बिहार बोर्ड 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन प्रतिक्रिया फिर से शुरू, 27 जुलाई 2022 तक मौका

Bihar Board 11th Admission Application Process बिहार राज्य के उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी / गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय /इंटर महाविद्यालय / गैर सरकारी डिग्री महाविद्यालय / अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि OFSS | Bihar Board 11th Admission Application Process सॉफ्टवेयर के माध्यम से इण्टरमीडिएट कक्षा में केन्द्रीय / राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ऑनलाइन नामांकन किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन उच्च माध्यमिक विद्यालयों / महाविद्यालयों में नामांकन के लिए बोर्ड द्वारा पूर्व में निर्धारित दिनांक 22 जून 2022 से 30 जून 2022, जिसको विस्तारित कर दिनांक 1 जुलाई 2022 से 5 जुलाई 2022 एवं पुनः विस्तारित कर दिनांक 6 जुलाई 2022 से 12 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि निर्धारित की गयी थी, जिसे अब दुबारा विस्तारित कर दिनांक:- 23 जुलाई 2022 से 27 जुलाई 2022 तक (अर्थात कुल 05 दिन) विस्तारित किया जाता है। अतः इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन लेने के इच्छुक आवेदक दिनांक 27 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।

इंटर में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ाई गई

चूँकि CBSE एवं ISCE के मैट्रिक परीक्षा 2022 का परीक्षाफल घोषित किया जा चुका है, अतः इस विज्ञप्ति के माध्यम से CBSE एवं ISCE 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ-साथ बिहार बोर्ड एवं अन्य बोर्ड से 10वीं कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी दिनांक 23.07.2022 से 27.07.2022 तक ऑनलाईन आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पूर्व OFSS वेबसाईट से Common Prospectus | Bihar Board 11th Admission Application Process डाउनलोड कर उसे पूरा पढ़ें और उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करे। आवेदन करने में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे। ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात्‌ CBSE एवं ISCE सहित अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को भी बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों की भाँति ही प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

बीएसईबी 11वीं इंटर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें | Bihar Board 11th Admission Application Process

  • किसी भी वेब ब्राउज़र के OFSS वेबसाइट पर जायें और ऑनलाईन “CAF For Intermediate” लिंक को क्लिक करें।
  • चेक बॉक्स को Click कर नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें एवं “Click Here To Fill Your Application Form” बटन को Click करें।
  • अपने सभी जानकारी एवं प्राप्तांक तथा स्कैन Photo को Upload करें।
  • अपने पत्राचार का पता एवं आरक्षण का ब्योरा सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में भरें।
  • सभी विवरणी को भरने के पश्चात स्कूल या कॉलेज में Admission | Bihar Board 11th Admission Application Process हेतु अपनी प्राथमिकता / विकल्प भरें आप न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं।
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात Submit बटन को दबायें।
    • ऐसा करने पर आपके द्वारा भरे गये सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) का PREVIEW दिखाई देगा।
    • अगर आपको लगता है कि आपके द्वारा PREVIEW में दिखाये गये विवरण सही हैं तो Confirm बटन क्लिक करें।
    • Confirm बटन क्लिक करने के पश्चात Mobile नम्बर Confirmation | Bihar Board 11th Admission Application Process पेज पर Re-Direct हो जायेगा।
  • आपके निबन्धित Mobile नम्बर पर OTP यानि One Time Password प्राप्त होगा।
    • वहीं OTP यानि One Time Password भरने के पश्चात Submit बटन Click करें।
  • Mobile No. सुनिश्चित करने के पश्चात आपको Payment पेज पर भुगतान के लिये Re-Direct किया जायेगा।
    • भुगतान करने के विधि को चुन लें जैसे वसुधा केन्द्र, Payment Gateway (Net Banking, Debit Card & Debit Card) इत्यादि।
  • भुगतान यानि Payment की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपको Transaction ID प्राप्त होगा और
    • आपके द्वारा भरे गये Application Form की प्रति को Print करने का विकल्प प्राप्त होगा।
Last date of application for enrollment in Inter extended again

