Bihar BEd Exam 2023 बिहार में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। यह बदलाव सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम नहीं आने के कारण किया गया है।
अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड की प्रवेश परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 जून तक अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, 13 जून से 18 जून तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही 13 जून से 18 जून तक आवेदन में त्रुटियों का सुधार भी ऑनलाइन किया जा सकेगा।
इसके बाद 22 जून से उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दी गई है। 26 जून निर्धारित किया गया है।
पहले यह परीक्षा 27 मई 2023 को होनी थी | Bihar BEd Exam 2023
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल 2023 से शुरू हुई थी। पूर्व में जारी सूचना के अनुसार बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा करने की तिथि 12 मई तक तथा विलंब शुल्क के साथ 13 मई से 18 मई तक दी गयी थी।
प्रवेश परीक्षा 27 मई को होनी थी. आवेदन इंटर पास से लिये गये हैं. चार वर्षीय एकीकृत बी.एड पाठ्यक्रम में उम्मीदवार।
दरभंगा और मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे
चार वर्षीय एकीकृत बीएड-2023 प्रवेश परीक्षा कराने के लिए दो शहरों मुजफ्फरपुर और दरभंगा में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी तुरंत नोडल विश्वविद्यालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7314629842 व 9431041694 व ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
आपको बता दें कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स पूरे प्रदेश में केवल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के अंतर्गत बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज मुजफ्फरपुर के बैद्यनाथ शुक्ल कॉलेज में चलाया जा रहा।
प्रत्येक कॉलेज में 100-100 यानी कुल 400 सीटों पर नामांकन होना है। लानामी विश्वविद्यालय को इस परीक्षा के आयोजन के लिए लगातार चौथी बार नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है।