अगर आप BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 Exam की तैयारी कर रहे थे तो आप ये बात जानते ही हैं की, BPSC द्वारा TRE 3.0 Vacancy 2024 Notification जारी कर दिया गया है, जिसमें बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा को लेकर पूरी जानकारी जारी की गई है।
इससे पहले आपको बता दें की, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 की भर्ती के लिए अधिसूचना 7 फरवरी 2024 को आधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई है। साथ ही आपको बता दें की, आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर से उपलब्ध होगा।
इस पोस्ट में आप विस्तार से bpsc tre 3.0 official website, bpsc tre 3.0 apply date, bpsc tre 3.0 exam date, bpsc tre 3.0 eligibility criteria, bpsc tre 3.0 subject wise vacancy, bpsc tre 3.0 syllabus, bpsc tre 3.0 salary, bpsc tre 3.0 seats इत्यादि के बारे में में बहुत ही आसानी से जान पाएंगे। जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी पाने के लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा।
- सभी पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी टीआरई 3.0 भर्ती के लिए 10 फरवरी 2024 से आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024 तक बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 Exam
Post Name | BPSC TRE 3.0 Exam |
---|---|
BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Apply Date | February 10, 2024, to February 23, 2024 |
BPSC TRE 3.0 Exam Date 2024 | March 7, 2024, to March 17, 2024 |
BPSC TRE 3.0 Vacancy Notification | Download |
Common Instruction Pdf | Download |
Name of the Commission | Bihar Public Service Commission (BPSC) |
Eligibility Criteria | Click Here |
Total BPSC TRE 3.0 Seats | 86,474 |
Age Limit | Primary & Upper Primary (18 to 37 years), Secondary & Senior Secondary (21 to 40 years) |
Exam Version | 3.0 |
Who Can Apply? | All India Applicants Can Apply |
Application Fee | Bihar: General/OBC: ₹750, Female/SC/ST/PH: ₹200 Other State: ₹750 for all categories |
BPSC Official Website | https://bpsc.bih.nic.in/ |
आज के इस पोस्ट में आप सभी शिक्षक की नौकरी के बारे में पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई गई है। साथ ही सभी आवेदकों को बता दें कि जिस तरह बिहार बीपीएससी टीआरई 1.0 और टीआरई 2.0 की प्रक्रिया थी, उसी तरह टीआरई 3.0 का पूरा प्रक्रिया होगा।
ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि
- अभ्यर्थी के पास Valid एवं Working E-mail Id तथा Mobile No मौजूद है, उक्त E-mail Id तथा Mobile No को अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित होने तक सुरक्षित रखेंगे।
- आयोग के Official Website पर प्रदर्शित संबंधित विज्ञापन में अंकित बिन्दुओं का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लिये है एवं विज्ञापन के अनुरूप सभी वांछित प्रमाण पत्र/ दस्तावेज मूल रूप से अभ्यर्थी के पास उपलब्ध है।
- संबंधित विज्ञापन के अनुरूप Application Form में Upload किये जाने वाले सभी वांछित प्रमाण पत्र/दस्तावेज की Scanned Copy (pdf format, अधिकतम 100 KB size में) अभ्यर्थी के पास उपलब्ध है।
- जिस System (Desktop/Laptop etc) से आवेदन भर रहे हैं उसमें अच्छी Quality का Webcam उपलब्ध हो साथ ही सुनिश्चित करें कि Photo Capture करते समय Background सफेद/हल्के रंग का हो एवं पर्याप्त रोशनी (Sufficient Light) उपलब्ध हो।
- Upload किये जाने वाले हिन्दी एवं अंग्रेजी हस्ताक्षर का Scanned Image (jpg/jpeg format, अधिकतम 15 KB size एवं dimension 220*100 pixel 4) उपलब्ध है, सुस्ष्ट एवं पठनीय हो।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
1. Registration
आवेदक सर्वप्रथम बिहार लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन आवेदन की वेबसाईट https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर “Online Registration” के टैब पर क्लिक करते हुए, जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके सामने अंकित Apply Online | BPSC TRE 3.0 Vacancy के बटन पर Click करेंगे। Registration पेज पर अभ्यर्थी अपनी संबंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद screen पर User Name एवं Password UII etm, जिसे Registered Mobile no/E-mail Id पर भी देखा जा सकता है।
2. Payment
Payment की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद Registered Mobile No/E-mail Id पर प्राप्त User Name एवं Password से अभ्यर्थी https://onlinebpsc.bihar.gov.in के Home Page पर Login 11 Login करने के उपरांत अभ्यर्थी Dashboard पर उपलब्ध Tab ‘Online Payment’ के Button पर Click करते हुए परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे।
Note:- Registration के बाद परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करने के पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि Registration में प्रविष्ट की गई सारी सूचनाएँ सही है। Payment के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा Registration में की गयी प्रविष्टि में Edit करने का कोई प्रावधान नहीं होगा।
3. Application
Payment की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन भरने संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। Registered Mobile No/E-Mail ID पर प्राप्त User Name एवं Password से अभ्यर्थी https://onlinebpsc.bihar.gov.in के Home Page पर Login करेंगे। Login करने के उपरांत अभ्यर्थी Application Form के बटन पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन आवेदन भरेंगे।
- आवेदन प्रपत्र में कतिपय (कुछ) बॉक्स पूर्व से भरे होंगे, जिसे अभ्यर्थी द्वारा Registration के समय भरा गया है।
- संबंधित विज्ञापन के अनुरूप Application Form में निर्धारित स्थान पर सभी वांछित प्रमाण पत्र,/दस्तावेज की Scanned Copy (pdf format, अधिकतम 100 KB size में) Upload करेंगे।
- Application Form में निर्धारित स्थान पर अभ्यर्थी Webcam के माध्यम से अपनी सुस्पष्ट Photo Capture कर Upload करने से पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर ले कि वे टोपी/मफलर /रंगीन चश्मा आदि नहीं पहने हो।
- निर्धारित स्थान पर हिन्दी एवं अंग्रेजी में अपना सुस्पष्ट हस्ताक्षर Upload करेंगे।
Note:- नोट:- Application Form Submit करने के पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि प्रविष्ट की गई सभी सूचनाएँ सही एवं विज्ञापन के अनुरूप हैं। साथ ही अपलोड किये गये Documents/PDF को View पर Click कर सुनिश्चित कर लें कि विज्ञापन में अंकित शर्तों एवं अर्हताओं के अनुरूप हैं। Application Form Submit करने के उपरान्त Edit करने का कोई प्रावधान नहीं होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी Application Form Submit करेंगे।
4. Download Filled Application Form
Application Form Submit करने के बाद अभ्यर्थी उसी समय पुनः Login कर Dashboard पर उपलब्ध Tab “Download Filled Application Form” पर Click करते हुए भरा हुआ आवेदन (Pdf) Download कर लेंगे। अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित कर लें कि Download किये गये आवेदन (Pdf)/Hard Copy के पृष्ठ पर Registration No, Bar Code एवं Submitted Application No अंकित है। आवेदन (Pdf)/Hard Copy पर Registration No, Bar Code एवं Submitted Application No में से किसी एक के अंकित नहीं होने पर भी आवेदन पूर्ण रूप से भरा हुआ नहीं माना जाएगा एवं आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।
