बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने Bihar Board 12th Scrutiny Result 2024 आज 5 मई 2024 को जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने स्क्रूटनी के लिए अप्लाई किया था, वे अब BSEB Patna की आधिकारिक वेबसाइट Https://Intermediate.Bsebscrutiny.com/Login पर जाकर अपना BSEB 12th Scrutiny Result 2024 चेक कर सकते हैं।
BSEB Scrutiny Result 2024 12th Download करने का आसान तरीका नीचे देख सकते हैं। Bihar School Examination Board Patna ने 28 मार्च, 2024 को बीएसईबी 12वीं रिजल्ट स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू की थी और छात्रों को आवेदन करने के लिए 7 अप्रैल 2024 तक का समय दिया था।
बता दें कि Bihar Board Inter Result 23 मार्च 2024 को घोषित किया गया था। बिहार बोर्ड के रिजल्ट नोटिस के मुताबिक, इस साल 87.21 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए थे। इसके बाद बिहार बोर्ड द्वारा 28 मार्च 2024 को असंतुष्ट छात्रों के लिए स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की विंडो खोली गई।
इन स्टेप में करें अपना स्क्रूटनी रिजल्ट चेक
- सबसे पहले बिहार बोर्ड बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर, इंटरमीडिएट स्क्रूटनी रिजल्ट का लिंक मिलेगा, इसपर क्लिक करें।
- लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- स्क्रीन पर, ‘BSEB 12th Scrutiny Result 2024’ खुल जाएगा।
- अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
बिहार बोर्ड इंटर स्क्रूटनी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संबंधित रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर छात्रों को अपना एप्लीकेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर लॉगइन करना होगा।
इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकेंगे। रिजल्ट का प्रिंट लेने के बाद छात्र सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।
Bihar Board Inter Scrutiny Result 2024
बिहार बोर्ड से पासिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए सभी छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपरों में अलग-अलग कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए। जो छात्र न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं कर सके उन्हें कंपार्टमेंटल श्रेणी में रखा गया।
बता दें कि बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक दो ग्रुप में आयोजित की गई थी।
उसके बाद, उत्तर कुंजी 3 मार्च, 2024 को जारी की गई और छात्रों को उत्तर कुंजी के संबंध में कोई भी आपत्ति और चुनौती दर्ज करने के लिए 6 मार्च 2024 तक का समय दिया गया। इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 87.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
इस तरह कर सकेंगे सम्पर्क
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छात्रों को उनके प्रश्नों के समाधान के लिए एक हेल्पलाइन जारी की है। बोर्ड की ईमेल आईडी – [email protected] पर ईमेल कर छात्र अपने रिजल्ट के लिए मदद या अन्य कोई मदद ले सकते हैं।
हालांकि, फिलहाल बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के स्क्रूटनी रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। स्क्रूटनी रिजल्ट के लिए 10वीं कक्षा के छात्र समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट देखते रहते हैं।