बिहार बोर्ड द्वारा इन्टरमीडिएट कम्पाटमेन्टल सह विशेष परीक्षा, 2024 के प्रायोगिक विषयों को परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों जो दिनांक 15 मई 2024 से 16 मई 2024 तक निर्धारित परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। उन सभी छात्रों का प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले BSEB 12 Special Practical Exam Admit Card 2024 बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है, जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो सभी दिनांक 11 मई 2024 तक अपना इन्टरमीडिएट कम्पाटमेन्टल सह विशेष परीक्षा प्रायोगिक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
इस प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को सुझाव दिया जाता है, कि वे अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से सम्पर्क कर अपना प्रायोगिक प्रवेश-पत्र शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त कर प्राप्त करलें तथा प्रायोगिक परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि 15 मई 2024 से 16 मई 2024 तक की अवधि में अपने प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि एवं पाली के अनुसार परीक्षा में उपस्थित होना होगा।
कृपया ध्यान दें, यह प्रवेश-पत्र मात्र प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जारी किया गया है। सैंद्धांतिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश-पत्र अलग से जारी किया जाएगा।
BSEB 12 Special Practical Exam Admit Card 2024
बिहार बोर्ड इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के लिए सूचीकृत छात्र/ छात्रा, जो SentUp परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, परन्तु संबंधित मान्यता प्राप्त संस्थान में परीक्षा आवेदन एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के बावजूद शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणवश उनका ऑनलाइन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया और जिसके कारण छात्र, छात्रा परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गये हों, तो वैसे छूटे हुए सूचीकृत छात्र / छात्रा को, अपवादस्वरूप विशेष मौका देते हुए, इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल-सह-2024 में नियमित कोटि के परीक्षार्थी के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है।
ऐसे छात्रों के लिए प्रायोगिक विषय, विषयों की परीक्षा 15 मई 2024 से 16 मई 2024 तक आयोजित हो रही हैं, जिसमें ऐसे छात्रों का शामिल होना अनिवार्य हैं।
इसके अलावे, वैसे छात्र/छात्रा, जो वार्षिक परीक्षा, 2022/2023 में होकर अनुत्तीर्ण रहें हों 2024 की वार्षिक परीक्षा में पूर्ववर्ती के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता रखते थे, परन्तु संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण अथवा किसी अन्य कारणवश उनका ऑनलाइन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया और जिसके कारण वे परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गये हों, तो वैसे छूटे हुए सूचीकृत एवं Sent Up परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्रा को, अपवादस्वरूप विशेष मौका देते, हुए कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2024 में पूर्ववर्ती छात्र के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है।
ऐसे सभी छात्रों को इस Bihar Board Special Practical Re Exam 2024 में सम्मिलित होना अनिवार्य हैं।
बीएसईबी 12वीं कम्पार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि 2024
इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा प्रैक्टिकल परीक्षा 15 मई 2024 से 16 मई 2024 तक संबंधित कॉलेजों / स्कूलों में आयोजित की जाएगी।
और वहीं, BSEB Inter Compartment Exam 2024 दो पालियों में 29 अप्रैल 2024 से 11 मई 2024 तक आयोजित होगी। सभी प्रश्न पत्रों के लिए आवंटित समय 3 घंटे होंगे। यदि आप बीएसईबी स्पेशल परीक्षा तिथि सूचना 2024 डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां क्लीक करें।
बिहार बोर्ड 12वीं कम्पार्टमेंट प्रैक्टिकल प्रवेश पत्र 2024 कैसे प्राप्त करें
जिन छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था और 2024 में 12वीं सेंट-अप परीक्षा 2023 और मुख्य व्यावहारिक परीक्षा में शामिल हुए थे। वे सभी स्कूल कॉलेज से बीएसईबी 12वीं वार्षिक परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। सभी छात्रों को परीक्षा तिथि शुरू होने से पहले अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करना होगा।