विस्तृत जानकारी हेतु संबंधित विज्ञापन में अंकित बिन्दुओं का ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे। Online Application से संबंधित सहायता प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित हेल्प लाइन नम्बर पर कार्यालय अवधि में (सोमवार से शुक्रवार, राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) सम्पर्क किया जा सकता है।
Helpline No:- 9297739013 (Only for Query related to Online Application)
BPSC Teacher Recruitment 2024 Highlight
- BPSC शिक्षक चरण 3 रिक्ति 2024 में शिक्षक भर्ती के लिए पंजीकरण शुल्क और आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शुरू हो गई है, और 23 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी।
- बीपीएससी स्कूल शिक्षक टीजीटी, पीजीटी शिक्षक नियुक्ति ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण और शुल्क जमा करने की तिथि 23 फरवरी 2024 से नहीं बढ़ाई जाएगी। आवेदन के लिए लिंक 23 फरवरी 2024 के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा।
- तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च 2024 से 25 मार्च 2024 के बीच घोषित किया जाएगा।
- टीआरई चरण 2 की तरह चरण 3 में भी केवल एक परीक्षा होगी।
- BPSC TRE 4.0 का आयोजन अगस्त 2024 में किया जाएगा।
किस कक्षा के लिए कितने पद
कक्षा | कुल पदों की संख्या |
---|---|
पहली से पांचवीं | 28,026 |
छठी से आठवीं | 19,057 |
नौवीं से दसवीं | 17,018 |
11वीं से 12वीं | 22,373 |
कुल पद | 86,474 |
BPSC TRE 3.0 2024 Apply Form Online
बिहार शिक्षक भर्ती के इस तीसरे चरण में आवेदन करने के लिए आपको दो स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1st Step Registration
- BPSC TRE 3.0 2024 Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home के होम पेज पर जाना होगा।
- होमपेज पर आपको BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 के लिए Online Registration का विकल्प आएगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप Online Registration पर Click करेंगे तो होमपेज पर ही पेज नीचे की ओर खिसक जाएगा और नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया विकल्प दिखाई देगा।
- यहां पर आपको Advertisement Number, Name Of the Examination, Online Registration Start Date, Registration End Date, Last Date of Payment, Online Application End Date, Download Advertisement, Instructions to fill Online Application और Click to Apply का विकल्प मिलेगा, यहां आपको Click to Apply पर Click करना होगा।
- Click to Apply पर क्लीक करते ही आपके सामने इसका BPSC TRE 3.0 Registration Form खुल जायेगा।
अब हम आपको फॉर्म भरने का सारी प्रक्रिया बता रहे हैं, कृपया ध्यानपूर्वक समझें एवं अपना फॉर्म भरें।
सबसे पहले आपको Advertisement Number एवं Name of Exam का विकल्प दिखेगा, आपको बता दें की, इस फॉर्म में FIELD IS MANDATORY, CANDIDATE MUST FILL ALL THE COLUMNS IN ENGLISH हैं।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का पहला चरण:
Candidate’s First Name: Mr./Mrs./Miss (ENTER FIRST NAME)
Candidate’s Middle Name: (ENTER MIDDLE NAME)
Candidate’s Last Name: (ENTER LAST NAME)
Father’s Name: (ENTER FATHER’S NAME)
Husband’s Name: (विवाहित महिलायों के लिये) (HUSBAND’S NAME)
Mother’s Name: (ENTER MOTHER’S NAME)
Select ID Type:
Aadhaar No
PAN Card No
Driving Licence No
Aadhaar No: Please Enter 12 Digit Aadhaar Card No (Upload Aadhaar PDF)
Are you a citizen of India?: Yes/No
Are you a Permanent Resident(Origin) of Bihar State?: Yes/No
Do you belong to any Reserved Category?: Yes/No
If yes then select the Category Code: EWS/SC/ST/EBC/BC
Note: ( EWS = Economically Weaker Section, SC = Scheduled Caste, ST = Scheduled Tribe, EBC = Extremely Backward Class, BC = Backward Class)
Note: (आवेदक अपनी जाति एवं आरक्षित कोटि से पूर्णतः आश्वस्त हों लें , किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आरक्षण का दावा मान्य नहीं होगा।)
Marital Status: Married/Unmarried/Others
Gender: Male/Female/Third Gender
Are you a grand son/ grand daughter of freedom fighters as per advertisement?: Yes/No
Are you Person With Benchmark Disability(PwBD)? (Applicable Only For PwBD ≥ 40% Disability): Yes/No
If yes, Nature of Disability:
Visually Disabled
Hearing Disabled
Orthopedically Disabled
Mentally Disabled/Multiple Disabled
Note: अस्थायी दिव्यांगता की स्थिति में आवेदक आश्वस्त हो लेंगे कि उनका प्रमाण पत्र काल बाधित न हो।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का दूसरा चरण:
पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्थान्तर्गत नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक?: (Yes/No)
Enter Designation:
Enter School:
Select District:
अपनी प्रशैक्षणिक योग्यता के अनुसार इनमें से कोई एक चुनें:
(बी॰एड/ बी॰एड- एम॰एड / बी॰एल॰एड॰/ बी०ए०एड०/ बी०एससी०एड०/ बी०पी०एड०/ डी० एल० एड०/ संगीत विषय में वर्ग 9 – 10 एवं वर्ग 11-12 दोनों के चयन के लिए (सम्बंधित वर्ग के सम्बंधित सभी विषयों के लिए) / कंप्यूटर (SC-ST कल्याण विभाग वर्ग 6 से 10 एवं शिक्षा विभाग वर्ग 11 से 12)
केवल कंप्यूटर विज्ञान विषय के अभ्यर्थी जो प्रशैक्षणिक योग्यता (यथा बी0 एड0 आदि) धारक नहीं है। (कक्षा 11 से 12 के लिए)
केवल संगीत विषय के अभ्यर्थी जो प्रशैक्षणिक योग्यता (यथा बी0 एड0 आदि) धारक नहीं है। (कक्षा 11 से 12 के लिए)
केवल संगीत/ ललित कला / नृत्य (कक्षा 9 से 10 के लिए)
केवल विशेष विद्यालय अध्यापक (कक्षा 9 से 10 के लिए)
आप के द्वारा उत्तीर्ण पात्रता / दक्षता परीक्षा (वर्ष 2012 से पूर्व नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक):
पात्रता परीक्षा दक्षता एवं पात्रता परीक्षा
केवल दक्षता परीक्षा
आप इनमें से किस विद्यालय अध्यापक की अनिवार्य अर्हता रखते हैं?:
शिक्षा विभाग के विद्यालय अध्यापक पद के लिए
कल्याण विभाग के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग विद्यालय अध्यापक के लिए
Language (Qualifying Part I) (Mandatory): उर्दू, बांग्ला, हिंदी
Date Of Birth: DATE/MONTH/YEAR
Address Of Correspondence:
Address Line 1:
Address Line 2:
Address Line 3:
State:
District:
PIN:
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का तीसरा चरण:
Address Of Permanent Residence:
Address Line 1:
Address Line 2:
Address Line 3:
State:
District:
PIN:
You Have Required Essential Qualification/Criteria For This Post As Mentioned In The Advertisement? (For Details Please Read The Advertisement Carefully.):
Please Select: (Yes/No)
Mobile/Mail Verification
E-Mail: Enter Email Address
Confirm E-Mail:
Mobile No: +91 (ENTER MOBILE NUMBER)
Enter Mobile OTP Code:
Captcha: ENTER CAPTCHA CODE
Now, Click on the Submit Registration Form option.
