BSEB Inter Compartmental Exam 2024 Date Extenedted: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि 7 अप्रैल तक बढ़ाई गई

BSEB Inter Compartmental Exam 2024 Date Extenedted

बिहार बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा 2024 भरने की तिथि बढ़ा दी है, इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है, बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दी गई है, पहले यह 28 मार्च 2024 से 4 अप्रैल 2024 निर्धारित किया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar school examination board ने इंटरमीडिएट छात्र इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 की विस्तारित तिथि के साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया है। बिहार बोर्ड ने अपने ट्वीट में शुल्क जमा करने या आवेदन पत्र में किसी भी तरह की समस्या होने पर छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर कहा कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पिन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है।

बिहार बोर्ड ने इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में बैठने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं यानी इंटर के छात्र इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 के लिए 7 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ट्वीट किया, ‘इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 7 अप्रैल 2024 तक विस्तारित अवधि में किया जाएगा. समिति की वेबसाइट biharboardonline.com पर।

ऐसे भरे इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का फॉर्म

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
  • फिर होमेपज पर लॉगइन करें.
  • अब इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरें.
  • इसके बाद वेरिफिकेशन वाला स्टेप फॉलो करें.
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • पेमेंट वेरिफिकेशन के बाद स्टूडेंट लिस्ट या फिल्ड फॉर्म ऑफ स्टूडेंट जारी होगा.

कब होगा 12 वीं का कंपार्टमेंटल सह विशेष एग्जाम

बिहार बोर्ड द्वारा पहले ही दी गई जानकारी के मुताबिक Bihar Board 12th Compartmental Exam 2024 इस महीने यानि अप्रैल 2024 के अंतिम हफ्ता में आयोजित किए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस नंबर पर करें संपर्क

BSEB Inter Special Exam 2024 Online Apply के समय अगर आप कोई समस्या महसूस करते हैं या फीस के पेमेंट में दिक्कत होती है तो बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. ये है बोर्ड का हेल्पलाइन नंबर – 0612-2230039.

ये भी पढ़ें:  BSEB 2nd Selection Cutoff List 2024 Out: अगर बिहार बोर्ड 11वीं दूसरी चयन सूची में नाम नहीं है तो 30 जुलाई 2024 तक नए विकल्प भरने का मौका

BsebResult.In

BsebResult.In is an Information Website that provides All the Latest Updates Regarding Bihar Board News, Exams News, Sarkari Jobs, Schemes Updates, University Posts & Important News.

Related Post

Biharboardonline Bihar Gov In Answer Keys 2025 Pdf Link

Bihar Board released the official BSEB Objective Answer Key 2025 on 2 March 2025. Students who have participated in the bihar annual board examination can download the Bihar ...

Bihar Board Objective Answer Key 2025 Inter Matric Class

The Bihar School Examination Board on 2nd March 2025 released the Bihar Board Objective Answer Key 2025 for Bihar Board 2025 Class 12 for the intermediate board exam ...

BSEB Answer Key 2025 Objection Biharboardonline Com Link

Bihar School Examination Board has released the BSEB Answer Key 2025 12th on 2nd March 2025. While BSEB 10th Answer Key 2025 was released on 10th March 2025 ...

Bihar Board BSEB Olympiad Result Quiz 2024 Download Link

Bihar School Examination Board will release BSEB Olympiad Result on 3 October 2024 (expected) the District Level Quiz Elimination Round result and Bihar Board Olympiad result on the ...

1 thought on “BSEB Inter Compartmental Exam 2024 Date Extenedted: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि 7 अप्रैल तक बढ़ाई गई”

Leave a comment