Bihar Education Department: बिहार शिक्षा विभाग ने 50 मदरसों की मान्यता रद्द की, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Education Department में केके पाठक के बाद अब Bihar Education Department भी एक्शन में नजर आ रही है, शायद यही वजह है कि बिहार में कई मदरसों की मान्यता रद्द कर दी गयी है। हाल ही में बिहार को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि सरकार को राज्य के मदरसों और मस्जिदों की जांच करानी चाहिए, क्योंकि इनमें से कई अवैध रूप से चल रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्य में कुल 50 मर्दों की मान्यता रद्द कर दी गयी है, इनमें सबसे ज्यादा मदरसे दरभंगा जिले में हैं। यहां के कुल 32 मदरसों की मान्यता रद्द कर दी गई है, इतना ही नहीं इन मदरसों के शिक्षकों का वेतन भी रोक दिया गया है।

इन मदरसों की मान्यता रद्द करने की वजह भी सामने आई है। दरअसल बुनियादी ढांचे की कमी, जमीन की कमी और मदरसों की एक ही स्तर से दूरी मदरसों की मान्यता रद्द होने की वजह बनी। यह आदेश 24 जनवरी, 2023 को पटना उच्च न्यायालय में एक मामले सीडब्ल्यूजेसी 20406/2018 में मोहम्मद अलाउद्दीन बिस्मिल द्वारा दायर याचिका पर पारित किया गया था। इसी आदेश पर यह कार्रवाई की गयी।

Bihar Education Department & इन मदरसों की मान्यता रद्द

  • अज्ञासपुर में मदरसा सैफुल इस्लाम
  • जाले में नरौछ धाम के मदरसा दारूल बनात
  • सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुरा मदरसतुल बनात सखावतिया
  • छोटाई पट्टी में मदरसा दिनियां रामपुर
  • मदरसा मसीहा दारूल बनात बघेला
  • केवटी के शेखपुरा डगरवाड़ा में मदरसा इस्लामिया
  • कुमरौल में मदरसा अनवारूल उलूम
  • जहांगीर टोला में मदरसा इस्लामिया बहरूल उलूम
  • सदर प्रखंड के बड़ी भलनी में मदरसतुल सालेहाल
  • भलनी में मदरसा तालिमुल इस्लाम
  • मदरसतुल बनात फारूकिया
  • लोआम में मदरसतुल सालेहात
  • मदरसा जामेतुल बनात
  • काबरिया,अलीनगर प्रखंड के घमसाइन मोमिन टोल में मदरसा दारूल बनात
  • मिसवाहुल उलूम
  • मोतीपुर मिर्जापुर में मदरसा नसीमियां बनात
  • गौरा बौराम के नारी में मदरसा उस्मानियां निसवा
  • आसी में मदरसा तालिमुल कुरान
  • बाबू सलीम पुर में मदरसा मदरसतुल बनात
  • रजौड़ा में मदरसा इस्लामिया
  • घनश्यामपुर के पड़री में मदरसा कादरिया
  • शाहपुर गनौन में मदरसा समीनुल उलूम
  • बहादुरपुर डलौर शोभन में मदरसा मोहम्मदिया हुसैनाबाद
  • मिल्की चक में मदरसा बनातुल फातिमा
  • धरनीपट्टी में मदरसा मदरसतुल बनात तसलिमिया
  • हरिचंदा में मदरसा बनात इस्लामिया
  • मनीगाछी के मरवा घाट में मदरसा फैजूल रसूल
  • बिलासपुर में मदरसा अब्दुर खनसिवां
  • हायाघाट चन्दन पट्टी में मदरसा इमामिया
  • बहेड़ी के जोरजा निमैठी में मदरसा बदरूल उलूम अब्बासिया

बिहार में मदरसों की मान्यता रद्द

एक वेबसाइट के मुताबिक, पटना हाई कोर्ट से पारित आदेश के बाद तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई। इस कमेटी ने 50 मदरसों की मान्यता रद्द करने को कहा. सबसे अधिक दरभंगा जिले के 32 मदरसों पर हमला हुआ। इसके बाद बिहार माध्यमिक शिक्षा विभाग, पटना के विशेष निदेशक सचिन्द्र कुमार ने पत्र लिखा।यह पत्र बिहार मदरसा बोर्ड के सचिव को भेजा गया है और कहा गया है कि 32 मदरसा शिक्षकों का वेतन और अनुदान फिलहाल रोक दिया जाये, इन मदरसों की मान्यता रद्द करने के पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है। BPSC Newly Teacher Resigned

WhatsappTelegram
TwitterFacebook
Google NewsBSEB App

Leave a comment