Note: (कृपया निबंधन सबमिट करने के पूर्व सभी प्रविष्टियों की जांच कर लें, सबमिट बटन क्लिक करने के उपरान्त किसी प्रकार का परिवर्तन / Edit संभव नहीं है।)
- अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा और अंत में Submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको अपना Login ID और Password मिलेगा जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा।
2nd Step Payment Now
आपको बता दें की, रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद अब आपको प्राप्त Login ID और Password के मदद से आपको Login कर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
Step (A):
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको प्राप्त Login ID और Password से BPSC Portal पर Login करना होगा।
Step (B):
BPSC Portal पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने BPSC TRE 3.0 Application Form 2024 खुल जाएगा, आप इस लिंक के माध्यम से भी एक्सेस कर सकते हैं, https://onlinebpsc.bihar.gov.in/AdmissionProcess/ApplicantRegistrationForm/Tre3CandidateRegistrationForm?recordid=212 यहां आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
Step (C):
सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
Step (D):
इसके बाद BPSC TRE 3.0 Application Fees का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
Step (E):
अब आपको Submit विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपने आवेदन की रसीद मिल जाएगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित आदि रखना होगा।
तो आप ऊपर बताये गए सभी प्रक्रियाओं का पालन कर बड़ी ही आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
Bihar Public Service Commission ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शुरू कर दी है। पाठ्यक्रम के अनुसार, बीपीएससी द्वारा कुल 150 अंकों की केवल एक सामान्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। अगर आप बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदक हैं तो आपको सभी दस्तावेज तैयार करने होंगे और इस परीक्षा के लिए जो भी पात्रता निर्धारित की गई है उसकी तैयारी करनी होगी।
BPSC TRE 3.0 Notification Pdf Download
अंग्रेजी विषय और भाषा (हिंदी, उर्दू और बंगाली) में 30 अंकों की परीक्षा होगी और शेष 120 अंकों की विषय (मुख्य पेपर) परीक्षा होगी। अब BPSC द्वारा नई नियुक्ति BPSC TRE 3.0 शुरू की गई है जिसमें शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए दोबारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
BPSC TRE 3.0 2024 Apply Date & Important Dates
Online BPSC TRE 3.0 Application Start Date | February 10, 2024 |
Online BPSC TRE 3.0 Application Last Date | February 23, 2024 |
Payment Last Date | February 23, 2024 |
BPSC TRE 3.0 Admit Card Release Date | Update Soon |
BPSC TRE 3.0 Exam Start Date | March 7, 2024 |
BPSC TRE 3.0 Exam End Date | March 17, 2024 |
BPSC TRE 3.0 Result Date | March 23, 2024 to March 25, 2024 |
सभी उम्मीदवारों को बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने नए सत्र 2024-25 के लिए बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसकी मदद से आप बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 के पूरे शेड्यूल की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
BPSC TRE 3.0 2024 Exam Date
Exam Date | Paper |
---|---|
7th March 2024 | |
9th March 2024 | |
17th March 2024 |
बीपीएससी के अध्यक्ष श्री अतुल प्रसाद ने घोषणा की है कि जो आवेदक अपना सबमिशन पूरा कर लेंगे उन्हें 7 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 तक होने वाली लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग ने 7 फरवरी, 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत बीपीएससी टीआरई 3.0 अधिसूचना 2024 पीडीएफ प्रकाशित की है। उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि वे बीपीएससी टीआरई 3.0 अधिसूचना 2024 पीडीएफ की अच्छी तरह से समीक्षा करें, बिहार शिक्षक टीआरई 3.0 परीक्षा के लिए अपने आवेदन जमा करने से पहले।
BPSC TRE 3.0 Required Documents शिक्षक बहाली के लिए अनिवार्य दस्तावेज
- मैट्रिक प्रमाण पत्र / अंक पत्र (जन्मतिथि साक्ष्य हेतु)।
- विज्ञापन के अनुरुप शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता एंव शिक्षक पात्रता / दक्षता परीक्षा उत्तीर्णता के अनुरुप सक्षम प्राधिकार के द्धारा निर्गत प्रमाण पत्र।
- विज्ञापन के अनुरुप शैक्षणिक योग्यता के अनुरुप अकं प्रमाण पत्र।
- पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (महिला उम्मीदवारो हेतु पिता के नाम एंव पते से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र) (दावा करने की स्थिति में)।
- पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु लिए क्रीमीलेयर रहित घोषणा पत्र।
- अनुसूचित जाति एंव जनजाति के उम्मीदवारो हेतु जाति एंव स्थायी निवासी प्रमाण पत्र (महिला उम्मीदवारो हेतु पिता के नाम एंव पते से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र)।
- आर्थिक रुप से कमजोर वर्गे के उम्मीदवारों हेतु तत्संबंधी प्रमाण पत्र।
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
- भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र।
- नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेजे।
- स्वतंत्रात सेनानी के पोता / पोती / नाती / नातिनी संबंधी प्रमाण पत्र।
- फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड)।
- हाल का खींचा हुआ 2 फोटो।
- लिखित परीक्षा हेतु भरे एंव डाउनलोड किये गये आवेदन की प्रति।
- लिखित परीक्षा के लिए निर्गत Admit Card की प्रति आदि।
बिहार शिक्षक भर्ती इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों को पूरा करना होगा जो ऊपर बताया गया हैं।
BPSC Teacher Recruitment 3.0 Official Link
For | Official Links |
---|---|
Apply Online | Click Here |
Direct Link To Download Short Notice | Click Here |
Advertisement | Click Here |
Important Notice | Click Here |
Common Instruction for Applying Online | Click Here |
BPSC Official Website | Click Here |
उम्मीदवारों को यह जानना जरूरी है कि बिहार के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यदि आप उन हजारों उम्मीदवारों में से हैं जो इस अधिसूचना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आवेदन करने का लिंक भी ऊपर सक्रिय हो जाएगा।
BPSC TRE 3.0 Application Fee
Category | Application Fee |
UR/ OBC/ EWS | 750₹/- |
SC /ST /PWD | 200₹/- |
All Category Female | 200₹/- |
All Other Applications | 750₹/- |
To apply for bpsc teacher recruitment in government schools of Bihar, one has to pay the required amount using a debit card, credit card, net banking, or UPI. General or Other Backward Class ₹750 Female, Scheduled Caste, Scheduled Tribe or Physically Handicapped ₹200 Other State Male/Female of any category: ₹750 Candidates have to pay the required amount by the last date of application form.