बिहार बोर्ड इंटर प्रवेश स्ट्रीम वार सीटें

  • 18 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।
  • 5328 से अधिक स्कूल व कॉलेजों में नामांकन किया जाएगा।
  • कला संकाय में कुल 829507 सीटें हैं।
  • विज्ञान संकाय में विज्ञान संकाय में 766155 सीटें हैं।
  • वाणिज्य संकाय में 230608 सीटें हैं, जबकि किसी के लिए 1600 सीटें हैं।
ये भी पढ़ें:  BSEB 12th Scholarship 2024: बिहार बोर्ड इंटर पास करने वाली छात्राओं को मिलेगा 25 हजार रुपये, यहां करें आवेदन

बिहार 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन प्रतिक्रिया 23 जुलाई से शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के नामांकन की तिथि घोषित कर दी है. अधिसूचना के अनुसार 23 जुलाई 2022 से छात्र नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। ओएफएसएस प्रक्रिया 27 जुलाई 2022 तक जारी रहेगी। आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। छात्र इसके लिए अपने नजदीकी वसुधा केंद्र पर जाकर या खुद अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के दौरान छात्र अपनी सुविधा के अनुसार कॉलेज का चयन कर सकते हैं। हालांकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छात्र बोर्ड की ओर से जारी सूचना को पढ़कर सावधानी पूर्वक आवेदन करें, साथ ही एक आवेदन के लिए एक ही मोबाइल नंबर का प्रयोग करें ताकि कोई तकनीकी गड़बड़ी न हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OFSS इंटर प्रवेश 2022 आवश्यक दस्तावेज

  • TC / SLC ( Original )
  • 10th Marksheet
  • Invitation Letter ( इन्विटेशन लेटर डाउनलोड )
  • Pasport Size Colour Photo
  • Provisional Certificate
  • Cast Certificate
  • Charactor Certificate
  • Income Certificate
  • Aadhar Card
  • Other Documents (as per school rules)

छात्रों को 350 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा

छात्रों को OFSS की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं 350 रुपये का आवेदन शुल्क नहीं मिलने पर ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

छात्रों को हर चरण में देनी होगी पूरी जानकारी

बता दें कि हर चरण में पूरी जानकारी देनी होगी, उसके बाद ही नामांकन फॉर्म ऑनलाइन जमा किया जाएगा। वहीं वसुधा केंद्र, जिला पंजीकरण सह परामर्श केंद्र या स्वयं फॉर्म भरें, अपने ओटीपी का ध्यान जरूर रखें। बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास छात्रों को रोल नंबर, स्कूल का नाम, रोल कोड, माता-पिता का नाम ही भरना होगा।

आरक्षित सीटें

  • SC : 16%
  • ST : 1%
  • OBC : 18%
  • BC : 12%
  • BC (महिला) : 3%
  • EWS : 10%

एक मोबाइल नंबर से एक ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड ने सभी छात्रों से आग्रह किया है कि पहले बोर्ड द्वारा जारी विवरणिका को गंभीरता से लें. उसके बाद बिहार बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया आवेदन पत्र भरें। एक आवेदन के लिए केवल एक मोबाइल नंबर का प्रयोग करें। एक ही मोबाइल नंबर को बार-बार इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है, इससे कई तकनीकी गड़बड़ियां हो सकती हैं।

पसंदीदा कॉलेज आवेदन के समय चयन कर सकेंगे

आवेदन के दौरान छात्रों को कॉलेज चुनने की सुविधा होगी। वे अपनी इच्छानुसार कॉलेज चुन सकते हैं। मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के समय से ही छात्र इंटर में नामांकन का इंतजार कर रहे थे। दूसरी ओर, कॉलेज प्रबंधन भी बिहार बोर्ड से हरी झंडी मिलने के संकेत पर नजर रख रहा था. बोर्ड द्वारा इंटर में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होते ही छात्रों में उत्साह का माहौल है।


WhatsappTelegram
TwitterFacebook
Google NewsBSEB App

3 thoughts on “बिहार बोर्ड 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन प्रतिक्रिया फिर से शुरू, 27 जुलाई 2022 तक मौका”

Leave a comment