संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। परिणाम में बिहार की बेटियों ने परचम लहराया है। इस बार यूपीएससी परीक्षा में पहली और दूसरी रैंक हासिल करने वाली दोनों बेटियां बिहार से हैं।
पटना की इशिता किशोर ने पहला जबकि बक्सर की गरिमा लोहिया ने दूसरा स्थान हासिल किया है. इशिता का परिवार पहले पटना में रहा करता था। कुछ साल पहले वे नोएडा शिफ्ट हो गए।
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पटना के राहुल श्रीवास्तव ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। अररिया के अविनाश कुमार 17वें स्थान के साथ टॉप 20 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा 44वीं रैंक पाने वाले तुषार कुमार वर्तमान में मोहनिया में कनिष्ठ निर्वाचन अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं. वहीं आदित्य पांडेय को 47वीं रैंक मिली है।
शिवहर के प्रिंस कुमार को 89वीं रैंक मिली है। इनके अलावा बिहार के दर्जनों छात्रों का चयन सिविल सेवा के विभिन्न पदों के लिए हुआ है। साक्षात्कार के लिए बिहार से 56 छात्रों का चयन किया गया था। साल 2020 में बिहार का शुभम देशभर में टॉपर बना है।
टॉप फाइव में चार लड़कियां
रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। कुल 933 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इशिता किशोर ने यूपीएससी आईएस परीक्षा 2022 में टॉप किया है।
गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरती एन तीसरे स्थान पर रहीं। चौथा स्थान स्मृति मिश्रा और पांचवां मयूर हजारिका ने हासिल किया है। पहले चार स्थानों पर बेटियों का कब्जा रहा।
15 दिनों के बाद मार्क्स की घोषणा की जाएगी
उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों की घोषणा 15 दिनों के बाद की जाएगी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू 18 अप्रैल तक हुए थे। इंटरव्यू 30 जनवरी से शुरू हुआ था। मुख्य परीक्षा में सफल हुए करीब 2529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.
सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत यूपीएससी ने आईएएस, आईपीएस सहित सेवाओं में 1011 पदों पर भर्ती की थी।
इसमें 345 सामान्य, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी, 72 एसटी उम्मीदवार चयनित उम्मीदवारों में हैं। 178 उम्मीदवारों को रिजर्व में रखा गया है, जिनमें से 89 सामान्य वर्ग के हैं। इनमें 28 ईडब्ल्यूएस, 52 ओबीसी, 5 एससी, 4 एसटी उम्मीदवार हैं। साल 2022 की यूपीएससी सिविल सर्विसेज भर्ती में आईएए के 180 पद थे। आईएफएस के लिए 38, आईपीएस के लिए 200, सर्विसेज ए के लिए 473 और ग्रुप बी सर्विसेज के लिए 131 पद थे।