BPSC Tre 3.0 2024 Eligibility Criteria
बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक के विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के संदर्भ में पात्रता मानदंड नीचे उपलब्ध है।
BPSC Teacher Eligibility Criteria 2024
Class | Qualification |
Class 1st to Class 5th | ▸सभी आवेदकों और उम्मीदवारों को CTET पेपर-1 और BTET पेपर-1 उत्तीर्ण होना चाहिए। ▸न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक/प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए)। ▸नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन एक्सचेंज 2002 के अनुसार न्यूनतम 45% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे जो भी नाम दिया गया हो) या ▸न्यूनतम 50% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एल.ईडी) बी ▸न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक और 2 वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.El.ED) आदि। |
Class 6th to Class 8th | ▸सभी आवेदकों और उम्मीदवारों को CTET पेपर-II और BTET पेपर-II उत्तीर्ण होना चाहिए। ▸कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक स्नातकोत्तर तथा B.Ed अथवा ▸न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं (बी एल एड) अथवा ▸न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष एवं 4 वर्षीय बी.ए बी.एस.सी और या B.Ed या बी.ए बी.एस अथवा ▸न्यूनतम 55% अंकों के साथ उसके समक्ष ग्रेड के स्नाकोत्तर और 3 वर्ष से एकाकृत B.ed M.ed |
Class 9th to Class 10th (General Subjects) | ▸सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी 1 उत्तीर्ण होना चाहिए। ▸निर्दिष्ट विषय/विषयों के समूह में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर (या इसके समकक्ष) और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी.एड.)। या ▸किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन (या इसके समकक्ष) में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन और 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा, राष्ट्रीय) शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के मानदंडों और मानकों के अनुसार शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता और नए पाठ्यक्रम या प्रशिक्षण शुरू करने की अनुमति) विनियम 2002 और राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियम-2007 10.12.2007 को अधिसूचित किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.)। या ▸B.A.Ed./B.Sc.Ed की चार वर्षीय डिग्री। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से एक निर्दिष्ट विषय/विषयों के समूह में। |
Class 9th to Class 10th (Physical Education) | ▸सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी 1 उत्तीर्ण होना चाहिए। ▸एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50% अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि ▸45% अंकों सहित स्नातक उपाधि तथा राष्ट्रीय अथवा राज्य अथवा अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिता अथवा एथलेटिक्स में सहभागिता ▸45% अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक ▸एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ न्यूनतम 40% अंकों सहित स्नातक |
Class 9th to Class 10th (Music Teacher) | ▸सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी 1 उत्तीर्ण होना चाहिए। ▸न्यूनतम 50% अंकों के साथ संगीत शिक्षा में स्नातक डिग्री या उसके समक्ष चाहता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा |
Class 9th to Class 10th (Lalitkala Teachers) | ▸सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी 1 उत्तीर्ण होना चाहिए। ▸न्यूनतम 50% अंकों के साथ ललित कला में स्नातक डिग्री या उसके समक्ष चाहता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा |
Class 9th to Class 10th (Dance Teacher) | ▸सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी 1 उत्तीर्ण होना चाहिए। ▸न्यूनतम 50% अंकों के साथ नृत्य शिक्षा में स्नातक डिग्री या उसके समक्ष चाहता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा |
Class 9th to Class 10th (Special School Teacher) | ▸सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी 1 उत्तीर्ण होना चाहिए। ▸न्यूनतम 50%अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि एवं ▸भारतीय पुनर्वास परिषद सेमिनार प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बेड के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद वैध एस सौर नंबर आधारित हो या ▸B.Ed के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद से बना थाप्राप्त सेसर्टिफिकेट डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में B.Ed के समक्ष एवं भारतीय पुनर्वास परिषद के आवेदन को सौर नंबर आधारित हो एवं ▸अंतर दिव्यंका क्षेत्र में 06 महीना का अध्यापन प्रशिक्षण |
Class 11th to Class 12th | ▸सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी 2 उत्तीर्ण होना चाहिए ▸न्यूनतम 50% अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्राप्त उपाधि ▸किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या एक्ट से मान्यता प्राप्त संस्थान से भी या बीटेक अथवा समकक्ष उपाधि या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमा ▸किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या एक्ट से मेहता प्राप्त संस्थान से किसी स्ट्रीम में भी या बीटेक की उपाधि तथा कंप्यूटर में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा ▸किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नाकोत्तर एमसीए या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि |
बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 के एग्जाम पैर्टन पर बोले अध्यक्ष अतुल प्रसाद
“चूंकि एससी-एसटी अधियाचना बाद में आई, इसलिए इसे शिक्षा विभाग की रिक्ति के साथ जोड़ा गया। चूंकि पूरक परिणाम नहीं आ रहा है, इसलिए एससी-एसटी विभाग का परिणाम भी नहीं आएगा। ईबीसी बीसी कल्याण पूरक का परिणाम आ गया है, इसलिए अब TRE 2.0 की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अगस्त में TRE 4.0 होगा। इससे पहले मार्च में TRE 3.0 होगा। चूंकि पूरक परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है, इसलिए आप इसे पूरक परीक्षा के रूप में ले सकते हैं।
—अतुल प्रसाद (बीपीएससी अध्यक्ष )
- सम्मेलन में बीपीएससी अध्यक्ष श्री अतुल प्रसाद जी ने कहा है कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च 2024 से 25 मार्च 2024 के बीच जारी किया जाएगा।
- टीआरई 3.0 में “पूरक परिणाम” का कोई प्रावधान नहीं है।
- दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन परीक्षा में 40 अंकों के कुल 40 प्रश्न पूछे जायेंगे।
- तीसरे भाग के “संबंधित विषय” में 80 अंकों के कुल 80 प्रश्न पूछे जायेंगे तथा।
