BPSC Shikshak Bharti 2023: बिहार में 1.70 लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी

बिहार लोक सेवा आयोग का सर्वर डाउन होने और BPSC Shikshak Bharti 2023 Form भरने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि शनिवार को बढ़ा दी गयी. अभ्यर्थी अब 19 जुलाई 2023 तक फॉर्म भर सकते हैं।

विलंब शुल्क के साथ 20 से 22 जुलाई 2023तक आवेदन भरने का मौका दिया गया है। पहले शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि 12 जुलाई 2023 थी, जिसे बढ़ाकर 15 जुलाई 2023 कर दिया था। आयोग ने तीन दिनों में आवेदन करने का मौका दिया है, इस संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी गयी है।

बिहार शिक्षक भर्ती की अंतिम तारीख आगे बढ़ी

प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या एवं अंतिम रूप से भरे गए आवेदनों की संख्या में अंतर के आधार पर यह तिथि बढ़ाई गई है। यानी जितने लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, उस हिसाब से अंतिम आवेदन नहीं हुआ. और BPSC की इस आवेदन प्रक्रिया में त्रुटि के कारण लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आयोग ने यह भी व्यवस्था की है कि जो अभ्यर्थी 19 जुलाई 2023 तक आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे निर्धारित शुल्क के अलावा विलंब शुल्क जमा करके 20 से 22 जुलाई के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद सुधार करने का लिंक भुगतान करने से पहले ही उपलब्ध होगा। सुधार करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।

CTET अंकों में छूट को लेकर आदेश जारी

बता दें कि इससे पहले अभ्यर्थियों को छूट देते हुए बड़ा बदलाव किया गया था. इसमें महिलाओं, एससी-एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सीटीईटी अंकों में छूट की सीमा बढ़ा दी गई. शिक्षा विभाग में CTET के अंकों में छूट को लेकर आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया था कि बिहार में शिक्षक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया में सामान्य वर्ग की महिलाओं, दिव्यांगों और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को सीटीईटी अंकों में वही छूट मिलेगी जो बीटीईटी अभ्यर्थियों को मिली थी. CTET में सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम अंक घटाकर 82 (55%) कर दिया गया है।

पहले न्यूनतम अंक 90 यानि (60%) रखे गए थे. एससी-एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सीटीईटी 75 अंक (50%) अंक लाना अनिवार्य है। जबकि पहले न्यूनतम अंक 82 निर्धारित था। इसके तहत राज्य के एक लाख से हजार से अधिक अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

Read Also:  BPSC Certificates Verification: बिहार के मुख्य सचिव ने BPSC प्रमाणपत्रों के सत्यापन को लेकर सभी जिलों के DM को लिखा पत्र
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment