Bihar School Examination Board ने कक्षा 9 से 12 तक की सितम्बर मासिक परीक्षा 2023 के लिए जिले को प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिया है। इस BSEB 9th to 12th Monthly Exam 2023 में प्रत्येक जिलों में लगभग दो लाख छात्र एवं छात्राओं के शामिल होने की संभावना है।
शनिवार को जिले भर से शिक्षक वाट्सन स्कूल पहुंचे और अपना प्रश्नपत्र प्राप्त किया। BSEB Patna से भेजे गए प्रश्नपत्रों को कक्षावार अलग-अलग कमरों में रखा गया है। शिक्षक इसे कहां से प्राप्त कर रहे हैं, बोर्ड ने कक्षावार अलग-अलग रंगों के प्रश्नपत्र के पैकेट बनाए हैं।
बिहार बोर्ड कक्षा नौ के लिए हरा पैकेट बनाया गया है, कक्षा 10 के लिए लाल, कक्षा 11 के लिए गुलाबी और कक्षा 12 के लिए नीला पैकेट उपलब्ध कराया गया है।
बिहार शिक्षा विभाग ने तैयारी की पूरी
बिहार बोर्ड माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होने वाली इस परीक्षा की तैयारी विभागीय स्तर पर पूरी कर ली गयी है। यह जानकारी देते हुए डीईओ संजय कुमार ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार सभी स्कूलों को अपने-अपने स्कूलों में परीक्षा सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है। इस परीक्षा में सभी लड़के और लड़कियों को शामिल होना जरूरी है।
हम आपको बता दें की, 25 सितंबर 2023 से मासिक परीक्षा ली जायेगी। कक्षा 9 और 10 की परीक्षाएं 25 सितंबर 2023 से 27 सितंबर 2023 तक आयोजित की जाएंगी। जबकि कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं 29 सितंबर 2023 तक आयोजित की जाएंगी।
BSEB September Month Exam 2023 दो पालियों में होगी, परीक्षा के पहले दिन कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए पहली पाली में मातृभाषा और दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा ली जाएगी। 26 सितंबर 2023 को पहली पाली में विज्ञान और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी और 27 सितंबर 2023 को पहली पाली में गणित और गृह विज्ञान और दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जाएगी।
वहीं 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा 25 सितंबर 2023 से 29 सितंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीईओ संजय कुमार ने सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा 20 सितंबर 2023 से चल रही है।