- भाषा विषय की परीक्षा के पहले भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न पूछे जायेंगे।
- TRE 2.0 की तरह TRE 3.0 में भी केवल एक परीक्षा होगी जो केवल 2 घंटे 30 मिनट की होगी।
- यह परीक्षा कुल 3 भागों में होगी, जिसके पहले भाग में भाषा की परीक्षा (यह पेपर क्वालिफाइंग होगा) ली जायेगी।
- पहले की तरह, बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 में कोई नकारात्मक अंकन लागू नहीं किया जाएगा और परिणाम भी कई चरणों में जारी किया जाएगा।
- दूसरे भाग में “सामान्य अध्ययन” की परीक्षा ली जायेगी, जबकि “तीसरे भाग” में “संबंधित विषयों” की परीक्षा ली जायेगी।
- अंत में, भाषा (क्वालीफाइंग पेपर) आदि में उत्तीर्ण होने के बाद ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
हम आपको बताना चाहते हैं कि, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा BPSC TRE 3.0 Exam 2024 के संबंध में भर्ती विज्ञापन अगस्त, 2024 में जारी किया जाएगा।
BPSC Tre 3.0 Salary Details
तृतीये चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा | |
कक्षा | वेतन |
मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक) | 28,000₹/- प्रतिमाह |
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 से लेकर कक्षा 10 तक) | 31,000₹/- प्रतिमाह |
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 से लेकर कक्षा 10 तक) विशेष विद्यालय अध्यापकों हेतु | 31,000₹/- प्रतिमाह |
उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11 से कक्षा 12 तक) | 32,000₹/- प्रतिमाह |
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत | |
कक्षा | वेतन |
प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) | 28,000₹/- प्रतिमाह |
माध्यमिक शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित TGT (कक्षा 9 से कक्षा 10 तक) | 31,000₹/- प्रतिमाह |
उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) PGT (कक्षा 11 से कक्षा 12 तक) | 32,000₹/- प्रतिमाह |
प्रिंसिपल के लिए रिक्त पद | 35,000₹/- प्रतिमाह |
BPSC Tre 3.0 Seats Class Wise
तृतीये चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा | |
कक्षा | रिक्त पद |
मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक) | Announced Soon |
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 से लेकर कक्षा 10 तक) | Announced Soon |
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 से लेकर कक्षा 10 तक) विशेष विद्यालय अध्यापकों हेतु | Announced Soon |
उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11 से कक्षा 12 तक) | Announced Soon |
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत | |
कक्षा | रिक्त पद |
प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) | Announced Soon |
माध्यमिक शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित TGT (कक्षा 9 से कक्षा 10 तक) | Announced Soon |
उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) PGT (कक्षा 11 से कक्षा 12 तक) | Announced Soon |
प्रिंसिपल के लिए रिक्त पद | Announced Soon |
Age Limit for BPSC TRE 3.0 Sarkari Result 2024
- सभी पदों पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा की कटऑफ 01 June 2023 होगी।
- उपरोक्त सभी पदों के लिए अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरुष) के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए 40 वर्ष एवं अनारक्षित एवं अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष एवं महिला) आदि के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए।
ऊपर हमने आपको अनिवार्य और निर्धारित आयु सीमा के बारे में बताया ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकें और नौकरी पा सकें।
BPSC TRE 3.0 Recruitment Exam Pattern
- The Bihar Teacher Exam will consist of 03 papers. Paper 1 for Language paper, Paper 2 for General Studies, and Paper 3 from the subject chosen by the candidates.
- A total of 150 questions of 150 marks will be asked.
- The examination will consist of objective type multiple choice questions.
- There will be no negative marking.
- The time duration of the exam will be 2.30 hours.
BPSC 3.0 Exam Pattern for Primary Teachers (Class 1st to Class 5th)
Part | Topics | Total Questions | Total Marks | Duration |
Part I- Language Paper | English/Urdu/Hindi/Bangla | 30 | 30 | 2.30 hour |
Part II- General Studies | Primary Maths, General Awareness, Reasoning, General Science, Geography, Social Studies, EVS, Indian National Movement | 120 | 120 | |
Total | 150 | 150 |
BPSC 3.0 Exam Pattern for Middle School Teachers (Class 6th to Class 8th)
Part | Topics | Total Questions | Total Marks | Duration |
Part I- Language Paper | English/Urdu/Hindi//Bangla | 30 | 30 | 2.30 hour |
Part II- General Studies | Primary Maths, General Awareness, Reasoning, General Science, Geography, EVS, Social Studies, Indian National Movement | 40 | 40 | |
Part III- Concerned Subject | Maths/Science/Social Science/Hindi/ English/ Urdu/ Sanskrit | 80 | 80 | |
Total | 150 | 150 |
BPSC 3.0 Exam Pattern for Secondary School Teachers (Class 9th to Class 10th)
Part | Topics | Total Questions | Total Marks | Duration |
Part I- English | English/Hindi/Urdu/Bangla | 30 | 30 | 2.30 hour |
Part II- General Studies | Primary Maths, General Awareness, Reasoning, General Science, Social Studies, EVS, Geography, Indian National Movement | 40 | 40 | |
Part III- Concerned Subject | Maths/Science/English/Hindi/Bangla/Urdu/Sanskrit/Arabi/Pharsi/ Fine Arts/Dance/Physical Education/ Maithali/Music/Social Science | 80 | 80 | |
Total | 150 | 150 |
BPSC 3.0 Exam Pattern for Higher Secondary School Teachers (Class 11th to Class 12th)
Part | Topics | Total Questions | Total Marks | Duration |
Part I- English | English/Hindi/Urdu/Bangla | 30 | 30 | 2.30 hour |
Part II- General Studies | Primary Maths, General Awareness, Reasoning, General Science, Geography, EVS, Social Studies, Indian National Movement | 40 | 40 | |
Part III- Concerned Subject | Maths/Science/Hindi/ English/Bangla/Urdu/Sanskrit/Arabic/Pharsi/ Fine Arts/Dance/Physical Education/Maithili/Music/Social Science/Maghi/Bhojpuri/Pali/Prakart/Physics/Chemistry/Botany/ Zoology/History/Philosophy/Home Science/Computer Science/ Business Studies/Accountancy | 80 | 80 | |
Total | 150 | 150 |
Candidates preparing for the BPSC TRE 3.0 Vacancy Exam should check the BPSC TRE 3.0 Teacher Exam Pattern 2024 in detail. This will give them a thorough understanding of the marks distribution, number of sections/subjects to cover, and other related nuances of Bihar TRE 3.0 Teacher Exam Pattern 2024.
