रखे जा सकते हैं।

bseb matric marksheet download, bseb 12th result 2018 marksheet download, bihar board 10th result 2017 marksheet download, bihar board 10th result 2018 marksheet download, bihar board 10th ka marksheet.

Bihar School Examination Board Marksheet

हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि marksheet download bihar board हमारे करियर में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है।

अगर हम किसी स्कूल/कॉलेज में नामांकन लेने जाते हैं या कहीं भी सरकारी एवं प्राइवेट जॉब में अप्लाई करते हैं, तो वहां हमें marksheet download bihar board की जरूरत होती है। बिना BSEB Mark sheet Certificate दिए हमें कॉलेज /स्कुल/जॉब में प्रवेश नहीं मिलता। मार्कशीट का अर्थ है परीक्षा में प्राप्त अंकों की तालिका / विवरण। आपने अपनी परीक्षा में जितने अंक प्राप्त किए हैं, उन अंकों को प्रश्नपत्रों पर दिखाया गया Bihar Board Marksheet certificate कहा जाता हैं।

ये भी पढ़ें:  Bihar Board 12th Topper List 2025 District Wise Pdf, BSEB Inter State Topper Name Merit List

बिहार बोर्ड से हर साल लाखों छात्र और छात्राएं मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं। जिसमे एग्जाम के बाद बोर्ड रिजल्ट करता है।

BSEB Marksheet Download Online

जिसके बाद छात्र अगली कक्षा में प्रवेश लेना चाहता है क्योंकि उसे आगे की पढ़ाई करनी है। ठीक इसी तरह छात्रों को मार्कशीट की आवश्यकता पड़ती हैं, जब वो कहीं जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाता हैं।

digilocker bihar board marksheet, bihar board 12th marksheet download, bihar board 10th original certificate download, bseb matric ka marksheet, bihar board certificate download,

बिहार बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट सर्टिफिकेट

  • इसके लिए आप सबसे पहले अपने स्कूल / कॉलेज में जाएँ।
  • वहां, वैध कारण बताते हुए डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के लिए प्रिंसिपल को आवेदन लिखें।
  • फिर, आवेदन को सत्यापित करें और अपने संबंधित स्कूल के प्रभागीय कार्यालय को भेज दें।
  • यदि उपलब्ध हो तो एडमिट कार्ड, मार्कशीट और प्रमाण पत्र का ज़ेरॉक्स संलग्न करें।
  • इसके बाद अपने संबंधित विद्यालय के संभागीय कार्यालय में जाएं।
  • वहां फॉर्म जमा करें।
  • साथ ही शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद आपको कुछ दिनों बाद बिहार डुप्लीकेट प्रमाणपत्र मिल जाएगा।

बिहार बोर्ड प्रमाणपत्रों के लिए निर्धारित शुल्क इस प्रकार हैं।

  • प्रमाण पत्र की डुप्लीकेट प्रति के लिए 100₹/-
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 100₹/-
  • जन्म तिथि के प्रमाण पत्र के लिए 100₹/-
  • प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए 100₹/-
  • मार्क्स की स्टेटमेंट की डुप्लीकेट कॉपी के लिए 100₹/-

Marksheet Download Bihar Board

BSEB Marksheet Download कैसे करें?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आपको इसके लिए दो तरीके बताए हैं, जिसमें पहले आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम सत्यापन के माध्यम से अपनी बीएसईबी 10वीं 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। और दूसरा रास्ता डिजिलॉकर का है। आप डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट या डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से भी अपना प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक का मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?

बिहार बोर्ड परीक्षा मैट्रिक की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

बीएसइबी इंटर का सर्टिफिकेट कैसे निकाले?

बिहार बोर्ड ओरिजिनल इंटर सर्टिफिकेट डाउनलोड लिंक पर यहां क्लिक करें

बिहार बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?

बिहार बोर्ड डुप्लीकेट सर्टिफिकेट निकालने की पूरी जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें

BsebResult.In

BsebResult.In is an Information Website that provides All the Latest Updates Regarding Bihar Board News, Exams News, Sarkari Jobs, Schemes Updates, University Posts & Important News.

Related Post

Bihar Board 12th Exam Form 2025 Pdf Download Apply Last Date

The Bihar School Examination Board will conduct the BSEB 12th Annual Examination in February 2025. Students who currently studying in class 12th in Bihar Board must fill the ...

BSEB Bihar Board 10th Exam Form 2025 PDF Download Apply Date

The Bihar School Examination Board has fixed the Bihar Board 10th Exam Form 2025 fee of Rs 1010/- for the general category students and Rs 895/- for the ...

Final Bihar Board 10th Registration Card 2025 PDF Download 2024 Regsecondary.biharboardonline.com

Bihar School Examination Committee released the Bihar Board 10th Registration Card 2024-2025 on 11 September 2024, All interested students can quickly get their Final BSEB 10th Registration Card ...

Final Bihar Board 12th Original Registration Card 2025 Download Online Seniorsecondary.biharboardonline.com

bihar board 12th original registration card 2025 for Annual Exam 2025 has been released online for Download on 11 September 2024. WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join ...

54 thoughts on “Bihar Board Marksheet Download बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड”

  1. Name Bipin Kumar
    Class 10th
    School – Mahanth mitthu High school Salkhua
    I have lost my 10th all Documents
    Please Send me Mark sheet
    Thank you

    Reply
  2. Sir mujhe 2018 ka 12th ka result nikalna hai.verifecation ke liye.kaise nikalein.nahi to mujhe jaipur se bihar board jana padega.koi bhi staff batane ko tayyar nahi hai.plz help me

    Reply

Leave a comment