BSEB 11th Registration 2025: बिहार बोर्ड 11वीं के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 13 जनवरी 2024 तक भर सकेंगे फॉर्म

Bihar School Examination Board ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों के पंजीकरण फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जहां पहले फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 तक निर्धारित थी, वहीं अब पंजीकरण की तिथि 13 जनवरी 2024 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार बोर्ड इंटर बोर्ड परीक्षा सत्र 2023-2025 के लिए रजिस्ट्रेशन seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर कर सकते हैं।

आपको बता दें, जिन छात्रों का बिहार बोर्ड ग्यारवीं इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उन छात्रों को 2025 में होने वाले वार्षिक परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा, साथ ही इस पंजीकरण के बाद, सभी छात्र उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क भी जमा करना आवश्यक है।

बिहार बोर्ड ने 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है

बिहार बोर्ड ने कक्षा 11वीं के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है, अब छात्र बीएसईबी क्लास 12वीं की परीक्षा 2025 के लिए इस बढ़ी हुई तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। वे सभी छात्र जो साल 2025 की बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा देने के लिए इक्छुक हैं, यानि वो सभी छात्र जिन्होंने इस साल बिहार बोर्ड इंटर कक्षा में एडमिशन लिया हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद यदि किसी छात्र की फीस जमा नहीं होती है तो उस छात्र की रजिस्ट्रेशन फीस 13 जनवरी 2024 तक जमा कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है।

बिहार बोर्ड कक्षा 11 पंजीकरण इन चरणों का पालन करके रजिस्टर करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर दिखाई दिए लिंक ‘Click Here For Academic Year 2023-2025’ पर क्लिक करें।
  • यहां यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।
  • अब मांगी गई जानकारी के साथ फॉर्म को भरना शुरू करें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • अब फॉर्म का सबमिट कर दीजिए।

रजिस्ट्रेशन विंडो BSEB Bihar Board की वेबसाइट पर खुली है। जो छात्र फॉर्म भरना चाहते हैं उन्हें अपने स्कूल से संपर्क करना होगा। केवल स्कूल प्रमुख ही आपको पंजीकृत कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा और छात्रों की डिटेल भरकर फॉर्म भरना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार बोर्ड क्लास 11वीं का ऐसे भरें फॉर्म

छात्रों को सलाह दी गई है कि विषय चुनते समय कॉम्बिनेशन का पूरा ध्यान रखें। बिहार इंटर परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2024 है। आपको पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी की आवश्यकता होगी।

ये भी पढ़ें:  OFSS Inter Vashuda Kendra Form: बिहार 11वीं का एडमीशन जारी, वसुधा केंद्र पर फॉर्म-5 और जिला निबंधन केंद्र से छात्र भरेंगे फॉर्म-7

बिहार बोर्ड में पंजीकृत नियमित छात्रों को बोर्ड परीक्षा पंजीकरण के लिए 485 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि निजी छात्रों के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 11 पंजीकरण शुल्क 885 रुपये है। फॉर्म भरने से लेकर दस्तावेज अपलोड करने और फीस का भुगतान करने की प्रक्रिया को बहुत सावधानी से पूरा करें।

फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लें और भरी हुई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से जांच लें। अगर कोई गलती है तो उसे स्कूल के तुरंत बाद सुधार लें।

WhatsappTelegram
TwitterFacebook
Google NewsBSEB App

Leave a comment