Candidates must remember that the BPSC TRE 3.0 Teacher Exam Pattern 2024 for each teaching post is different and hence they should be careful while looking for the subject-wise exam pattern for Primary Teachers, Middle School Teachers, Secondary Teachers, and Senior Secondary Teachers.
BPSC Teacher Reservation Category Code
Reserved Category | Reserved Category in Online Application | Category Code |
---|---|---|
Unreserved | UR | 1 |
Schedule Caste | SC | 2 |
Schedule Tribe | ST | 3 |
Extremely Backward Class | EBC | 4 |
Backward Class | BC | 5 |
Backward Class Ladies | BCL | 6 |
Economically Weaker Section | EWS | 7 |
Bihar Public Service Commission TRE 3.0 Vacancy 2024 Notification
The official Bihar Teacher Notification PDF for the Bihar Teacher Phase 3 Exam has been released on 7th February 2024 on the official website https://www.bpsc.bih.nic.in/. BPSC will aim to fill teaching posts for primary teachers. (Class 1st to 5th), Middle School Teacher (Class 6 to 8), Secondary Teacher (Class 9th-10th), and Senior Secondary Teacher (Class 11-12).
The online registration process for BPSC TRE 3.0 2024 will start on 10th February 2024 on the official website bpsc.bih.nic.in. BPSC TRE 3.0 Exam 2024 is scheduled from 7th March 2024 to 17th March 2024 and TRE 4.0 will be conducted in August 2024 for which registration will be conducted separately.
Interested candidates can check the article below for details regarding BPSC TRE 3.0 Recruitment 2024.
Candidates have to pay a biometric fee/additional fee of Rs.200/- for each post. In addition to the biometric fee, general category candidates will also have to pay an application fee of Rs. ₹750/- for the BPSC TRE 3.0 Exam 2024. Reserved category candidates are exempted from the application fee and the application fee is reduced to Rs. 200/-. Candidates who have mentioned their Aadhaar number as identity proof in the online application form will not have to pay the biometric fee. Check the category-wise application fee from table above.
BPSC TRE 3.0 Notification Out
Detailed BPSC TRE 3.0 Notification 2024 PDF with complete details was released on 7th February 2024 on the official website of BPSC with details including educational qualification, age limit, selection process, etc.
The link to download the Bihar Teacher Notification PDF for the TRE 3.0 Exam is updated below. Candidates are advised to read the detailed advertisement before applying for the post. As per the official notification, the online registration process for the BPSC TRE 3.0 Exam 2024 will be conducted from 10th to 23rd February 2024, and the BPSC TRE 3.0 exam will be conducted from 7th to 17th March 2024. Candidates can check the overview details of BPSC Teacher Vacancy 2024 from the table given below.
Candidates should be aware of the important dates i.e. registration starting date and registration last date to apply online for BPSC Teacher Vacancy 2024. The online registration process for BPSC Teacher Recruitment will start on 10th February 2024 and will continue till 23rd February 2024. BPSC TRE 3.0 Exam Date 2024 will be conducted from 7th March to 17th March 2024. Candidates can check the important dates from the table given below.
Bihar TRE 3.0 Eligibility Criteria
- Candidates must be a citizen of India
- Candidates must have passed the Teacher Eligibility Test conducted from time to time by the State Government or the Central Government as follows.
- CTET Paper I or BTET Paper I for School Teachers (Class 1 to 5)
- CTET Paper II or BTET Paper II for Middle School (Class 6 to 8) Teacher
- STET Paper I for Secondary School Teachers (Class 9 to 10) and (Class 6 to 10) and Special School Teachers (Class 9 to 10)
- STET Paper II for Higher Secondary School Teacher (Class 11 to 12) and Computer Subject of Class 6 to 10
To be eligible to apply online for BPSC Teacher Vacancy 2024, candidates are required to meet the eligibility criteria for BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024. If candidates do not fulfill the eligibility criteria their application forms will be rejected at any stage of the recruitment process.
Bihar Primary Teachers (Class 1st to 5th)
- Candidates must have completed their Senior Secondary Examination/12th (or its equivalent) with at least 50% marks and passed 2 years of Diploma in Elementary Education. (Or)
- Candidates must have passed 12th (or its equivalent) with at least 45% marks and must be appearing or appearing in the final year of a 2-year Diploma in Elementary Education. (Or )
- Candidates must have completed their Senior Secondary Examination/12th (or its equivalent) with at least 50% marks and 04 year of Bachelor of Elementary Education (B.E.I.Ed).
- Graduation with 50% marks and 2 years Diploma in Elementary Education/Bachelor of Education (B.Ed)/B.Ed Special Education.
Bihar Middle School Teachers (Class 6th to 8th)
- Candidates must have passed 12th (or its equivalent) with at least 50% marks and a 2-year Diploma in Elementary Education/4-year Bachelor of Elementary Education (B.Ed.)/2- Must have passed 1-year Diploma (Special Education). , (Or)
- Graduation with 50% marks and 2 years Diploma in Elementary Education/Bachelor of Education (B.Ed)/B.Ed Special Education. (Or)
- Candidates must have passed 12th (or its equivalent) with at least 45% marks and must be appearing or appearing in the final year of a 2-year Diploma in Elementary Education. (Or )
- Candidates must have completed a Master’s degree in a relevant subjects with 55% marks with 3 years bed-med course. (And)
- B.Ed Qualification
- Candidates must have passed the CTET/Bihar TET exam.
