Bihar School Time Table Class 1 to 8 Pdf Download सरकारी स्कूल का टाइम टेबल

Bihar CM Nitish Kumar announced the amendment in Bihar School Time Table Class 1 to 8 PDF Download on 20th February 2024. The new bihar government school timings, scheduled from 10:00 AM to 4:00 PM, will include six hours of educational programming, marking a reduction of two hours from the previous eight-hour duration.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में हमने बिहार सरकारी स्कूल का टाइम टेबल 2024 के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान किया हैं, आप निचे स्क्रॉल करके आधिकारिक Bihar Government School Timings 2024 देख सकते हैं, या चाहे तो आप बस एक ही क्लीक करके बड़ी ही आसानी से Government School Timing in Bihar 2024 Pdf Download भी कर सकते हैं।

बिहार सरकारी स्कूल का टाइम टेबल 2024

गतिविधिकब सेकब तक
पहली घंटी10:00 बजे पूर्वा० से10:40 बजे पूर्वा० तक
दूसरी घंटी10:40 बजे पूर्वा० से11:20 बजे पूर्वा० तक
तीसरी घंटी11:20 बजे पूर्वा० से12:10 बजे अप० तक
चौथी घंटी12:10 बजे अप० से12:50 बजे अप० तक
मध्यांतर (लंच ब्रेक)12:50 बजे अप० से01:30 बजे अप० तक
पांचवी घंटी01:30 बजे अप० से02:10 बजे अप० तक
छठी घंटी02:10 बजे अप० से02:50 बजे अप० तक
सातवीं घंटी02:50 बजे अप० से03:30 बजे अप० तक
आठवीं घंटी03:30 बजे अप० से04:00 बजे अप० तक

Bihar Educational Department द्वारा निर्गत पूर्व अधिसूचना संख्या-2707, दिनांक:-28 नवम्बर 2023 के द्वारा पढ़ाई की पहली घंटी 09:30 बजे पूर्वा० से शुरू होकर आठवीं घंटी 03:30 बजे अप० समाप्त होती थी। अब स्पष्ट किया जाता है कि पहली घंटी 10:00 बजे पूर्वा० से प्रारम्भ होकर आठवीं घंटी 04:00 बजे अप० समाप्त होगी

अतः अब पहली घंटी 10:00 बजे पूर्वा० से 10:40 बजे पूर्वा० तक, दूसरी घंटी 10:40 बजे पूर्वा० से 11:20 बजे पूर्वा० तक, तीसरी घंटी 11:20 बजे पूर्वा० से 12:10 बजे अप० तक, चौथी घंटी 12:10 बजे अप० से 12:50 बजे अप० तक, मध्यांतर (लंच ब्रेक) 12:50 बजे अप० से 01.30 बजे अप० तक, पांचवी घंटी 01.30 बजे अप० से 02:10 बजे अप० तक, छठी घंटी 02:10 बजे अप० से 02:50 बजे अप० तक, सातवीं घंटी 02:50 बजे अप० से 03:30 बजे अप० तक एवं आठवीं घंटी 03:30 बजे अप० से 04:00 बजे अप० तक होगी।

Bihar School Time Table Class 1 to 8 Pdf Download

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के लिए Bihar School Time Table Class 1 to 8 Pdf Download जारी कर दिया गया है। इस नए Bihar School Timings Today के अनुसार राज्य के सभी स्कूल सुबह 10:00 बजे सुबह खुलेंगे और उनकी छुट्टी शाम के 4:00 बजे होगी।

ये भी पढ़ें:  Bihar Board Arts Math Answer Key 2024 MCQ Pdf Download

Government School Timing in Bihar 2024

आधिकारिक अपडेट के मुताबिक, अब Bihar Primary School Time Table 2024 के जरिये शुरू और बंद किये जायेंगे, इसके साथ ही स्कूल अपने स्तर पर इस Bihar School Time Table Class 1 to 8 Pdf Download में कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं, अगर स्कूल में किसी कक्षा की बोर्ड या सेंटअप परीक्षा हो रही है तो अन्य कक्षाओं को निलंबित नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा शनिवार को पूरे दिन गतिविधियां जारी रहेंगी, भोजनावकाश के बाद शिक्षण कार्य होगा। जिसके बाद बाल संसद और अभिभावकों के साथ बैठक होगी।

संस्कृत और उर्दू स्कूलों में भी Bihar Government School Timings का होगा पालन

आपको बता दें की, Bihar Sanskrit Board Schools और Bihar Urdu Board Schools भी इस Bihar School Time Table Class 1 to 8 2024 का पालन करेंगे। इसके बाद शाम 4:00 बजे तक कक्षा एक और दो के बच्चों को छोड़कर बाकी सभी बच्चों का होमवर्क चेक किया जाएगा। पाठ नोट्स तैयार किये जायेंगे तथा मिशन दक्ष की कक्षायें ली जायेंगी।

Bihar Primary School Time Table 2024 PDF Download

Bihar Primary School Time Table 2024 PDF Download

BSEB School Time Table Class 1 to 8 2024

Bihar Chief Minister Nitish Kumar on 20th February 2024 announced that bihar board school time table classes 1 to 8 2024 of govt schools will be changed. The new timings will be from 10:00 am to 4:00 pm.

Now in government schools, the first bell will be from 10 to 10.40 am, the second bell from 10.40 to 11.20 pm, the third bell from 11.20 to 12.10 pm, and the fourth bell from 12.10 to 12.50 pm.

At the same time, there will be a lunch break from 12.50 to 01.30. After the break, the fifth bell will be from 01.30 to 02.10 pm, the sixth bell will be from 02.10 to 02.50 pm, the seventh bell will be from 02.50 to 03.30 pm and the eighth bell will be from 03.30 to 4 pm.

बिहार कक्षा 1 से 5 तक का टाइम टेबल 2024

आपको बता दें कि दिसंबर के महीने ही केके पाठक ने प्राइमरी स्कूल टाइम टेबल डाउनलोड 2024 के समय में बदलाव किया था, उन्होंने सरकारी स्कूल के शिक्षकों को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक स्कूल में रहने का आदेश जारी किया था।

समय सारणी कक्षा 1 से 5 तक 2024 लेकर राज्यभर में शिक्षकों ने विरोध जताया था, इसके बाद 20 फरवरी 2024 को विधानसभा में भी यह मुद्दा विपक्षी नेताओं ने उठाया, जिसके बाद Bihar Primary School Time table 2024 अबसे सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया हैं।

समय सारणी कक्षा 1 से 8 तक 2024

सीएम नीतीश कुमार ने स्कूलों के समय को लेकर बड़ा आदेश दिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस आदेश पर कड़ी नाराजगी जताई, जिसके तहत स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर दिया गया था। नीतीश कुमार ने कहा कि स्कूल सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित होंगे।

सदन की कार्यवाही में शिक्षा से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया जा रहा था, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम भी स्कूल में पढ़ते थे, 9 से 5 स्कूल अच्छा नहीं है। इसलिए अब School Time Table Class 1 to 8 PDF, BSEB School Timing in Patna 2024 का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ही स्कूल संचालित करने का आदेश दिया गया हैं।

ये भी पढ़ें:  BSEB Bihar Board 12th Scrutiny Result 2024 Download Link

Bihar School Timings Today 2024 Class 1 to 8

KK Pathak, Additional Chief Secretary of the Bihar Education Department ने बिहार में स्कूलों के समय में फिर बदलाव किया है। सुबह 9 बजे से इसमें और कमी की गई, नए आदेश के मुताबिक अब शिक्षकों को सुबह 8:30 से 8:45 के बीच स्कूल पहुंचना होगा।

इसे लेकर बिहार विधानसभा के बजट सत्र में राजद सदस्यों ने शोर-शराबा किया, इसके बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी खड़े हुए और मातृत्व अवकाश के संबंध में कहा कि सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त करने वाले नियोजित शिक्षकों को भी 735 दिनों का मातृत्व अवकाश मिलेगा। लेकिन इसके बाद सीएम नीतीश कुमार खड़े हुए और सदन में बड़ा ऐलान कर दिया।

लंच ब्रेक अब 45 मिनट का होगा

नई बिहार सरकारी स्कूल का टाइम टेबल 2024 के मुताबिक स्कूलों में लंच का समय जो पहले 60 मिनट था, उसे अब घटाकर 45 मिनट कर दिया गया है। इस 15 मिनट का उपयोग लंच ब्रेक के बाद आयोजित होने वाली तीन कक्षाओं की अवधि बढ़ाने के लिए किया जाएगा। जो क्लास पहले 30 मिनट की होती थी वह अब 35 मिनट की होगी।

कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगी

नए बिहार कक्षा 1 से 5 तक का टाइम टेबल 2024 और कक्षा 6 से 8 तक का टाइम टेबल 2024 के मुताबिक प्रार्थना सभा सुबह 9:20 बजे से 10:00 बजे तक चलेगी, प्रार्थना सभा 40 मिनट की होगी, इसके बाद 10:00 बजे से क्लास शुरू होगी।

इस दौरान दोपहर 12:50 बजे तक Bihar School Examination Board की सभी स्कूलों में कुल चार कक्षाएं संचालित की जाएंगी, सभी कक्षाएं 40-40 मिनट की होंगी। दोपहर 12:50 बजे लंच ब्रेक होगा, जो दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा, इसके बाद दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे तक कुल चार कक्षाएं संचालित की जाएंगी। ये चारों क्लास 35-35 मिनट की होंगी।

bihar government school timings

परिषद की ओर से सभी स्कूलों से Bihar School Time Table Class 1 to 8 Pdf Download को लेकर सुझाव मांगे गए थे। सूची जारी होने के बाद Government School Timing in Bihar 2024 का विवरण सभी जिला अधिकारियों के साथ साझा किया गया है।

सभी सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूल का समय होगा एक

Bihar Education Project Council ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों से प्राथमिक और माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शैक्षणिक समय सारिणी पर राय मांगी है।

इस संबंध में परिषद द्वारा एक शैक्षणिक समय सारिणी का प्रारूप तैयार किया गया है। इस पर सभी जिलों को अपनी राय देनी है, ताकि राज्य के सभी 70 हजार सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूल अब एक ही बिहार सरकारी स्कूल का टाइम टेबल 2024 पर चल सकें।

WhatsappTelegram
TwitterFacebook
Google NewsBSEB App

Leave a comment