Bihar Secondary Teacher (Class 9th to 10th)
Posts | Education Qualification |
Maths Teacher | Candidates should have Graduation/Post Graduation Degree with 50% marks and B.Ed Degree/B.Ed Special Education from a recognized University/Institute. (Or) 4 year B.Ed/B.Sc.Ed degree from a recognized University/Institute. |
Social Science Teacher | |
Science Teacher | |
Language Teacher | |
Music Teacher | Graduation with 50%marks in Music from a recognized university |
Fine Arts Teacher | Graduation with 50%marks in Fine Arts from a recognized university |
Dance Teacher | Graduation with 50% marks in Dance from a recognized university |
Special Education Teacher | Graduation/Post Graduation degree with 50% marks and B.Ed degree/B.Ed special education from a recognized university/institution is required. (Or) Passed STET Paper 1 4 year B.Ed/B.Sc.Ed degree from a recognized University/Institute 6 Months Teacher Training in Differential Disability |
Physical Education Teacher | Bachelor degree in Physical Education with 50% marks with Physical Education as an optional subject. (Or) Bachelor’s degree in Physical Education with 45% marks with Physical Education as an optional subject and participation in national or state or inter-university sports or games competition or athletics recognized by the Association of Indian Universities. (Or) Graduation with 45% marks and participation in National or State or Inter University Games or Sports Competition or Athletics. (Or) Deputation Service Candidates- Graduation with 45% marks and 3 tr teaching experience. (Or) Graduation in Physical Education with 45% marks. (Or) Graduation with 40% marks with Physical Education as an optional subject. (Or) Graduate who has participated in school, inter-college sports or has passed NCC. (And) B.P.Ed course Passed STET Paper 1 |
Candidates must have a Bachelor’s Degree (B.Sc/B.A/B.Com) course with at least 45% and passed Sr. Secondary/B. Ed. With a minimum of 50% marks candidates have qualified for CTET/Bihar TET exam. Candidates can check post-wise education qualifications from the table given above.
Bihar Higher Secondary Teacher (Class 11th to 12th)
Posts | Education Qualification |
Physics | Candidates must have completed a Master’s degree in the relevant subject with 50% marks from a recognized university or institute. Master’s degree in relevant subject with 55% marks, 3-year B.Ed-Med course B.Ed/B.A.Ed/B.Sc.Ed degree from a recognized University/Institute (or) Passed STET Paper 2 |
Math | |
Chemistry | |
Biology | |
Commerce | |
Economics | |
Music | Post Graduate in Music with minimum 50% marks from a recognized university |
Agriculture | Graduation with minimum 50% marks and Post Graduation in any one discipline i.e. Agricultural Science / Plant Breeding & Genetics / Entomology / Plant Pathology / Seed Science & Technology / Soil Science / Horticulture |
Computer Science | Computer Science with at least 50% marks in aggregate in any one of the following: B.E. from a recognized university. OR B.Tech (Any Stream) and Post Graduate Diploma in Computer. (Or) B.E. from a recognized university. OR B.Tech (Computer Science/IT) or equivalent degree or diploma from a Government recognized Institute/University. Of India. (Or) ‘B’ level from DOEACC and Post Graduate Degree (OR) in any discipline M.Sc (CS) or MCA or equivalent (OR) from a recognized university. B.Sc (CS)/BCA or equivalent and Post Graduate Degree in the subjects from a recognized University (OR) ‘C’ Level and Graduation from DOEACC Ministry of Information & Communication Technology. |
Candidates should have a Graduation/Post Graduation Degree and a B.Ed Degree from a recognized University/Institute. Post-wise educational qualification is given in the table above.
BPSC Tre 3.0 Age Limit
Post Name | Minimum Age | Maximum Age |
Primary Teacher | 18 years | 37 years |
Secondary Teacher | 21 years | 37 years |
Senior Secondary Teacher | 21 years | 37 years |
Candidate’s minimum age should be 18/22 years to apply online for Bihar BPSC Teacher Vacancy 2024.
The minimum age for primary teacher posts should be 18 years, and for secondary and senior secondary the minimum age should be 21 years. Candidates can check the age limit from the table given above.
BPSC TRE 3.0 Subject Wise Vacancy
Candidates preparing for the BPSC TRE 3.0 Exam should check the BPSC TRE 3.0 Teacher Exam Pattern 2024 in detail. This will give them a thorough understanding of the marks distribution, number of sections/subjects to cover, and other related nuances of Bihar TRE 3.0 Teacher Exam Pattern 2024.
Candidates must remember that the BPSC TRE 3.0 Teacher Exam Pattern 2024 for each teaching post is different and hence they should be careful while looking for the subject-wise exam pattern for Primary Teachers, Middle School Teachers, Secondary Teachers, and Senior Secondary Teachers. Needed
BPSC TRE 3.0 Syllabus
यहां हमने आपको BPSC TRE 3.0 Syllabus 2024 के बारे में विस्तार से बताया है, जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा।
BPSC TRE 3.0 Syllabus for Primary Teacher Class 1st to Class 5th (प्राथमिक शिक्षक)
एग्जाम पैर्टन | सेलेबस |
Subject / Sections भाषा (अर्हता) एंव सामान्य अध्ययन प्रश्नों की संख्या भाग 1 – 30 प्रश्न भाग 2 – 120 प्रश्न कुल प्रश्न- 150 प्रश्न अवधि 2 घंटे 30 मिनट कुल अंक 150 | यह पत्र दो भागों मे होगे – भाग 1 व भाग 2 भाग 1:– भाषा ( अर्हता ) हेतु अंग्रेजी व हिंदी / ऊर्दू / बांग्ला भाषा का व्यावहारिक ज्ञान और भाग मे कम से कम 30% अर्हतांक होना चाहिए। भाग 2:– सामान्य अध्ययन प्राथमिक गणित मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरुकता, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन, भूगोल और पर्यावरण आदि। |
BPSC TRE 3.0 Syllabus for Middle Teacher Class 6th to Class 8th (मध्य शिक्षक)
एग्जाम पैर्टन | सेलेबस |
Subject / Sections भाषा (अर्हता) एंव सामान्य अध्ययन प्रश्नों की संख्या भाग 1 – 30 प्रश्न भाग 2 – 40 प्रश्न भाग 3 – 80 प्रश्न कुल प्रश्न – 150 प्रश्न अवधि 2 घंटे 30 मिनट कुल अंक 150 | भाग 1 – प्रथम पेपर यह पत्र तीन भागों मे होगे – भाग 1,भाग 2 और भाग 3 मे होगा भाग 1:– भाषा ( अर्हता ) हेतु अंग्रेजी व हिंदी / ऊर्दू / बांग्ला भाषा का व्यावहारिक ज्ञान और भाग मे कम से कम 30% अर्हतांक होना चाहिए। भाग 2:– सामान्य अध्ययन प्राथमिक गणित सामान्य जागरुकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोल और भूगोल आदि। भाग 3:– मध्य विद्यालयो के अध्यापको के लि एक पत्र है व उम्मीदवारों द्धारा इन पत्रो मे से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है, – गणित एंव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, ऊर्दू. संस्कृत और अंग्रेजी आदि। |
BPSC TRE 3.0 Syllabus for Secondary Teacher Class 9th to Class 10th (माध्यमिक शिक्षक)
एग्जाम पैर्टन | सेलेबस |
Subject / Sections भाषा (अर्हता) एंव सामान्य अध्ययन प्रश्नों की संख्या भाग 1 – 30 प्रश्न भाग 2 – 40 प्रश्न भाग 3 – 80 प्रश्न कुल प्रश्न – 150 प्रश्न अवधि 2 घंटे 30 मिनट कुल अंक 150 | भाग 1 – प्रथम पेपर यह पत्र तीन भागों मे होगे – भाग 1,भाग 2 और भाग 3 मे होगा भाग 1:– भाषा ( अर्हता ) हेतु अंग्रेजी व हिंदी/ऊर्दू/बांग्ला भाषा का व्यावहारिक ज्ञान और भाग मे कम से कम 30% अर्हतांक होना चाहिए। भाग 2:– सामान्य अध्ययन: एक सामान्य अध्ययन पत्र है जिसके प्रश्न माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे लेकिन इसका स्तर उम्मीदवारों हेतु निर्धारित अर्हता के आलोक मे होगा व इसमे:– प्राथमिक गणित सामान्य जागरुकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोल और भूगोल आदि। भाग 3:– भाग 3 एक विषय पत्र है उम्मीदवारों द्धारा किसी एक विषय़ का चयन किया जायेगा:– हिंदी बांग्ला ऊर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललितकला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत और सामाजिक विज्ञान आदि। |
BPSC TRE 3.0 Syllabus for Senior Secondary Teacher Class 11th to Class 12th (उच्च माध्यमिक शिक्षक)
एग्जाम पैर्टन | सेलेबस |
Subject / Sections भाषा (अर्हता) एंव सामान्य अध्ययन प्रश्नों की संख्या भाग 1 – 30 प्रश्न भाग 2 – 40 प्रश्न भाग 3 – 80 प्रश्न कुल प्रश्न – 150 प्रश्न अवधि 2 घंटे 30 मिनट कुल अंक 150 | भाग 1:– प्रथम पेपर यह पत्र तीन भागों मे होगे – भाग 1,भाग 2 और भाग 3 मे होगा भाग 1:– भाषा ( अर्हता ) हेतु अंग्रेजी व हिंदी / ऊर्दू / बांग्ला भाषा का व्यावहारिक ज्ञान और भाग मे कम से कम 30% अर्हतांक होना चाहिए। भाग 2:– सामान्य अध्ययन : एक सामान्य अध्ययन पत्र है जिसके प्रश्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे लेकिन इसका स्तर उम्मीदवारों हेतु निर्धारित अर्हता के आलोक मे होगा व इसमे:– प्राथमिक गणित सामान्य जागरुकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोल और भूगोल आदि। भाग 3:– भाग 3 एक विषय पत्र है उम्मीदवारों द्धारा किसी एक विषय़ का चयन किया जायेगा:– हिंदी, ऊर्दू, संस्कृत, बांग्ला अंग्रेजी, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली प्राकृत. गणित, रसायन शास्त्र, भौतिकी, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, इतिहास राजनीतिक शास्त्र, भूगोल. अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान, कम्प्यूटर साईंस, बिजनैस स्टीडज अकाउंटेसी, संगीत. उघमिता आदि। |
BPSC TRE 3.0 Teacher Exam Center List
BPSC TRE 3.0 Teacher Exam 2024 will be conducted in various BPSC TRE 3.0 Teacher Exam Center 2024 across the state of Bihar. For the convenience of the candidates, BPSC TRE 3.0 Teacher Exam Centers 2024 are spread across 35 districts of Bihar.
To easily appear in the BPSC TRE 3.0 Teacher Exam 2024, candidates need to choose the examination center nearest to their permanent address.
BPSC TRE 3.0 Vacancy in Bihar
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री अतुल प्रसाद ने 7 फरवरी 2024 को बिहार शिक्षक तृतीय चरण बहाली 2024 के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रकाशित की है। आपको बता दें कि अतुल प्रसाद ने इस बहाली को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है जिसमें बिहार बीपीएससी टीआरई 3.0 कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है, वैकेंसी 2024 के संबंध में जानकारी दी गई है।
आपको बता दें कि बिहार शिक्षक तीसरे चरण की बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शुरू होगी, सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 23 फरवरी 2024 को कक्षा 1 से 12वीं तक के 1 लाख पदों के लिए आवेदन करेंगे। Bpsc tre 3.0 vacancy in bihar भर्तियों को लेकर आयोग ने लिखित परीक्षा से जुड़ी जानकारी भी दी है। इसके साथ ही लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा इसकी भी विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई है।
जल्द ही विस्तृत अधिसूचना आयोग की bpsc tre 3.0 official website www.bpsc.bih.nic.in पर जारी की जाएगी और उम्मीदवार onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
BPSC Exam Notification 2024
What is the BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Apply Date?
The registration dates for BPSC 3.0 Vacancy 2024 are 10 February 2024 to 23 February 2024.
When BPSC TRE 3.0 Notification PDF has been released?
BPSC TRE 3.0 Exam Official Notification 2024 has been released on 7th February 2024 on the official website.
What is the Selection Process for Bihar BPSC 3.0 Recruitment 2024?
The selection of candidates for BPSC 3.0 Recruitment 2024 will be based on written examination and document verification.
What is BPSC TRE 3.0 Official Website
the bpsc tre 3.0 official website is www.bpsc.bih.nic.in.